स्कूल कब खुलेंगे पता नहीं! पर स्कूलों में शुरू हुई नए सत्र में दाखिले की प्रक्रिया

 प्रयागराज : सत्र 2020-21 कोरोना की छाया में ही बीत रहा है। पूरे साल कक्षाएं बाधित रहीं। जैसे तैसे ऑनलाइन कक्षाएं चल रही हैं। कुछ जगहों पर भौतिक कक्षाओं का भी प्रयास अब हो रहा है। हालांकि परीक्षाओं को लेकर अभी स्थितियां साफ नहीं हैं। इन्हीं सब के बीच नए सत्र अर्थात 2021-22 के लिए दाखिले की प्रक्रिया भी कुछ स्कूलों ने शुरू कर दी है। अभी ऑनलाइन पंजीयन कराया जा रहा है। उसके बाद की प्रक्रिया क्या रहेगी इसे लेकर जनवरी में दिशा-निर्देश जारी होंगे।



सेंट जोसफ इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य थॉमस कुमार ने बताया कि केजी, एलकेजी जैसी छोटी कक्षाओं में नए सत्र के लिए ऑनलाइन पंजीयन 11 व 12 दिसंबर को कराया गया। 17 दिसंबर को भी अभिभावक ऑनलाइन पंजीयन करा सकते हैं। उसके बाद प्रवेश किस आधार पर होगा इसपर निर्णय जनवरी में शासन के दिशा निर्देशों के अनुसार लिए जाएंगे। इसी तरह सेंट मेरीज कॉलेज में भी छोटी कक्षाओं के लिए पंजीयन 21 व 22 दिसंबर से शुरू होगा। अन्य कक्षाओं के लिए बाद में प्रक्रिया शुरू होगी। इसी क्रम में टैगोर पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य अर्चना तिवारी ने बताया कि नए सत्र के लिए जल्द ही स्कूल प्रबंधन की बैठक होगी। उसके बाद पंजीयन संबंधी तिथि की घोषणा होगी। संभावना है कि सभी पंजीयन ऑनलाइन होंगे। विद्या भारती से संचालित ज्वाला देवी इंटर कॉलेज गंगापुरी के प्रधानाचार्य विक्रम बहादुर सिंह ने बताया कि नए सत्र के लिए केजी, यूकेजी के बच्चों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू है। जो विद्यार्थी दाखिले ले रहे हैं उन्हें पढ़ाने की भी व्यवस्था की जा रही है। हालांकि उनसे शुल्क अभी नहीं लिया जा रहा है।