परिषदीय शिक्षकों के अंतर्जनपदीय तबादले के बाद अब बीइओ के होंगे तबादला

 बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों का एक साल के इंतजार के बाद अंतर जिला तबादला हो गया है। एक-दो फरवरी को कार्य मुक्त होने के साथ ही चार-पांच फरवरी को शिक्षक दूसरे जनपदों में कार्यभार ग्रहण कर लेंगे। इसके बाद लंबे समय से एक ब्लॉक व जिले में तैनात खंड शिक्षा अधिकारियों के भी तबादले होंगे।


महानिदेशक स्कूल शिक्षा की ओर से इस संबंध में निदेशक बेसिक शिक्षा से खंड शिक्षा अधिकारियों के बारे में रिपोर्ट मांगी गई है। बेसिक शिक्षा विभाग व बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से रिपोर्ट तैयार की जा रही है। बीएसए राकेश सिंह ने बताया कि शासन की ओर से एक ही विकास खंड में तीन वर्षों व एक ही जनपद में 10 वर्ष से अधिक समय से तैनात खंड शिक्षा अधिकारियों का संपूर्ण विवरण मांगा गया है, जिसे विभाग द्वारा तैयार कराया जा रहा है।