हाईकोर्ट ने सरकार से मांगी टीईटी (UPTET) 2019 पर जानकारी

 प्रयागराज : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2019 के परिणाम को चुनौती देने वाली याचिका पर राज्य सरकार से जानकारी मांगी है। याचिका में परीक्षा में पूछे गए पांच सवालों के जवाब गलत होने का आरोप है। कोर्ट ने परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रयागराज और प्रदेश सरकार से एक सप्ताह में जानकारी मांगी है।


यह आदेश न्यायमूíत पंकज भाटिया ने सरिता शुक्ला व अन्य की याचिका पर दिया है। याची के अधिवक्ता का तर्क है कि टीईटी परीक्षा का परिणाम छह फरवरी, 2020 को घोषित किया गया। इसके बुकलेट सीरीज सी में पूछे गए प्रश्न संख्या 42, 60, 129, 130 और 144 के विकल्प में दिए गए उत्तर सही नहीं हैं। न्यायालय ने परीक्षा नियामक प्राधिकारी और प्रदेश सरकार को इस मामले में एक सप्ताह में जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। सुनवाई सात दिसंबर को होगी।