69000 के अभ्यर्थियों ने इस भर्ती में 22000 और पदों को जोड़ने की मांग की है।
दो हजार अट्ठारह की 68500 सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा के लगभग 22000 पद खाली है जिन्हें 69000 सहायक अध्यापक भर्ती में जोड़े जाने की मांग परीक्षार्थियों द्वारा की जा रही है | 69000 पदों के लिए लगभग 146000 लोगों ने मिनिमम कटऑफ को पास किया था और अब 22000 पदों को 69000 शिक्षक भर्ती के पदों में जोड़े जाने की मांग की है।
0 Comments