प्रयागराज। बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से विद्यालय आवंटन के लिए जारी दिशा निर्देश के अनुसार सोमवार को प्रदेश के अधिकतर जिलों में 69,000 सहायक अध्यापक भर्ती में से 36590 चयनित शिक्षकों को विद्यालय
आवंटन की प्रक्रिया आरंभकी गई थी, लेकिन सर्वर में आई दिक्कत के चलते विद्यालय आवंट कार्य नहीं हो सका, रिपोर्ट के मुताविक प्रारम्भ में कुछ जिलों में कुछ शिक्षकों को स्कूल आवंटित हो भी गए थे.लेकिन जैसे ही सभी जिलों में प्रकिया आगे बढ़ी वेबसाइट पर अत्यधिक लोड के कारण सर्वर ढप हो गया. जिससे प्रक्रिया को स्थगित करना पड़ा था.जानकारी के मुताबिक अब NIC ने सर्वर को सही कर दिया है आज आगे की प्रक्रिया पूर्व निर्धारित समय सम्पन्न होगी.
आपको को यह भी बता दें कि सचिव बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी दिशा निर्देश के के अनुसार पहले दिन दिव्यांग महिला, दिव्यांग पुरुष एवं महिला अभ्यर्थियों को आवंटित करने के लिए विकल्प लिए गए। 27 जनवरी को प्रदेश के कई जिलों में महिला अभ्यर्थियों के साथ पुरुष अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटित किए जाएंगे।
0 Comments