सीटेट(CTET) में साल्वर गैंग का भंडाफोड़, दस गिरफ्तार:- दो लाख रुपये में हुआ था सौदा साल्वरों को मिले 50 हजार

 प्रयागराज : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की तरफ से रविवार को कराई गई केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) में सॉल्वर गैंग का भंडाफोड़ हुआ है। स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) ने शिक्षक, इंजीनियर समेत दस आरोपितों की गिरफ्तारी की है। उनके पास से दो कार, बाइक, फर्जी आधार कार्ड, प्रवेश पत्र, चार लाख

रुपये का चेक, चेक बुक व 13.50 हजार रुपये नगद मिले हैं। एक अध्यापक व छात्र की तलाश चल रही है।



एसटीएफ प्रयागराज को प्रयागराज और गोरखपुर में साल्वर बैठने की सूचना मिली थी। एएसपी एसटीएफ नीरज पांडेय ने गोरखपुर इकाई को इसकी जानकारी दी। केपी उच्च शिक्षा संस्थान में अभिषेक सिंह निवासी मऊ की जगह आदित्य शाही और बैरहना कीडगंज की इंद्रावती देवी के स्थान पर पूजा देवी परीक्षा दे रही थी। दोनों से पूछताछ के बाद गैंग के सरगना प्रशांत सिंह, धर्मेद्र सिंह व शिवपूजन पटेल व मुनेश को इलाहाबाद विवि की साइंस फैकल्टी कर्नलगंज से गिरफ्तार किया गया। गोरखपुर से यतेंद्र को पकड़ा गया। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। एएसपी का कहना है कि मूल अभ्यर्थी व साल्वर के फोटो कंप्यूटर से मि¨क्सग करके नकल कराते थे। लिखित परीक्षा पास कराने के लिए प्रति अभ्यर्थी दो लाख रुपये में सौदा हुआ था। साल्वर को 50 हजार रुपये दिए गए थे।

मुरादाबाद में खिलेंद्र सिंह निवासी नजरपुर बैकना जिला बिजनौर के स्थान पर परीक्षा देने आया साल्वर पंकज कुमार निवासी हमीरपुर फरमोर, थाना शेखपुर पटना बिहार तथा मझोला क्षेत्र में राकेश कुमार यादव निवासी गांव सिघराही थाना लदनिया, जिला मधुबनी बिहार को पकड़ा। वह अमरोहा के मोहनपुर सुमराली गांव निवासी इरशाद के स्थान पर परीक्षा देने आया था। मैनपुरी में महेंद्र सिंह (आंबेडकर पार्क, फीरोजाबाद) नामक युवक राहुल वर्मा (इटावा रोड, बेवर) के स्थान पर परीक्षा देते पकड़ा गया।


इनकी हुई गिरफ्तारी

’>>प्रशांत सिंह (सरगना) निवासी चिरैया कोट, मऊ। वर्तमान पता-जनहित कुंज अपार्टमेंट जार्जटाउन-प्रयागराज। राजकीय इंटर कॉलेज अमरोहा में शिक्षक।

’>>धर्मेंद्र सिंह (सरगना) निवासी कुसुवा मनौरी, कौशांबी। वर्तमान पता- कैलाश अपार्टमेंट जार्जटाउन-प्रयागराज। प्राथमिक विद्यालय उसरी रायबरेली में शिक्षक।

’>>शिवपूजन पटेल (सॉल्वर) निवासी सुरुवा फतनपुर प्रतापगढ़। वर्तमान पता- ग्रींस अपार्टमेंट हरिद्वार। आरएसपीएल हरिद्वार में इंजीनियर।

’>>मुनेश कुमार चौहान (अभ्यर्थी) निवासी जबदा, अमरोहा। प्राइवेट स्कूल में अध्यापक।

’>>आदित्य शाही (सॉल्वर) निवासी खामपार, देवरिया।

’>>कुमारी पूजा देवी (सॉल्वर) निवासी सलेमपुर, चांदपुर फतेहपुर। प्राथमिक विद्यालय अमौली ¨बदकी फतेहपुर में अध्यापक।

’>>यतेंद्र कुमार सिंह (सॉल्वर) निवासी भुजौलीकला, विजयीपुर गोपालगंज बिहार। वर्तमान पता- आवास विकास कॉलोनी, झारखंडी गोरखपुर।

यह हैं फरार आरोपित

’>>कमलेश तिवारी निवासी सैयद सरावा, पूरामुफ्ती, कौशांबी। प्राथमिक स्कूल में अध्यापक।

’>>रोहित निवासी हालैंड हॉल हॉस्टल, कर्नलगंज-प्रयागराज। छात्र।