नई दिल्ली: वर्ष 2021 में होने वाली जेईई और नीट जैसी परीक्षाओं के पाठ्यक्रम में फिलहाल कोई कटौती नहीं होगी। इसकी वजह सीबीएसई को छोड़कर ज्यादातर राज्यों के शिक्षा बोर्डो का पाठ्यक्रम में किसी तरह की कटौती नहीं करना है।
हालांकि, इसकी जगह इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से दूसरे तरीके से राहत देने के विकल्पों पर काम किया जा रहा है। इन परीक्षाओं में इस बार छात्रों को सवालों के ज्यादा विकल्प उपलब्ध कराए जाएंगे। इससे वह सरल और पढ़े हुए पाठ्यक्रम से पूछे गए सवालों का चुनाव कर सकेंगे। फिलहाल जेईई मेंस में 75 और नीट में 180 सवाल पूछे जाते हैं। जेईई मेंस में गणित, भौतिकी और रसायन विज्ञान में प्रत्येक से 25-25 प्रश्न पूछे जाते हैं। नीट में भौतिकी और रसायन विज्ञान से 45-45 सवाल पूछे जाते हैं, जबकि जीव विज्ञान से 90 सवाल (45 जंतु विज्ञान से और 45 वनस्पति विज्ञान से) पूछे जाते हैं। सूत्रों के मुताबिक एनटीए ने परीक्षाओं को लेकर अपनी तैयारी तेज कर दी है।