लखनकऊ। ग्यारहवीं शरीफ के मौके पर स्थानीय अवकाश के बावजूद शहर में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित स्कूलों को खोले जाने पर शिक्षकों ने नाराजगी जताई। शिक्षकों का कहना है कि बेसिक शिक्षा के जिला स्तरीय कार्यालयों से लेकर ब्लॉक तक सभी बंद कर दिए गए।
सिर्फ स्कूल खोले गए। शिक्षकों का कहना है कि पिछले वर्ष तत्कालीन बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अवकाश की घोषणा की थी। लेकिन इस बार स्कूल खोले गए। उधर, कुछ अधिकारियों के स्कूलों का निरीक्षण भी किया। प्राथमिक विद्यालय यहियामंजमें शिक्षिका के न मिलने पर नोटिस जारी कर 3 दिन में जवाब मांगा है।