69000 शिक्षक भर्ती में कोई ना कोई नया मोड़ आता ही रहता है और चयनित अभ्यर्थियों को मानसिक तनाव से गुजरना पड़ता है, हाल ही में एक केस जो कि पंकज सिंह & others vs उत्तर प्रदेश सरकार (23619/2020) के नाम से मा. सुप्रीम कोर्ट में लिस्टेड हुआ है जिसकी सुनवाई 4 दिसंबर को होगी. हालांकि अभी बेंच क्लियर नहीं है. यह केस 67867 सूची को निरस्त करते हुए, MRC को सही से लागू करते हुए दुबारा सूची बनाने के लिए किया गया है.
0 Comments