Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

गोरखपुर:- प्रधानाध्यापक समेत 38 शिक्षक और शिक्षामित्रों का रोका गया वेतन

 बेसिक शिक्षा विभाग के जिला समन्वयक और खंड शिक्षाधिकारियों ने जिले के पांच ब्लाकों पिपराइच, सरदारनगर, चारगवा, पाली और ब्रह्मपुर का औचक निरीक्षण किया। इसमें उन्होंने शिक्षकों की अनुपस्थिति और कंपोजिट ग्रांट के तहत स्कूलों में हो रहे कार्यो का निरीक्षण किया। इस दौरान अलग-अलग स्कूलों में छह

प्रधानाध्यापक, 21 सहायक अध्यापक, 7 शिक्षामित्र और चार अनुदेश अनुपस्थित पाए। सभी पर कार्रवाई करते हुए उनका एक दिन का वेतन रोक दिया गया। साथ ही तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया।


शिक्षाधिकारियों ने पांचों ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय बेनीगंज, जंगल अयोध्या प्रसाद, पूर्व माध्यमिक विद्यालय बेनीगंज, कंपोजिट विद्यालय महादेवा जंगल, मोती पाकड़, प्राथमिक विद्यालय बरबसहा, प्राथमिक विद्यालय खझवा, मठिया, थरूआपार, कंपोजिट विद्यालय रिठुआखोर और निबहर का निरीक्षण किया। इस दौरान कुछ विद्यालयों पर बिना सूचना के प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक, शिक्षामित्र और अनुदेशक अनुपस्थित मिले तो कुछ विद्यालयों पर कंपोजिट ग्रांट के तहत हो रहे कार्यो में अनियमितता पायी गयी। इस पर 38 शिक्षकों पर कार्रवाई करते हुए वेतन रोक दिया गया है।

इनका रोका गया वेतन
राजेश कुमार त्रिपाठी, विभा चौधरी, शिखा यादव, नीलम सिंह, पूजा तिवारी, प्रियंका पाण्डेय, विनोद कुमार, रिमी सिंह, गीता जया सिंह, नीति पाण्डेय, सीमा कन्नौजिया, सविता सिंह, शेष मणि गौड़, प्रकाश चंद, सुनीता पाण्डेय, रंजीता देवी, सरिता देवी, सिद्धेश्वर कुमार, सीता प्रजापति, सुषमा जायसवाल, ऊषा यादव, नीलम सिंह, सुमन सिंह, रेनू सिंह, दिनेश सिंह, कनीज वारिस, अल्का सिंह, दीपिका सिंह, मनीषा कसौधन, बबिता सिंह, दीप्ति राय, मृदूलता संह, सुनीता यादव, पुष्पा, अंजली सिंह, शालिनी मिश्रा, प्रीती गुप्ता और चंद्रकला।

Post a Comment

0 Comments

Random Posts