Tuesday 30 June 2020

69000 शिक्षक के मोस्टवांटेड आरोपी चंद्रमा की तलाश में कौशांबी में छापेमारी

प्रयागराज : सहायक शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़ा के मोस्टवांटेड चंद्रमा यादव की तलाश में सोमवार को स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) ने कौशांबी में छापेमारी की। पिपरी, करारी और पूरामुफ्ती समेत कई संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दी गई, लेकिन चंद्रमा नहीं मिला। इस दौरान उसके कुछ रिश्तेदारों को पूछताछ के लिए उठाया गया है। इसके साथ ही एसटीएफ फरार अभियुक्तों के बैंक खाते समेत दूसरे दस्तावेजों की भी जांच कर रही है।

जूनियर हाईस्कूलों की प्रधानाध्यापक व शिक्षक भर्ती को 2410 स्कूलों ने नहीं भेजा अधियाचन, पाठ्यक्रम तय होने का इंतजार

प्रदेश के तीन हजार से अधिक एडेड जूनियर हाईस्कूलों के लिए शिक्षक चयन होना है। पहली बार इन स्कूलों में प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक भर्ती के लिए लिखित परीक्षा होगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी इन स्कूलों में रिक्त पदों का ब्योरा नहीं भेज रहे हैं। 20 जून तक 2410 स्कूलों से रिक्त पदों का ब्योरा न मिलने पर शिक्षा निदेशक बेसिक डा. सर्वेद्र विक्रम बहादुर सिंह ने नाराजगी जताते हुए सभी बीएसए को पत्र लिखा है कि वे जल्द पदों की सूचना भेजें ताकि परीक्षा संस्था को भेजकर भर्ती प्रक्रिया शुरू कराई जाए।

TGT-PGT: चयन बोर्ड में साक्षात्कार कराने के हालात नहीं

प्रदेश के एडेड माध्यमिक कालेजों में शिक्षक चयन के लिए साक्षात्कार अभी शुरू नहीं होंग। माध्यमिक शिक्षा सवा चयन बोर्ड उप्र की समीक्षा में तय हुआ कि अर्भी इंटरव्यू शुरू कराना ठीक नहीं है, कोरोना संक्रमण थम नहीं रहा है। यातायात आदि भी सुगम नहाँ है। साक्षात्कार कराने के लिए स्थिति सामान्य हांते ही निर्णय लिया 

अनामिका शुक्ला केस: फरार सरिता की तलाश में फिर कानपुर जाएगी पुलिस, स्कूल खुलने के बाद से नहीं आ रहीं दो टीचर और दो रसोइया, अब इन सभी को जारी किया जाएगा नोटिस

प्रयागराज : सोरांव के गोहरी स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में अनामिका शुक्ला बनकर नौकरी करने वाली सरिता यादव अब तक गिरफ्त में नहीं आ सकी है। कर्नलगंज पुलिस उसे पकड़ने के लिए फिर कानपुर देहात जाएगी। उसकी गिरफ्तारी होने से कई और राज सामने आने की बात कही जा रही है। ऐसे में पुलिस उसे जल्द से जल्द पकड़ना चाहती है।

स्कूल-कॉलेज कब से खुल सकते तय करे शासन व डॉक्टर!

प्रयागराज : नए शैक्षिक सत्र में स्कूल-कालेज पहली अप्रैल से नहीं खुल सके। अब पहली जुलाई भी आ गई है लेकिन, कालेजों में पढ़ाई कराने पर असमंजस बना है। वजह, कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। माध्यमिक शिक्षा विभाग कालेजों को खोलने पर विशेषज्ञों व अहम संस्थाओं से राय ले रहा है, ताकि उसी के अनुरूप निर्णय लिया जा सके। यूपी बोर्ड ने कालेज खोलने की तारीख तय करने की जगह सुझाव दिया है कि इसे शासन व डॉक्टर ही निर्धारित करें, क्योंकि इस संकट से निजात कब तक मिल सकती है वह बेहतर समझते हैं।

यूपी बोर्ड में बदलाव की बयार, अभी और सुधार की दरकार

प्रयागराज : एक वह दौर था जब यूपी बोर्ड की परीक्षा में चहुंओर सिर्फ नकल की चर्चा होती रही। अपनों को परीक्षा उत्तीर्ण कराने के लिए मनमाफिक केंद्र निर्धारण जरूरी था इसलिए सारा जुगाड़ इसी में लगता था। इन दोनों पर कठोर प्रहार करके सूबे में शिक्षा माफियाओं की मानों कमर ही तोड़ दी गई। बीच-बीच में छिटपुट जिलों में पुरानी स्थिति बहाल करने की जुर्रत दिखाने वालों का एसटीएफ व पुलिस ने शिकार किया।

पढ़ाई-लिखाई का भविष्य: सरकार को पूरी तरह सुरक्षित माहौल में स्कूल कॉलेज खुलवाने की दिशा में ही सोचना चाहिए

जुलाई के दस्तक देते ही यह सवाल मुखर होना स्वाभाविक है कि स्कूल-कॉलेज कब खुलेंगे और कक्षाओं में पढ़ाई कब शुरू होगी? यह सवाल उठना इसलिए भी लाजिमी है क्योंकि स्कूल-कॉलेजों के अलावा बाकी सब 

Bareilly: एक ही नाम और दस्तावेजों पर नौकरी करते मिले दो परिषदीय शिक्षक

बरेली : परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच शुरू हुई तो बरेली में भी सोमवार को एक बड़ा मामला पकड़ा गया। यहां भोजीपुरा ब्लॉक के प्राइमरी स्कूल में जो शिक्षक तैनात है। उसी के नाम, दस्तावेजों के सहारे मुजफ्फरनगर जिले में भी एक शिक्षक प्राइमरी स्कूल में नौकरी कर रहा है।

एक जुलाई से परिषदीय विद्यालय खोले जाने के विरोध में शिक्षक संघ

लखनऊ : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, अखिल भारतीय शिक्षक संघ समेत अन्य ने एक जुट होकर सूबे समेत राजधानी में एक जुलाई से परिषदीय विद्यालय खोलकर शिक्षकों को बुलाने के आदेश के विरोध किया है।

