प्रमाण पत्रों का सत्यापन करा चुके नवनियुक्त शिक्षकों को वेतन जारी करने की मांग, प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

 शाहजहांपुर। प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ की ओर से डीएम को ज्ञापन सौंपकर उन शिक्षकों का वेतन जारी करने की मांग की है जिनका सत्यापन पूरा गया है। जिलाध्यक्ष रत्नाकर दीक्षित के नेतृत्व में दिए ज्ञापन में कहा गया कि 69000 शिक्षक भर्ती के प्रथम चरण में जनपद में शिक्षामित्रों से लगभग 104 शिक्षामित्रों का चयन शिक्षक पद पर हुआ था। लगभग तीन महीने बीत जाने पर संघ के

प्रतिनिधिमंडल ने बीएसए से मिलकर समायोजित शिक्षकों के प्रमाण पत्रों के सत्यापन के आधार पर वेतन देने की मांग की थी। जिस पर बीएसए ने सहमति दी और डायट से नवनियुक्त शिक्षकों का पुनः सत्यापन मांगा गया। जिसमें से लगभग 40 शिक्षकों के सभी सत्यापन डायट द्वारा बीएसए को प्रेषित कर दिए गए । लगभग 20 शिक्षकों के सभी प्रमाण पत्रों के सत्यापन कार्यालय बेसिक शिक्षा अधिकारी में छांटे गए। उसके बाद बीएसए द्वारा सभी शिक्षकों के बीटीसी व टीईटी के सत्यापन भी ऑनलाइन बिल बाबुओं (लिपिकों) द्वारा करवा लिए गए हैं।

बताया कि लगभग 60 शिक्षकों के सभी सत्यापन पूरे होने पर संघ के प्रतिनिधि मंडल ने जनवरी माह का वेतन लगवाने का आग्रह बीएसए से किया। ज्ञापन देने वालों में सुशील तिवारी, जागेश्वर यादव, जैमेंद्र सिंह, बृजेश सिंह, अरविंद वर्मा, रीता, नीता, गरिमा आदि रहे।