लखनऊ : दूरदराज पिछड़े क्षेत्रों में रह रहे गरीब विद्यार्थियों को भी ई-लर्निग से जोड़ने के लिए अनूठा प्रयास किया जा रहा है। उच्च शिक्षा विभाग ने सभी राजकीय डिग्री कॉलेजों में ई-लर्निग पार्क स्थापित करने का निर्णय लिया है।
उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि प्रदेश के अनेक राजकीय डिग्री कॉलेज पिछड़े इलाकों में हैं। कई जगह निर्बाध इंटरनेट की सुविधा नहीं है। ई-लर्निग पार्क में कंप्यूटर व इंटरनेट की सुविधा मिलेगी और विद्यार्थी आसानी से ऑनलाइन पढ़ाई कर सकेंगे।
प्रदेश के सभी विद्यार्थियों को एक जैसी सुविधा देने के लिए यह कदम उठाए जा रहे हैं। विद्यार्थियों के लिए उच्च शिक्षा डिजिटल लाइब्रेरी भी मौजूद रहेगी।