'सीएम ऑफिस के सामने करूंगा आत्मदाह' का मैसेज वायरल करने वाला शिक्षामित्र हिरासत में,

 उत्तर प्रदेश पुलिस ने मुख्यमंत्री आवास के सामने आत्मदाह करने का मैसेज वायरल करने वाले को हिरासत में ले लिया है। पुलिस फिलहाल पूछताछ कर रही है और  इसके बाद आगे की कार्रवाई करेगी।



बदायूं जिले के सहसवान ब्लॉक से शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के ब्लॉक अध्यक्ष द्वारा वॉट्सऐप ग्रुप पर 13 दिसंबर को मुख्यमंत्री कार्यालय के सामने आत्मदाह की चेतावनी देने से हड़कंप मच गया था। वॉट्सऐप ग्रुप पर जारी इस मैसेज की जानकारी उझानी पुलिस को मिली। इसके बाद पुलिस ने मैसेज भेजने वाले शख्स के बारे में पता किया और शिक्षामित्र को हिरासत में लिया।

उझानी निवासी राजेश यादव शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन से सहसवान ब्लॉक के अध्यक्ष हैं। समायोजन रद्द होने के बाद शिक्षामित्रों की अनदेखी का सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने 13 दिसंबर को मुख्यमंत्री कार्यालय के समक्ष आत्महत्या करने की चेतावनी देते हुए वॉट्सऐप ग्रुप पर एक मैसेज वायरल कर दिया। इस मैसेज के बारे में पुलिस को जानकारी मिली, तब पुलिस ने शनिवार की सुबह उनको घर से हिरासत में ले लिया। हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने उनको थाने पर बैठा लिया। उझानी कोतवाल ओंकार सिंह ने बताया कि शिक्षा मित्र राजेश यादव से बातचीत की जा रही है एवं जांच जारी है। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।