*टेट याचिका विशेष अपील डबल बेंच लखनऊ उच्च न्यायालय ग्राउंड रिपोर्ट:-*
आज की बहस में कोर्ट ने कमेटी गठित करने हेतु कह दिया है,
कल कमेटी हेतु ऑर्डर लिखा जाएगा, कोर्ट ने साफ कह दिया है, कि कमेटी के
मेम्बर कोर्ट के विवेकाधिकार से गोपनीय रहेंगे, न ही सरकार और न ही याचियों
को जानकारी दी जाएगी, की कमेटी में कौन कौन मेम्बर्स हैं?
*माथुर साहब ने कहा कि कमेटी का खर्चा सरकार दे, क्योंकि
टेट फीस के नाम पर सरकार ने करोड़ो रूपये इकट्ठे किये, इससे कोर्ट सहमत
दिखी।*
*हमारी ओर से आर्गुमेंट किया गया कि सप्लीमेंट्री काउंटर
जो याचियों द्वारा कोर्ट में सबमिट किया गया है, जिसमे साक्ष्य मूल
पुस्तकों के साथ लगे हुए है, उसे कमेटी को ऑन रिकॉर्ड भेजा जाए।*
इसी के साथ इस केस हेतु कमेटी गठित करने का ऑर्डर कल *दिनांक:-30/03/2018* को लिखा जाएगा तय समय मे कमेटी साक्ष्यों के अवलोकन कर गोपनीय रिपोर्ट अपनी कोर्ट को सबमिट करेगी।
इसी के साथ इस केस हेतु कमेटी गठित करने का ऑर्डर कल *दिनांक:-30/03/2018* को लिखा जाएगा तय समय मे कमेटी साक्ष्यों के अवलोकन कर गोपनीय रिपोर्ट अपनी कोर्ट को सबमिट करेगी।
*"धैर्य बरकरार रखिये, पुस्तकें फरेबी नही होती"*
sponsored links:
0 Comments