अनलॉक-2 में 31 जुलाई तक स्कूल-कॉलेज और कोचिंग सेंटर रहेंगे बंद, जानिए खास बातें

 देश के पहले कोविड-19 वैक्सीन कैंडिडेट को मानव परीक्षण के पहले और दूसरे चरण की मंजूरी मिल गई है। भारत बायोटेक ने आइसीएमआर और राष्ट्रीय विषाणुविज्ञान संस्थान (एनआइवी) के साथ मिलकर इस वैक्सीन कैंडिडेट ‘कोवाक्सिन’ का विकास किया है। दवा नियामक सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (सीडीएससीओ) और स्वास्थ्य मंत्रलय ने इस स्वदेशी वैक्सीन के फेज 1 और फेज 2 मानव क्लीनिकल परीक्षण की मंजूरी दे दी है।

SSC: सीजीएल परीक्षा 2019 में 8,582 पदों पर भर्ती

प्रयागराज : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की संयुक्त स्नातक स्तरीय (सीजीएल) 2019 भर्ती के अनुमानित पद घोषित किए गए हैं। एसएससी को 23 जून तक केंद्र सरकार के विभिन्न महकमों में 8,582 रिक्त पदों का अधियाचन मिला है। एसएससी ने उनका विभागवार ब्योरा वेबसाइट पर जारी कर दिया है। 

एक जुलाई से बेसिक स्कूलों में शिक्षकों को बुलाया जाएगा, साथ ही स्कूलों में वचरुअल क्लास, विश्वविद्यालयों में ऑनलाइन होंगे दाखिले

कोरोना के चलते अभी विद्यार्थियों को स्कूल नहीं बुलाया जाएगा। प्राइमरी व माध्यमिक स्कूलों में वचरुअल क्लासेज ही चलेंगी। एक जुलाई से सरकारी प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों को बुलाया जाएगा। छह जुलाई से माध्यमिक स्कूलों में शिक्षक व कर्मचारी ड्यूटी पर आएंगे। प्रवेश परीक्षा संभव नहीं होगी इसलिए विश्वविद्यालयों व कॉलेजों में मेरिट के आधार पर ऑनलाइन दाखिले होंगे। यह निर्णय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में की गई बैठक में लिया गया।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा 29 जुलाई को ही होगी। इसके लिए तैयारी करने के निर्देश दिए गए

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा 29 जुलाई को ही होगी। इसके लिए तैयारी करने के निर्देश दिए गए

विश्वविद्यालयों और डिग्री कॉलेजों में नहीं होंगी परीक्षाएं, प्रोन्नत होंगे छात्र

लखनऊ : प्रदेश के विश्वविद्यालयों व डिग्री कॉलेजों में स्नातक व परास्नातक की परीक्षाएं नहीं होंगी। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ के कुलपति प्रो. एनके तनेजा की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने परीक्षाएं न कराने की संस्तुति की है। करीब 48 लाख से अधिक विद्याíथयों को अगली कक्षा में प्रोन्नत किया जाएगा।

ब्रेकिंग न्यूज़:केंद्र सरकार ने अनलॉक 2 की गाइडलाइन की जारी, स्कूल कॉलेज 31 जुलाई तक बंद रहेंगे

ब्रेकिंग न्यूज़:केंद्र सरकार ने अनलॉक 2 की गाइडलाइन की जारी, स्कूल कॉलेज 31 जुलाई तक बंद रहेंगे।

मानव सम्पदा पोर्टल पर विभाग के अधिकारियों, शिक्षकों एवं कार्मिकों का सेवा विवरण ऑनलाइन अपलोड कराने एवं डाटा सत्यापित कराये जाने के सम्बन्ध में

मानव सम्पदा पोर्टल पर विभाग के अधिकारियों, शिक्षकों एवं कार्मिकों का सेवा विवरण ऑनलाइन अपलोड कराने एवं डाटा सत्यापित कराये जाने के सम्बन्ध में।

Lucknow: सहायता प्राप्त जूनियर हाई स्कूलों में रिक्त प्र0अ0 एवं स0अ0 के पदों का अधियाचन प्रेषण के सम्बन्ध में

Lucknow: सहायता प्राप्त जूनियर हाई स्कूलों में रिक्त प्र0अ0 एवं स0अ0 के पदों का अधियाचन प्रेषण के सम्बन्ध में

बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत विद्यालयों में नियमित/ नियम विरूद्ध/ फर्जी रूप से की गयी नियुक्तियों की जॉच की समीक्षा के संबंध में

बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत विद्यालयों में नियमित/ नियम विरूद्ध/ फर्जी रूप से की गयी नियुक्तियों की जॉच की समीक्षा के संबंध में

बेसिक शिक्षा में फर्जीवाड़े पर कार्रवाई तेज, नौकरी के बाद 3,342 ने बदला पैन, होगी जांच

यूपी शिक्षा विभाग में लगातार सामने आ रहे फर्जीवाड़े को लेकर अब राज्य सरकार सख्त हो गई है. सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश पर अब बेसिक शिक्षा विभाग फर्जीवाड़े के नेक्सस को तोड़ने के लिए मंडलवार समीक्षा करने जा रहा है. बेसिक शिक्षा विभाग के इस अभियान की शुरुआत आज से हो रही है.

परिषदीय शिक्षकों के अंतर्जनपदीय तबादले की उम्मीद हो रही धूमिल

परिषदीय शिक्षकों के अंतर्जनपदीय तबादले की उम्मीद हो रही धूमिल

कई सालों से अन्तर्जनपदीय तबादले की उम्मीदों को कोरोना लगातार संक्रमित कर रहा है। दिन बीतने के साथ ही आवेदन करने वाले शिक्षकों की आशाएं धूमिल होती जा रही हैं। शासन ने पहले ही कोरोना के कारण तबादला सत्र शून्य करदिया था लेकिन शिक्षकों को उम्मीद थी कि उनकी घर वापसी की राह खुल जाएगी।जुलाई से स्कूल खुलने के साथ ही तबादले की राह को और कठिन माना जा रहा है। 

प्रताप सिंह बघेल होंगे बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव

संतकबीर नगर डायट के प्राचार्य प्रताप सिंह बघेल बेसिक शिक्षा परिषद के नए में बघेल के नाम रे शिक्षा राज्यमंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी ने मंजूरी दे दी है। बेसिक शिक्षा परिषद की रूबी सिंह की सेवानिवृत्ति के बाद का पद रिक्त चल रहा था। शासन की ओर से एक अधिकारी को सचिव बनाने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया था।

