प्रयागराज : उच्च शिक्षा निदेशालय में पटल कार्यप्रणाली सुधारने के लिए बीते दिनों व्यापक फेरबदल करके जिम्मेदारी बदली गई। अब पटलों के कार्यो की नियमित समीक्षा का नियम बनाया गया है। अधिकारी प्रदेशभर से आने वाले मामलों पर नजर रखेंगे। यह नियम निदेशालय के कार्यो में पारदर्शिता के लिए बनाया है। निदेशालय के पटलों में
अनियमितता की शिकायतें लगातार होती रही हैं। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमित भारद्वाज का कहना है कि शासन की मंशा के अनुरूप हर कार्य तय समय पर निस्तारित करने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं। नियम विरुद्ध कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। हमें उम्मीद है कि जल्द सारी व्यवस्था पटरी पर आ जाएगी।