69000 शिक्षक भर्ती काउंसलिंग विशेष बीएड लीगल टीम की कलम से

 69000 शिक्षक भर्ती काउंसलिंग विशेष बीएड लीगल टीम की कलम से 


बेसिक शिक्षा नियमावली के 22 वें संशोधन के अनुसार आपकी नियुक्ति का विज्ञापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संबंधित जिले पर दो प्रमुख समाचार पत्रों में जारी करता है, और क्योंकि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार 12/5/2020 को जारी रिजल्ट के क्रम में ही भर्ती प्रकिया को आगे बढ़ाने का आदेश है अतः 12/5/2020 को 60/65 पर जारी लिस्ट में कोई भी परिवर्तन नहीं हो सकता है क्योंकि एक नियत न्यूनतम अर्हता अंक पर चाहे सूची को एक बार बनाया जाए या चार बार प्रत्येक दशा में वही सूची बनकर सामने आएगी और शासन पूर्व में ही सभी अर्ह अभ्यर्थियों को जिला आवंटन कर चुका है इसलिए किसी भी अभ्यर्थी का कोई जिला नहीं बदलना है अब शासन पुनः उसी सूची के बचे अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने कि दिशा में आगे बढ़ रहा है इसके लिए शासन को किसी भी प्रकार कि सूची जारी करने व न जारी करने दोनों प्रकार के अधिकार हैं हमारी भर्ती में 12/5/2020 के आदेश के क्रम पर यदि  विधिक रूप से आगे बढ़ा जाए तो अब विज्ञप्ति का प्रकाशन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों द्वारा ही होना है अतः विधिक रूप से अब शासन भर्ती को बिना फंसाए निकालने कि दिशा में सही चल रहा है 👍



सभी शेष बचे अभ्यर्थी अपने अपने समस्त कागज तैयार रखें एफीडेविट के संबंध में बताना चाहेंगे एफीडेविट निर्गत तिथि से एक वर्ष तक मान्य होता है अतः इसके लिए आप अपने अपने जिले पर भी जानकारी कर सकते हैं, 31661 के होल्ड और 37339 के संशोधन मामले पर पुनः कहना चाहता हूं सभी अर्ह अभ्यर्थी नियुक्ति पाएंगे अधिकतम विभाग आपको होल्ड कर सकता है किंतु यदि आप अर्ह है तो आपको नियुक्ति पत्र निर्गत किया जाएगा आपको शासन और विभाग जल्द आदेश जारी करके विद्यालय आवंटन करेगा काउंसलिंग तिथि बिल्कुल नियत है 2 से 4 दिसंबर के मध्य ही काउंसलिंग कि प्रकिया संपन्न होगी और उसके पश्चात सभी लोगों को नियुक्ति पत्र जारी किया जाएगा, काउंसलिंग कि लिस्ट शेड्यूल आदि का प्रकाशन आपके जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी करेंगे जिसके हिसाब से हमें काउंसलिंग में शामिल होना है 

*#अंशुमान_सिंह_अंशू
*#बीएड_लीगल_टीम
*#धन्यवाद