बेसिक शिक्षकों के लिए एक जुलाई से खुलेगा स्कूल, एक दर्जन कामों की जिम्मेदारी

लखनऊ। प्रदेश में सभी परिषदीय स्कूल शिक्षकों के लिए खुल जाएंगे। हालांकि अभी स्कूलों में पठन-पाठन नहीं होगा, लेकिन शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों को स्कूल में बैठकर बच्चों की ऑनलाइन क्लास लेने के साथ एक दर्जन से अधिक काम करने होंगे। बेसिक शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को जुलाई महीने का एजेंडा जारी कर दिया है। ब्लॉक स्तर पर सुबह और दोपहर की पाली में पांच-पांच प्रधानाध्यापकों को रोस्टर के अनुसार उपस्थित रहना है।

अभ्यर्थियों से मिले नियुक्ति पत्र के आधार पर ज्वाइनिंग न कराने का निर्देश

प्रयागराज : फर्जी नियुक्ति पत्र जारी होने के झमेले में फंस चुका उच्च शिक्षा निदेशालय असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने में विशेष सतर्कता बरत रहा है। उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग द्वारा विज्ञापन संख्या 47 के तहत चयनित हंिदूी व राजनीति शास्त्र विषय के अभ्यर्थियों की निदेशालय ने काउंसिल पूरी कर ली है। काउंसिलिंग के बाद निदेशालय ने अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) डिग्री कॉलेजों के प्रबंधक व प्राचार्य को पत्र जारी करके निर्देश दिया गया है कि आसन व्यवस्था से संबंधित पत्र हंिदूी में बनाया गया है। अंग्रेजी भाषा में कोई पत्र नहीं बना है। अभ्यर्थी अगर कोई नियुक्ति पत्र देते हैं तो उसके आधार पर ज्वाइनिंग न कराई जाय।

यूपीपीएससी के खिलाफ तेज हुई लामबंदी

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग (यूपीपीएससी) अपनी परीक्षा प्रणाली को बेहतर करने के लिए बदलाव कर रहा है। पेपर बनाने से लेकर मूल्यांकन तक की प्रक्रिया दुरुस्त की जा रही है। लेकिन, प्रतियोगी छात्रों के एक वर्ग को बदलाव रास नहीं आ रहा है। लगातार किए जा रहे बदलाव से नाराज प्रतियोगियों ने यूपीपीएससी के खिलाफ लामबंदी शुरू कर दी है।

69000 शिक्षक भर्ती प्रकरण: चन्द्रमा के स्कूल भी निशाने पर

प्रयागराज : सहायक शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़ा मामले में मोस्टवांटेड स्कूल प्रबंधक चंद्रमा यादव अब तक गिरफ्त में नहीं आ सका है। ऐसे में स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) अब उसके स्कूल पर कार्रवाई करने की तैयारी में है। वह धूमनगंज थाना क्षेत्र के प्रीतमनगर स्थित पंचमलाल आश्रम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का प्रबंधक है। इसी स्कूल में जनवरी 2020 में शिक्षक पात्रता 2019 की लिखित परीक्षा (टीईटी) हुई थी। तब एसटीएफ ने पेपर आउट कराने की कोशिश करने पर चंद्रमा समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया था।

अब बेरोजगारों के लिए रोजगार तलाशेंगे अधिकारी, हर सप्ताह मॉनीटरिंग के साथ ही ऑनलाइन रोजगार मेला लगाने के निर्देश

कोरोना काल में बेरोजगारी के बढ़ते आंकड़े को कम करने की कवायद हर स्तर पर चल रही है। इसी क्रम में सेवायोजन विभाग ने भी कमर कस ली है। राजधानी समेत प्रदेश के सभी सेवायोजन कार्यालयों के सेवायोजन अधिकारियों को जिले की कंपनियों से संपर्क कर युवाओं के लिए नौकरी की तलाश करने के निर्देश दिए गए हैं।

शिक्षिका पर अशोभनीय टिप्पणी, एफआइआर दर्ज

लखनऊ : गुडंबा क्षेत्र निवासी एक शिक्षिका पर छत्तीसगढ़ निवासी मोहित खेवर ने इंस्टाग्राम पर अशोभनीय टिप्पणी कर दी। शिक्षिका ने गुडंबा थाने में केस दर्ज कराई है। 

अनामिका के फर्जी आधार कार्ड की होगी जांच

प्रयागराज : सोरांव के गोहरी स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में अनामिका शुक्ला के नाम पर पढ़ाने वाली फर्जी शिक्षिका के मामले में कर्नलगंज पुलिस उसके फर्जी आधार कार्ड की भी जांच करेगी।

बेसिक शिक्षा विभाग वाराणसी में एक पैन नंबर पर नौकरी करते मिले छह टीचर, अभिलेख तलब

वाराणसी में भी एक ही पैन नंबर पर नौकरी करते छह शिक्षक मिले हैं। इनका पैन नंबर ही नहीं, जन्मतिथि और बैंक खाता नंबर भी अन्य जिलों में समान पाए गए हैं। शिक्षकों को रविवार को बीएसए कार्यालय में बुलाकर पूछताछ की गई। उनसे नौकरी संबंधी अभिलेख तलब किए गए हैं।

69000 शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़ा: मायापति के घर छापा, पत्नी से पूछताछ

69000 सहायक शिक्षक भर्ती में धांधली के मामले में वांछित मायापति दुबे की तलाश में शनिवार को एसटीएफ ने फिर से उसके भदोही स्थित घर पर स्थानीय पुलिस की मदद से छापेमारी की। पुलिस ने पड़ोसियों से भी जानकारी जुटाई। सबको चेतावनी दी गई है कि अगर किसी ने आरोपी को शरण दी तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

यूपी बोर्ड के नए फॉर्मूले से ग्रीवांस सेल में कम हुईं शिकायतें, किसी प्रकार की दिक्कत हो तो इन ई-मेल/फोन नंबर से करें पूछताछ

