69000 सहायक अध्यापक भर्ती के तहत शिक्षकों को किया विद्यालय आवंटित

 प्रयागराज : 69000 सहायक अध्यापक भर्ती के तहत मिल शिक्षकों को स्कूल आवंटित कर दिए गए हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुशवाहा ने बताया कि 27 जनवरी को अभ्यíथयों को विकल्प भरने का अवसर दिया गया। सबसे अधिक 22 कोरांव, 13 धनूपुर, नौ प्रतापपुर, सात सैदाबा, चार-चार मऊआइमा, बहरिया, तीन मांडा और एक-एक करछना, कौंधियारा, कौड़िहार द्वितीय, शंकरगढ़ को शिक्षक मिले हैं।

UPTET news