प्रदेश में चार चरणों में लगेगी कोरोना वैक्सीन, जानिए पहले किसे मिलेगा इसका फायदा

 स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वैक्सीन लगाने की तैयारियां तेज कर दी हैं। लखनऊ में चौथे चरण में आमजनों तक वैक्सीन के पहुंचने की उम्मीद है। अफसरों ने इसका खाका तैयार करना शुरू कर दिया है। कोरोना से लड़ाई के

लिए स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है। वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए ऐशबाग में स्टोर बनाने का काम आखिरी दौर में है। केंद्र सरकार ने चार आइसलाइन रेफ्रीजरेट (आईएलआर) भेजे हैं। सरकार ने पहले चरण के तहत अस्पताल-क्लीनिक में तैनात डॉक्टर-पैरामेडिकल स्टाफ और कर्मचारियों को वैक्सीन लगाने की घोषणा की है। इसके लिए अस्पतालों में सर्वे का काम लगभग पूरा करा लिया गया है।



दूसरे चरण में पुलिस, होमगार्ड और नगर निगम के कर्मचारियों को वैक्सीन लगाए जाने की योजना है। तीसरे चरण में 50 साल से अधिक उम्र के ऐसे लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी जो किसी न किसी गंभीर बीमारी जैसे कैंसर, दिल, गुर्दा, ब्लड प्रेशर से पीड़ित हैं। चौथे चरण में यह वैक्सीन आम लोगों को लगाने की योजना है।
वैक्सीन लगाने के पहले चरण को सफल बनाया जाएगा। उसके बाद आगे की रणनीति बनाई जाएगी। भारत सरकार से वैक्सीन को लेकर जैसे-जैसे दिशा निर्देश आ रहे हैं। उनका पालन किया जा रहा है।
डॉ. संजय भटनागर, सीएमओ