यूपी बोर्ड के फॉर्मूले ने परीक्षा परिणाम के बाद ग्रीवांस सेल पर लगने वाली भीड़ कम कर दी। पिछले सालों में जहां रिजल्ट निकलने के बाद दर्जनों आपत्तियां आती थी। लेकिन इस साल पहले दिन ग्रीवांस सेल पर एक भी शिकायत नहीं पहुंची। बोर्ड के प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय के कर्मचारी राजकुमार, युवराज और सूर्य प्रकाश मिश्रा सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बैठे रहे लेकिन रिजल्ट में गड़बड़ी से जुड़ी एक भी शिकायत नहीं आई।

शिक्षकों के दस्तावेजों को चेक करने वाली जांच कमेटी को अपमानजनक बताकर विरोध में उतरे शिक्षक

उच्च शिक्षा विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों के शिक्षकों की जांच का मामला प्रमुख संवाददाता-राज्य मुख्यालय प्रदेश के राज्य विश्वविद्यालयों, राजकीय महाविद्यालयों और सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में तैनात शिक्षकों के भौतिक सत्यापन और उनके शैक्षणिक अभिलेखों की जांच के लिए कमेटी गठित करने के आदेश का विरोध शुरू हो गया है। शिक्षक इस आदेश को अपमानजनक मान रहे हैं।

बेसिक शिक्षा विभाग के फर्जी शिक्षकों पर शिकंजा कसने के लिए मंडलवार समीक्षा आज से

फर्जी शिक्षकों को बाहर का रास्ता दिखाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग तेजी से काम कर रहा है। इसी कड़ी में अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार इस हफ्ते मंडलवार इसकी समीक्षा करेंगी। 

माध्यमिक शिक्षा परिषद के हाई स्कूल और इन्टरमीडिएट 2020 से सम्बंधित महत्वपूर्ण आकड़ें

माध्यमिक शिक्षा परिषद के हाई स्कूल और इन्टरमीडिएट 2020 से सम्बंधित महत्वपूर्ण आकड़ें

69000 बेसिक शिक्षक भर्ती में आरक्षण के नियमों का संविधानिक पालन न करने के संबंध में समस्त ओबीसी/ एससी अभ्यर्थियों द्वारा दिए जाने वाले ज्ञापन का प्रारूप

69000 बेसिक शिक्षक भर्ती में आरक्षण के नियमों का संविधानिक पालन न करने के संबंध में समस्त ओबीसी/ एससी अभ्यर्थियों द्वारा दिए जाने वाले ज्ञापन का प्रारूप

पूरा देश है बंद तो यूपी के बेसिक शिक्षा विभाग को स्कूलों को खोलने की इतनी जल्दी क्यों

शिक्षक समाज का दर्पण है महामारी के विपरीत परिस्थितियों में विद्यालय खोलने का आदेश सुरक्षात्मक दृष्टि से उचित नहीं।

अब असली संध्या द्विवेदी पहुंची बीएसए कार्यालय, चंदौली की संध्या के नाम पर तीन शिक्षिकाएं कर रहीं नौकरी

अब असली संध्या द्विवेदी पहुंची बीएसए कार्यालय, चंदौली की संध्या के नाम पर तीन शिक्षिकाएं कर रहीं नौकरी

शिक्षकों की नियुक्तियों में बड़ा फर्जीवाड़ा: शिक्षकों का एक ही पैन और बैंक खातों का कई जिलों में हुआ इस्तेमाल, सैकड़ों मामले मिले प्रपत्रों की जांच में सामने आया मामला

शिक्षकों की नियुक्तियों में बड़ा फर्जीवाड़ा: शिक्षकों का एक ही पैन और बैंक खातों का कई जिलों में हुआ इस्तेमाल, सैकड़ों मामले मिले प्रपत्रों की जांच में सामने आया मामला

नकल माफिया चंद्रमा के स्कूल पर होगी कार्रवाई तैयार हो रही रिपोर्ट, टीईटी पेपर लीक कराने की कोशिश में भी हुआ था गिरफ्तार:69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में भी एसटीएफ ने किया है वांछित

प्रयागराज। 69 हजार शिक्षक भर्ती परीक्षा मामले की जांच में जुटी एसटीएफ फरार चल रहे नकल माफिया चंद्रमा यादव के स्कूल पर भी कार्रवाई कर सकती है। टीईटी में धांधली की कोशिश के दौरान गिरफ्तार किए

बीएड की फर्जी डिग्री में शिक्षक बर्खास्त: फरुर्खाबाद

फरुर्खाबाद:। बीएड कौ फर्जी डिग्री से नौकरी कर रहे शिक्षक को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बर्खास्त कर दिया है। उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के आदेश बीईओ को दिए हैं। शिक्षक ने अभी तक विभाग से जो

69000 शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़े के आरोपी मायापति की तलाश में घर पर छापा

69000 सहायक शिक्षक भर्ती में धांधली के मामले में वांछित मायापति दुबे की तलाश में शनिवार को एसटीएफ ने फिर से उसके भदोही स्थित घर पर स्थानीय पुलिस की मदद से छापेमारी की। पुलिस ने पड़ोसियों से भी जानकारी जुटाई। सबको चेतावनी दी गई है कि अगर किसी ने आरोपी को शरण दी तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। भदोही जिले का कोइरौना थानाक्षेत्र का बारीपुर गांव निवासी मायापति दुबे का आलीशान मकान है।

69000 शिक्षक भर्ती प्रकरण: सरेंडर करने की फिराक में फर्जीवाड़ा के अभियुक्त

सहायक शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़ा मामले में फरार अभियुक्त अब कोर्ट में आत्मसमर्पण (सरेंडर) करने की फिराक में हैं। इसकी जानकारी मिलते ही स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) ने गिरफ्तारी के लिए निगरानी बढ़ा दी है। कचहरी और उसके आसपास एसटीएफ के जवान तैनात हैं। अन्य जिले की कोर्ट में सरेंडर करने से पहले उन्हें पकड़ने की भी कवायद की जा रही है।

अभ्यर्थियों ने मांगा 69000 शिक्षक भर्ती में शामिल होने का मौका, याचिका दायर

प्रयागराज : बीटीसी 2015 बैच के बैक पेपर में सफल अभ्यर्थियों ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करके 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती में शामिल होने की अनुमति मांगी है। याचियों का कहना है कि बैक पेपर का रिजल्ट आने के आधार पर उन्हें मूल परीक्षा परिणाम आने की तारीख से सफल मानते हुए काउंसिलिंग में शामिल होने का मौका दिया जाय। कोर्ट ने मामले में राज्य सरकार से जवाब मांगा है।

