बदायूं। 69 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत जनपद में बुधवार से शिक्षक-शिक्षिकाओं की काउसिंलिंग शुरू हुई और उन्हें स्कूलों का आवंटन किया गया। वहीं बृहस्पतिवार को दूसरे दिन सुबह से ही डाइट परिसर में शिक्षक-शिक्षिकाओं का पहुंचना शुरू हो गया। सुबह दस बजे काउसिंलिंग अधिकारियों की निगरानी में शुरू हुई। हालांकि वेबसाइट दिन में कई बार दिक्कत करती रही।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) परिसर में बृहस्पतिवार को दूसरे दिन शिक्षक- शिक्षकों की काउंसलिंग हुई।
सुबह से ही डायट परिसर में सभी का पहुंचना शुरू हो गया था सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए । हालांकि काउसिलिंग के समय वेबसाइट ने काफी दिक्कत की, इससे शिक्षक- शिक्षिकाओं को स्कूल आवंटन में समय लगा। विद्यालय आवंटन के बाद में शिक्षक-शिक्षिकाओं ने संबंधित स्कूलों में कार्यभार ग्रहण कर लिया
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामपाल सिंह राजपूत ने कहा कि पहले चरण में महिलाओं की काउसिंलिंग कराई जा रही है। इसके बाद में पुरुषों की काउसिंलिंग कराई जाएगी। शिक्षक भर्ती का काम देख रहे लिपिक अमित भास्कर ने बताया कि बृहस्पतिवार देर शाम तक लगभग 600 महिलाओं ने काउसिंलिंग करा ली थी। भर्ती में किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो, इसलिए मैदान में बड़ी स्क्रीन लगा दी गई है, जिस पर काउसिंलिंग प्रक्रिया का लाइव चल रहा है। इसे हर व्यक्ति देख सकता है।