सीटीईटी में देना होगा घोषणा पत्र, माता-पिता की सहमति जरूरी

 राष्ट्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET-2020) 31 जनवरी को आयोजित होगी. परीक्षा को लेकर सीबीएसई की गाइडलाइन जारी कर दी है. परीक्षा के लिए उपस्थित होने के लिए आपको अपने माता-पिता की सहमति मिलनी चाहिए. एग्जाम के समय सभी अभ्यर्थियों के लिए कोविड घोषणापत्र लाना अनिवार्य किया गया है. 




अभ्यर्थियों को घोषणापत्र अपने साथ रखना होगा की उन्हें जुकाम, बुखार, सांस लेने में समस्या आदि नहीं है और परीक्षा केंद्र में प्रवेश के समय पूछे जाने पर घोषणापत्र दिखाना होगा. देशभर आयोजित होगी यह परीक्षा।