छात्रों को राहत: जुलाई में अब नहीं होगी कोई भी परीक्षा, MHRD ने दिया आदेश

नई दिल्ली। कोरोना के देश भर में बढ़ते संक्रमण और जुलाई में इसके चरम पर पहुंचने को लेकर लगाए जा रहे अनुमानों को देखते हुए फिलहाल जुलाई में अब कोई भी परीक्षा नहीं होगी। सीबीएसई की बाकी बची परीक्षाओं को रद करने के ऐलान के बाद मंत्रालय ने जुलाई में प्रस्तावित अन्य परीक्षाओं को लेकर भी ऐसे ही संकेत दिए है। साथ ही इसे लेकर नए सिरे से समीक्षा शुरू कर दी है।

हाईस्कूल में रिया, इंटर में अनुराग टॉपर: दोनों मेधावी बागपत के, हाईस्कूल में बाराबंकी के अभिमन्यु वर्मा व इंटर में प्रयागराज के प्रांजल सिंह रहे द्वितीय

लखनऊ : उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 का परिणाम शनिवार को घोषित हुआ। लखनऊ स्थित लोक भवन के मीडिया सेंटर में उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि हाईस्कूल व इंटर दोनों में इस बार बागपत के श्रीराम एसएम इंटर कॉलेज का डंका बजा। दोनों टॉपर एक ही स्कूल के हैं। हाईस्कूल में रिया जैन ने 580/600 (96.67 प्रतिशत) और इंटर में अनुराग मलिक ने 485/500 (97 प्रतिशत) अंक पाकर मेरिट लिस्ट में पहला स्थान हासिल किया।

कोरोना काल में जब बच्चे ही स्कूल नहीं आयेंगे तो शिक्षकों को बुलाने का क्या मतलब: अमिताभ अग्निहोत्री

कोरोना काल में जब बच्चे ही स्कूल नहीं आयेंगे तो शिक्षकों को बुलाने का क्या मतलब: अमिताभ अग्निहोत्री

कोरोना काल में जब बच्चे ही स्कूल नहीं आयेंगे तो शिक्षकों को बुलाने का क्या मतलब, देखें अमिताभ अग्निहोत्री को

कोरोना काल में जब बच्चे ही स्कूल नहीं आयेंगे तो शिक्षकों को बुलाने का क्या मतलब

39 हजार थी तनख्वाह, पेंशन मिल रही 1100 रुपये: नहीं चल पा रहा घर का खर्चा, पुरानी पेंशन स्कीम में रहते तो 25 हजार पाते

लोक निर्माण विभाग में 35 साल तक बतौर मेरठ की सेवा देने वाले अफाक अहमद सेवानिवृत्त हुए तो हाथ में पेंशन महज 1100 रुपये आ रही है। 39 हजार वेतन पाने वाले आफाक इस पेंशन से कैसे गुजारा करें, इसी चिंता में उनका पूरा परिवार है। दरअसल, 2009 में नौकरी स्थाई होने से अफाक एनपीएस (न्यू पेंशन स्कीम) की चपेट में आ गए और 2005 के पहले तक लागू सामान्य पेंशन योजना से बाहर हो गए। ऐसे में 2009 के बाद से 2019 तक एनपीएस में जमा धनराशि के हिसाब से 1100 रुपये पेंशन पा रहे हैं।अफाक इस विभाग मे डेलीवेज पर तो 1985 में ही सेवा में आ गए थे, पर उन्हें स्थाई होने में 24 साल लग गए। 

69000 शिक्षक भर्ती- कोविड-19 महामारी के इस भीषण दौर अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया को जल्द पूर्ण कराने के लिए सौंप रहे माननीयों को ज्ञापन

जिले से जहां बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में 69000 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया को संपन्न कराने की मांग युवाओं ने मुख्यमंत्री से की है ! भर्ती चयनित अभ्यर्थी संगठन के बैनर तले अभ्यर्थियों ने सीएम को संबोधित ज्ञापन भेजा है और सुप्रीम कोर्ट में मजबूती से पक्ष रखने की मांग की है संगठन के सदस्यों ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट में 14 जुलाई को मामले की महत्वपूर्ण सुनवाई है इसमें सरकारी अधिवक्ता पैनल में वरिष्ठ अधिवक्ताओं को रखा जाए ताकि जल्द से जल्द इसका निर्णय हो सके !

69000 आंसर की मामले में रितेश दुबे एंड बनाम अदर्स स्टेट ऑफ यूपी की सुनवाई 3 जुलाई को

साथियों, 69k आंसर की मामले की हमारी याचिका ह्रदयेश दुबे एडं अदर्स बनाम स्टेट आंफ यूपी जिसका डायरी नम्बर 13129/2020 की सुनबाई माननीय सुप्रीम कोर्ट मे 6 जुलाई को होगी। उक्त याचिका पर हेयरिंग के समय अधिवक्ताओं का पैनल।_

69000 शिक्षक भर्ती मामले पर आपत्तिजनक पोस्टर चस्पा कटने पट मुकदमा

69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती प्रकरण का आपत्तिजनक पोस्टर किसी ने शुक्रवार को इविवि परिसर के आसपास चस्पा कर दिया। पुलिस ने पोस्टर हटवाए और कर्नलगंज थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज से पहचान करके कार्रवाई की जाएगी।

69000 शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़े के आरोपी को पकड़ने को एसटीएफ ले रही मुखबिर की मदद

प्रयागराज। 69000 सहायक शिक्षक भर्ती में हुई धांधली में वांछित स्कूल प्रबंधक चंद्रमा यादव समेत अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी में सर्विलांस सिस्टम काम नहीं आ रहा है। 

अब नई भर्तियों में खत्म हो गया तबादले का प्रावधान

बेसिक शिक्षा परिषद ने 68500 सहायक अध्यापक भर्ती से अंतर जनपदीय तबादले का प्रावधान खत्म कर दिया है | शिक्षकों को स्पष्ट कर दिया गया है कि उन्हें कभी अंतर जनपदीय तबादले का लाभ नहीं मिलेगा। 69,000 भर्ती में भी तबादले नहीं करने का प्रावधान है।

परिषदीय शिक्षकों के तबादले से इनकार, 80 हजार शिक्षकों को अंतर जनपदीय तबादले में लगा झटका

