प्रयागराज : परिषदीय स्कूलों में 69000 शिक्षक भर्ती के छूटे हुए व त्रुटि संशोधन कराने वाले कुल 60 अभ्यर्थियों को सोमवार को नियुक्तिपत्र दिए गए। इसमें 12 ने कार्यभार ग्रहण कर लिया।
खंड शिक्षाधिकारी नगर अजरुन सिंह ने बताया कि त्रुटि सुधार के लिए 80 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इन प्रकरणों पर विचार के लिए जिला चयन समिति ने बैठक की। 60 अभ्यर्थियों को नियुक्तिपत्र देने का निर्णय लिया गया। चयन समिति ने 16 मामलों को शासन को संदर्भित कर दिया है। जैसे निर्देश मिलेंगे उसके अनुसार कार्य किया जाएगा। इसी क्रम में आठ आवेदकों के अभ्यर्थन निरस्त कर दिए गए हैं। खंड शिक्षाधिकारी नगर अजरुन सिंह ने बताया कि नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होने के बाद सभी अभ्यर्थियों के शैक्षिक प्रमाणपत्रों का सत्यापन भी कराया जाएगा। यह सत्यापन संबंधित बोर्ड व विश्वविद्यालयों से होगा। इसके लिए जो शुल्क संस्थान मांगेंगे उसे अभ्यर्थियों को ही देना होगा। यूपी बोर्ड की तरफ से कोई शुल्क नहीं लगता जब कि विश्वविद्यालय व अन्य संस्थान शुल्क लेते हैं। उसे अभ्यर्थी ड्रॉफ्ट के जरिए अदा करेंगे।