लखनऊ। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के निर्देश पर जवाहर नवोदय विद्यालय लखनऊ के प्राचार्य वीके बाजपेयी ने सूचित किया कि जनपद लखनऊ के बच्चों के गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने हेतु भारत सरकार द्वारा संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय पिपरसण्ड, सरोजनी नगर में स्थित है। जिसके आप अध्यक्ष हैं,
शैक्षिक सत्र 2021-22 में कक्षा 6 मेंप्रवेश हेतु जवाहर नवादेय विद्यालय प्रवेश परीक्षा - 2021 का आयोजन दिनांक 10.04.2021 को किया जा रहा है । बच्चों का ऑनलाइन पंजीकरण 22अक्टूबर से प्रारम्भ है एवं 15दिसम्बर को बन्द हो जाएगा। उन्होंने सूचित किया कि इस संबंध में नवोदय विद्यालय समिति मुख्यालय व क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ द्वारा समाचार पत्रों में अधिसूचना जारी की जा रही है विद्यालय स्तर पर भी अध्यापकों के माध्यम से ब्लाकवार प्रचार-प्रसार किया जायेगा। उक्त प्रवेश परीक्षा व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लखनऊ जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ, जिला समाज कल्याण अधिकारी लखनऊ एवं जिला सूचना अधिकारी को निर्देशित करने की कृपा करे जिससे कि जनपद में अधिकतम छात्रों का पंजीकरण हो सके व योग्य छात्र लाभान्वित हो सके।
0 Comments