अंतर जनपदीय तबादले का इंतजार कर रहे प्रदेश के 80 हजार से अधिक परिषदीय शिक्षकों को झटका लगा है। प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री ने साफ कर दिया है कि जब तक रोक नहीं हट जाती तब तक ट्रांसफर होने का कोई सवाल नहीं है।

शिक्षामित्र व अनुदेशकों को समय से मिलेगा मानदेय, ये होंगे फायदे

अब शिक्षा मित्रों और अनुदेशकों को मानदेय राज्य स्तर से दिया जाएगा। इससे न सिर्फ उन्हें समय से मानदेय मिलेगा बल्कि अन्य जिलों में एक ही प्रमाणपत्रों पर तैनात संविदा शिक्षकों की पकड़ भी हो पाएगी।

फर्जी शिक्षक भर्ती केस के बाद अब मदरसों के शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की भी होगी जांच

शिक्षकों की नियुक्तियों में हुए घोटाले की नित नई परत खुलने के साथ ही प्रदेश सरकार ने राज्य के अनुदानित मदरसों के शिक्षकों के प्रमाण-पत्रों की भी जांच करवाए जाने का फैसला किया है।

एक हजार परिषदीय विद्यालयों के बनेंगे नए भवन: बेसिक शिक्षा मंत्री

लखनऊ : 25 से 30 वर्षो से सूबे के परिषदीय विद्यालयों के भवन जर्जर बने थे। तीन साल पूर्व जब से योगी सरकार आई है, स्थिति बहुत सुधरी है। सूबे में स्थित करीब 1.60 लाख विद्यालयों में 93 हजार का कायाकल्प कराया जा चुका है। वहीं एक हजार जर्जर विद्यालयों की इमारत को गिराकर नए भवन बनवाए जाएंगे। शनिवार को यह बातें बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी ने निरालानगर स्थित रोटरी क्लब ऑफ लखनऊ में कही।

बेसिक के 192 शिक्षकों के पैन व 24 के खाता नंबर समान, बेसिक शिक्षा परिषद शिक्षकों के वेतन भुगतान में भी हेराफेरी

प्रयागगाज : बेसिक शिक्षा परिंषद के रकूलों में शिक्षकों की नियुक्तियों में ही हेराफेरी नहीं हुई है, बल्कि शिक्षकों के वेतन भुगतान में भी फर्जीवाड़ा हो रहा है। अभिलेखों की जांच में 192 प्रकरण ऐसे मिल हैं जिसमें एक नाम और पैन नंबर की दो अलग-अलग एंट्री कई जिलों की फाइलों में दर्ज है, कबल उनका खाता नंबर अलग है। इसी तरह से 24 प्रकरण ऐसे हैं जिसमें एक ही बैंक खाता नंबर अलग शिक्षकों के सम्मुख अंकित है। अपर मुख्य सचिव बसिक शिक्षा ने इस पर नाराजगी जताते हुए वित्त नियंत्रक शिक्षा निदेशालय और बेसिक शिक्षा परिषद से तीन दिन में रिपोर्ट मांगी है।

बेसिक शिक्षा विभाग के बाद अब विश्वविद्यालय व कॉलेज शिक्षकों की नियुक्ति की होगी अब जांच

विश्वविद्यालय व कॉलेज शिक्षकों की नियुक्ति की होगी अब जांच
लखनऊ : यूपी के राज्य विश्वविद्यालय व डिग्री कॉलेजों में तैनात शिक्षकों की नियुक्ति की जांच होगी। उनके शैक्षिक अभिलेखों का भौतिक सत्यापन होगा। बीते दिनों बेसिक शिक्षा विभाग में हेराफेरी कर अनामिका नाम की एक शिक्षिका के नाम पर कई जिलों में फर्जी नियुक्ति का पर्दाफाश होने के बाद उच्च शिक्षा विभाग ने यह निर्णय लिया है।

निजी स्कूलों की फीस माफी की याचिका खारिज

कोविड-19 के मद्देनजर घोषित लॉकडाउन के दौरान निजी स्कूल मासिक फीस न लें, उसके मद्देनजर इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। कोर्ट से फीस वसूली रोकने के लिए सरकार को शासनादेश जारी करने की मांग की गई थी। लेकिन, कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी है। कोर्ट ने कहा कि याची द्वारा कहीं बातें सत्य नहीं हैं और याचिका में पर्याप्त तथ्य नहीं हैं, जिस पर हस्तक्षेप किया जाय। यह आदेश न्यायमूíत सुनीता अग्रवाल व न्यायमूíत एसडी सिंह की खंडपीठ ने आशुतोष कुमार पांडेय की याचिका पर दिया है।

29 जुलाई को प्रदेश भर में प्रस्तावित है बीएड प्रवेश परीक्षा

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के कॉलेजों में बीएड पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से प्रवेश परीक्षा की तिथि 29 जुलाई प्रस्तावित कर दी गई है। इसी के साथ अब केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया भी तेज हो गई है। कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते इस बार परीक्षा केंद्रों की संख्या में इजाफा किया गया है। इस बार मंडल में कुल 181 केंद्रों पर प्रवेश परीक्षा होगी।

अनामिका शुक्ला प्रकरण: सरिता के रिश्तेदार ने दिलाई थी नौकरी

प्रयागराज : सोरांव के गोहरी स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में अनामिका शुक्ला बनकर नौकरी करने वाली सरिता यादव के रिश्तेदार बल्लू की कारस्तानी भी सामने आने लगी है। तफ्तीश में जुटी कर्नलगंज पुलिस को पता चला है कि मैनपुरी निवासी बल्लू ने सरिता, उसकी भाभी बबली की तरह कई और लड़कियों को भी नौकरी दिलवाई थी। इसके लिए उसने प्रत्येक से तीन-तीन लाख रुपये लिए थे।

69000 शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़ा को लेकर लगाया विवादित पोस्टर, केस दर्ज

प्रयागराज : प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़े को लेकर नया विवाद सामने आ गया है। गुरुवार रात कुछ लोगों ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय और उसके आसपास के इलाके में विवादित पोस्टर चस्पा कर दिया। शुक्रवार सुबह पोस्टर पर छात्रों और दूसरे लोगों की नजर पड़ी तो खलबली मच गई। मौके पर पहुंची कर्नलगंज पुलिस ने पहले दीवार पर चस्पा पोस्टर हटवाए, इसके बाद अज्ञात के खिलाफ मुकदमा कायम कर जांच शुरू की।

