Advertisement

बढ़ने की बजाय घट गया अनुदेशकों का मानदेय, था इतना अब घटकर रह गया इतना

 प्रतापगढ़। बेसिक शिक्षा विभाग के उच्च प्राथमिक स्कूलों में तैनात अनुदेशकों का मानदेय बढ़ने की बजाय घट गया है। अभी तक उन्हें 8,470 रुपये मानदेय मिल रहा था, मगर अब उन्हें 7,000 ही मिलेंगे।



बेसिक शिक्षा विभाग के उन उच्च प्राथमिक स्कूलों में अनुदेशकों की तैनाती की गई है, जहां बच्चों की संख्या सौ से अधिक है। अनुदेशक यहां कक्षा छह से आठ तक के बच्चों को कौशल विकास, कंप्यूटर, शारीरिक शिक्षा और व्यावसायिक शिक्षा देते हैं सात साल पहले स्कूलों में तैनाती मिलने पर इन्हें सात हजार रुपये मानदेय मिल रहे थे। बाद में मानदेय कम होने को लेकर अनुदेशकों ने जिले से लखनऊ तक धरना-प्रदर्शन किया। इसके बाद इनका मानदेय बढ़कर 8,470 रुपये कर दिया गया। इसके बाद भी अनुदेशक मानदेय 18,000 रुपये करने के लिए प्रदर्शन कर रहे थे। अब इनका मानदेय बढ़ने की बजाय घट गया है। अनुदेशकों का मानदेय अब सात हजार हो गया है।

UPTET news