देव दीपावली को भव्य बनाएंगे परिषदीय स्कूलों के शिक्षक, मिली यह जिम्मेदारियां

  प्रयागराज : काशी और अयोध्या की तरह प्रयागराज में संगम किनारे भी देव दीपावली को भव्य तरीके से मनाने की तैयारी है। इसमें परिषदीय स्कूलों के शिक्षक भी सहयोग करेंगे। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी संजय कुशवाहा ने बताया कि 30 नवंबर को देव दीपावली मनाई जाएगी। इसे लेकर डीएम भानुचंद्र गोस्वामी की अध्यक्षता में बैठक हो चुकी है


। हर साल संगम के किनारे नागवासुकी मंदिर से लेकर सरस्वती घाट, किलाघाट व झूंसी की तरफ, अरैल घाट पर लोग देव दीपावली पर दीपक व मोमबत्तियां जलाते हैं। संगम तट पर आम जनमानस के साथ ही सरकारी तौर पर भी कुछ प्रयास किए जाते हैं। उसी क्रम में इस बार भी लक्ष्य तय किये गए हैं। प्रत्येक ब्लाक से 250 दिए जलाएं जाएंगे। परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों की तरफ से कुल 5250 दीप जलेंगे। सभी के लिए क्षेत्र भी तय कर दिया गया है। इसकी निगरानी को पर्यवेक्षक प्रेम प्रकाश सिंह व प्रभारी राजस्व निरीक्षक सत्येश मिश्र बनाए गए हैं। शिक्षकों को निर्देश है कि वह 3:30 बजे अनिवार्य रूप से संगम के किनारे अपने सेक्टर में पहुंच जाएं और दीप प्रज्ज्वलित करने की व्यवस्था में लग जाएं।