यूपीपीएससी के खिलाफ प्रतियोगियों की लामबंदी

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग (यूपीपीएससी) के निर्णयों के खिलाफ प्रतियोगियों का एक वर्ग लामबंद हो गया है। आयोग अध्यक्ष के कई निर्णयों का विरोध करते हुए प्रतियोगियों ने उसे बदलने की मांग उठाई है। इसके मद्देनजर शुक्रवार को प्रतियोगियों की आमसभा हुई। इसमें आयोग अध्यक्ष के निर्णयों के खिलाफ मुख्यमंत्री व कार्मिक सचिव को पत्र भेजने का निर्णय लिया गया।

CBSE: 15 जुलाई तक घोषित हो जाएंगे 10वीं और 12वीं के नतीजे, मूल्यांकन के ये होंगे चार पैटर्न

नई दिल्ली : कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दसवीं और बारहवीं की जुलाई में प्रस्तावित बाकी बची परीक्षाओं को रद करने के सीबीएसई और आईसीएसई के निर्णय पर सुप्रीम कोर्ट ने भी शुक्रवार को अपनी मंजूरी दे दी। इसके साथ ही दोनों ही बोर्डो ने कोर्ट को 15 जुलाई तक रिजल्ट घोषित करने की भी जानकारी दी है। इस बीच कोर्ट ने दोनों ही बोर्डो की रद हुईं परीक्षाओं के मूल्यांकन पैटर्न और बाद में परीक्षा कराने को लेकर पेश किए गए विकल्प को भी अपनी स्वीकृति दे दी है। हालांकि परीक्षा का विकल्प सिर्फ बारहवीं के ही छात्रों के लिए होगा।

69000 : आंसर की मुद्दा✍️AG

69000 : आंसर की

1) SPLA 154/2020 के पैरा नम्बर 18 में प्रतिवादी यानी आंसर की से व्यथित लोगो को RETURNABLE नोटिस सर्व करके को बोला है जिसकी समयावधि 10 सप्ताह है।

68500 : जिला आवंटन के संबंध में कोर्ट आर्डर

68500 : जिला आवंटन

MRC कैंडिडेट्स के वर्तमान जिला आवंटन को रद्द कर पुनः मेरिट के अनुसार आवंटन करने के सिंगल जज के आदेश का अनुपालन न किये जाने पर कंटेम्प्ट फ़ाइल किया गया। जिस पर कंटेम्प्ट कोर्ट ने 6 सप्ताह में MRC कैंडिडेट्स का वर्तमान जिला आवंटन रद्द कर पुनः मेरिट के अनुसार किये जाने का आदेश पारित किया है।

प्रदेश के परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में अनियमित/नियम विरूद्ध/फर्जी रूप से की गयी नियुक्तियों की जाॅच आख्या प्रेषित करने के सम्बन्ध में

प्रदेश के परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में अनियमित/नियम विरूद्ध/फर्जी रूप से की गयी नियुक्तियों की जाॅच आख्या प्रेषित करने के सम्बन्ध में

जालौन:- 69000 शिक्षक भर्ती के चयनित अभ्यर्थी संगठन ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

शिक्षक भर्ती के चयनित अभ्यर्थी संगठन ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन उरई (जालौन) 25 जून। 69 हजार शिक्षक भर्ती चयनित अभ्यर्थी संगठन ने सात मांगो को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया है। मुख्यमंली को सम्बोधित एक ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौपा है।

12460 शिक्षक भर्ती के संदर्भ में सौंपा ज्ञापन

#12460_शिक्षकभर्ती

💐 आज 25 जून को #कोरोना #काल मे #जिसमे मंत्री जी मिलने का समय किसी को नही देते लेकिन किसी #विशेष के आग्रह पर उन्होंने आज मुझे लखनऊ #निजी #आफिस पर बुलाया मंत्री जी का मैं बहुत बहुत #धन्यवाद करता हूँ ।।

रायबरेली:- उ0प्र0 में 69000 सहायक शिक्षक भर्ती शीघ्र पूर्ण कराने के सम्बन्ध में

#रायबरेली
#ज्ञापन_तृतीय_चरण

ज्ञापन देने के क्रम में आज टीम रायबरेली द्वारा विधानसभा के बछरावां विधायक माननीय राम नरेश रावत जी को 69000 से सम्बंधित ज्ञापन दिया गया।

Pilibhit:-स्कूल बंद मिलने व असन्तोषजनक कार्य के कारण शिक्षकों पर हुई बड़ी कार्रवाई,देखें आर्डर

Pilibhit:-स्कूल बंद मिलने व असन्तोषजनक कार्य के कारण शिक्षकों पर हुई बड़ी कार्रवाई,देखें आर्डर

बेसिक शिक्षक और करोना संकट

"बेसिक शिक्षक और करोना संकट"

   मा0 योगी जी के सरकार में परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों की भौतिक परिवेश ( रंगाई पेंटिंग, खेलकूद सामग्री, युनिफोर्म, पुस्तकालय, चारदीवारी, गेट और फर्नीचर इत्यादि) में काफी बदलाव आया है। भौतिक परिवेश शिक्षा के अनुकूल हुई है। शैक्षिक गुणवत्ता बेहतर करने का भी प्रयास जारी है। शासन के इन सभी प्रयासों में हम सभी शिक्षक शासन के मंशा के अनुरूप कार्य कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। यदि किंचित कोई नहीं कर रहा है तो उसके खिलाफ कार्यवाही स्वागत योग्य है। शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार आने पर हम सभी शिक्षकों के खोया हुआ सम्मान अवश्य वापस आएगा। 

डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय आगरा के बी0एड0 सत्र 2004-05 में फर्जी एवं टेम्पर्ड प्रमाण-पत्र धारी बी0एड0 उपधि अभ्यार्थियों के सम्बन्ध में

डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय आगरा के बी0एड0 सत्र 2004-05 में फर्जी एवं टेम्पर्ड प्रमाण-पत्र धारी बी0एड0 उपधि अभ्यार्थियों के सम्बन्ध में

