Advertisement

80 लाख कर्मियों का बढ़ेगा सैलरी/पेंशन, महंगाई भत्ता (डीए) में चार फीसदी बढ़ोतरी हुई तय

 जनवरी से महंगाई भत्ता (डीए) में चार फीसदी बढ़ोतरी तय हो गई है। जुलाई-2020 से 24 प्रतिशत डीए निश्चित हो चुका है। चार फीसदी बढ़ोतरी के बाद डीए 28 फीसदी हो जाएगा। इसका लाभ करीब 80 लाख केेंद्रीय कर्मियों के अलावा सभी राज्य के कर्मचारियों तथा पेंशनर्स को मिलेगा।




उपभोक्ता मूल्य सूचकांक जनवरी 2020 में 330, फरवरी  में 328, मार्च में 326, अप्रैल में 329, मई में 330, जून में 332, जुलाई में 336 अंक, अगस्त  में 338, सितंबर  में 340, अक्तूबर में 344, नवंबर में 345 अंक रहा। वहीं शुक्रवार जारी दिसंबर का उपभोक्ता मूल्य सूचकांक 342 अंक है।

वेतन एवं पेंशन निर्धारण के विशेषज्ञ एजी ब्रदरहुड के पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर तिवारी का कहना है कि इस तरह से 12 महीने का औसतसूचकांक 335 अंक हुआ। इसके अनुसार महंगाई भत्ता 28.14 प्रतिशत होगा। डीए पूर्णांक में लिया जाता है। ऐसे में जनवरी से डीए 28 फीसदी देय होगा। उनका कहना है कि जनवरी 2020 से डीए फ्रीज है। ऐसे में इस बढ़ोतरी का लाभ जुलाई 2021 के वेतन से मिलेगा।

UPTET news