नवोदय विद्यालय में दाखिले का क्रेज घटा! आवेदन बढ़ाने को परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों को दिए यह निर्देश

 प्रयागराज : नवोदय विद्यालय में दाखिले के लिए अब तक बहुत कम आवेदन हुए हैं। इसे लेकर विभाग के अधिकारियों ने चिंता जताई है। आवेदकों की संख्या बढ़ाने के लिए सभी परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों को निर्देशित किया गया है। कहा गया है कि वह अपने विद्यालय से कम से कम 20 विद्याíथयों को आवेदन के लिए प्रेरित करें।



उपायुक्त जुबेर अहमद की तरफ से जारी निर्देश में बताया गया है कि कक्षा छह का ऑनलाइन पोर्टल शुरू हो गया है। अब तक दाखिले के लिए पर्याप्त संख्या में आवेदन नहीं हुआ है। सभी शिक्षक पंजीयन को बढ़ाने का प्रयास करें। यह भी कहा गया है कि पिछले वर्ष की तुलना में दस प्रतिशत अधिक पंजीयन कराने का लक्ष्य रखें। मदद के लिए निश्शुल्क हेल्फ डेस्क स्कूलों में खोली जाए। इसके संचालन के लिए पीजीटी या फिर प्रवेश परीक्षा प्रभारी व एफसीएसए को जिम्मेदारी दें। विद्यालय स्टाफ भी इसके प्रचार प्रसार में सहयोग करें। जिन स्कूलों की अपनी वेबसाइट हो उसपर भी नवोदय विद्यालय में प्रवेश संबंधी सूचना अपलोड कराएं। प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीयन का लिंक भी दें। इस बार आफलाइन आवेदन नहीं जमा होंगे। उपायुक्त की तरफ से जारी पत्र में यह भी कहा गया है कि नवोदय विद्यालय समिति मुख्यालय का सर्वर रात में भी कार्य करता रहेगा।