शिक्षिका से छेड़छाड़ व मारपीट करने के मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपित, शिक्षिका हुई अपराध मुक्त

 श्रावस्ती : गिलौला थाना क्षेत्र के भिठौरा रामसहाय गांव में शिक्षिका के साथ छेड़छाड़ व मारपीट के मामले में पीड़िता के खिलाफ दर्ज मुकदमे को समाप्त कर दिया गया। छेड़छाड़ व मारपीट के आरोपितों की गिरफ्तारी भी कर ली गई है। रविवार को शिक्षक संगठन के पदाधिकारियों ने एएसपी से मुलाकात कर संतोष जताया।



भिठौरा रामसहाय के प्राथमिक विद्यालय भगवानपुर की सहायक शिक्षिका प्रियंका सोनी के साथ छेड़छाड़ व मारपीट के मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज कर मौन हो गई थी। घटना के बाद पीड़िता पर भी एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। उत्तर प्रादेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, बेसिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन व जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने बैठक कर इस पर नाराजगी जताई थी। आरोपितों की गिरफ्तारी करने, तथा शिक्षिका पर दर्ज फर्जी मुकदमा समाप्त करने को कहा था। शिक्षक संगठन के पदाधिकारियों ने एएसपी बीसी दूबे से मुलाकात की। एएसपी के आदेश पर मुकदमा खत्म कर दिया गया।

UPTET news