प्रयागराज : बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों की 69,000 शिक्षक भर्ती में त्रुटि सुधार के प्रकरणों पर शासन ने मंथन करने का आदेश दिया था, लेकिन फिर भी जिलों में बीएसए ने कुछ अभ्यर्थियों का चयन निरस्त कर दिया है। इससे चयनित परेशान हैं।
उनका कहना है कि जिला चयन समिति शासन का आदेश नहीं मान रही है, यदि अंकों में सुधार से चयनित जिले की कम से कम मेरिट से ऊपर है तो उनका चयन निरस्त न किया जाए। अब इस मामले में शासन ने आख्या मांगी है। चयनितों का कहना है कि इसके बाद भी कौशांबी, शाहजहांपुर व मथुरा आदि जिलों में कुछ अभ्यर्थियों का चयन निरस्त किया गया है। चयनित इसे शासन के निर्देशों की अवज्ञा करार दे रहे हैं। उनका कहना है कि यदि जिले में अंतिम चयनित से उनका गुणांक अधिक है तो चयनित किया जाए।