माध्यमिक के कक्षा 6 से 8 तक के स्कूलों के 70 फीसदी प्रधानाध्यापक नहीं चाहते स्कूल खुले

 प्रयागराज : कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए कक्षा छह से आठ तक के स्कूलों के 70 फीसद प्रधानाध्यापक विद्यालय खोलने को राजी नहीं हैं। उनका कहना है कि अभी परिस्थितियां सामान्य नहीं हैं।

दोबारा कोरोना की लहर आती दिख रही है। ऐसे में विद्यार्थियों को स्कूल बुलाकर अध्यापन कार्य करना सुरक्षित नहीं है। सभी प्रधानाध्यापकों का कहना है कि सुरक्षा के मद्देनजर जरूरी है कि ऑनलाइन कक्षाएं ही चलती रहें। 



उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को पत्र लिखा था। उसमें अपेक्षा की थी कि कक्षा छह से आठ तक के विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से बात कर विद्यालय खोलने या न खोलने को लेकर उनकी राय जानी जाए। आगे शासन के निर्देशों के अनुसार कदम उठाए जाएंगे। फिलहाल सभी शिक्षकों, प्रधानाध्यापकों को ऑनलाइन कक्षाओं को और बेहतर तरीके से संचालित करने के लिए निर्देशित किया गया है। इसके लिए सभी अभिभावकों से भी सहयोग मांगा जा रहा है।