B.Ed Admit card: जुलाई में आएंगे बीएड के प्रवेशपत्र, हर केन्द्र पर होगा सैनिटाइजेशन प्रभारी

प्रदेश के बीएड कॉलेजों में प्रवेश के लिए 29 जुलाई को प्रस्तावित प्रवेश परीक्षा के लिए जुलाई के तीसरे सप्ताह में प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। आयोजन समिति का कहना है कि 15-16 जुलाई तक अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र उपलब्ध करा दिए जाएंगे। कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार प्रवेश पत्र में भी काफी बदलाव किए गए हैं।

बेसिक शिक्षा में फर्जी मिले शिक्षकों पर कार्रवाई कर माँगा ब्यौरा

लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद में फर्जी शिक्षकों की नियुक्तियों का मामला तूल पकड़ने लगा तो फर्जी शिक्षकों के हर तरह के मामलों का पिटारा खुलने लगा है। शासन ने एसआईटी जांच के बाद फर्जी मिले शिक्षकों को

कस्तूरबा के बाद अब अनुदानित मदरसों के शिक्षकों के प्रमाण-पत्रों की भी होगी जांच

शिक्षकों की नियुक्तियों में हुए घोटाले की नित नयी परत खुलने के साथ ही प्रदेश सरकार ने राज्य के अनुदानित मदरसों के शिक्षकों के प्रमाण-पत्रों की भी जांच करवाए जाने का फैसला किया है।

सीएम ने किया विद्या भारती के ई-लर्निंग एप का लोकार्पण

लखनऊ : कोरोना के संकट काल में शारीरिक दूरी के साथ विद्यार्थियों की ऑनलाइन शिक्षा जारी रखने के लिए अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान विद्या भारती ने संपूर्ण स्वदेशी एलएमएस एप तैयार किया है। गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस एप का लोकार्पण करते हुए कहा कि विद्या भारती एक राष्ट्रवादी और संस्कारयुक्त संस्थान है, जो नई पीढ़ी तैयार करेगा और छात्रों को रोजगारपरक शिक्षा भी देगा।

अक्टूबर से पहले स्कूलों का खुलना मुश्किल, मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने दिए संकेत

नई दिल्ली: आने-वाले महीनों में भी कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ने की आशंकाओं के बीच स्कूलों का फिलहाल अक्टूबर से पहले खुलना मुश्किल है। मानव संसाधन विकास मंत्रलय ने स्वास्थ्य विशेषज्ञों के साथ चर्चा के बाद इसके संकेत दिए है। ऐसे में मंत्रलय ने ऑनलाइन पढ़ाई की भी मुहिम को और तेज किया है।

शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़ा: महाविद्यालय को मान्यता से एक साल पहले कर लिया बीएड

लखनऊ : कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में फर्जी दस्तावेजों से अनामिका शुक्ला के नाम से 25 शिक्षिकाओं की भर्ती का राजफाश होने के बाद नित नए नए मामले सामने आ रहे हैं। कासगंज में जांच के दौरान पता चला है कि जिस महाविद्यालय को वर्ष 2006 में बीएड की मान्यता मिली,उससे चार लोगों ने 2005 में ही डिग्री हासिल कर ली। वह फर्जी डिग्री के आधार पर शिक्षक भी बन गए। बीएसए ने चारों को नोटिस जारी किया है।

शिक्षक भर्ती परीक्षा में हुई धांधली के मामले में एक और आरोपित का समर्पण

वाराणसी : एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा में हुई धांधली के मामले में गुरुवार को एक और आरोपित संजय कुमार वर्मा उर्फ रिंकू सिंह ने अदालत में समर्पण कर दिया। विशेष न्यायाधीश (भ्रष्टाचार निवारण) पुष्कर 

69000 शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़ा में फरार मायापति की तलाश तेज

प्रयागराज : सहायक शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़ा मामले में फरार चल रहा मायापति दुबे की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज होने के बाद उसकी तलाश तेज हो गई है। स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) की एक टीम ने गुरुवार को भदोही, जौनपुर समेत कई संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी की, लेकिन वह पकड़ में नहीं आ सका। मायापति दुबे भदोही के कोईरौना थाना क्षेत्र के बारीपुर गांव का रहने वाला है। 

कस्तूरबा भर्ती फर्जीवाड़ा: सरिता ने अनामिका के नाम से बनवाया था आधार कार्ड

प्रयागराज : कथित शिक्षिका अनामिका शुक्ला प्रकरण की जांच कर रही कर्नलगंज पुलिस को एक और चौंकाने वाली बात पता चली सरिता यादव ने अनामिका के नाम से आधार कार्ड बनवाया और दस्तावेज संग बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा किया |

आरोपित की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज:- 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती में नौकरी दिलाने के नाम पर दिया था झांसा

प्रयागराज इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती में नौकरी दिलाने के नाम पर अभ्यर्थियों से छल करके लाखों रुपये हड़पने के आरोपित मायापति दुबे की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज कर दी है।

TGT-PGT: अधियाचन भेजने में ही हुआ सारा खेल

प्रयागराज : शासन को सूचना है कि जिला विद्यालय निरीक्षकों ने अधियाचन भेजने में खेल किया। कई ने बिना चयन बोर्ड को अधियाचन भेजे नियुक्ति कर डाली।

TGT-PGT शिक्षक पद नियुक्ति देने वालों पर लटकी कार्रवाई की तलवार

प्रयागराज : एडेड माध्यमिक कालेजों की शिक्षक नियुक्ति में हेराफेरी करने वाले अब निशाने पर हैं। शासन के निर्देश पर मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों को आख्या के साथ तलब किया जा चुका है। सभी से पूछा गया है कि शिक्षक पद का अधियाचन यदि चयन बोर्ड नहीं भेजा गया तो दोषी अधिकारी का नाम क्या है? और उसकी वर्तमान में तैनाती कहां है? इस सवाल से साफ है कि नियुक्ति में गड़बड़ी करने वालों पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है। बस जांच पूरा होने का इंतजार है।

प्रदेश के राज्य विश्वविद्यालयों में समान पाठ्यक्रम स्थगित

उत्तर प्रदेश के राज्य विश्वविद्यालयों में प्रस्तावित स्नातक स्तर पर समान पाठ्यक्रम शासन ने स्थगित कर दिया। इसके लिए विश्वविद्यालयों को प्रक्रिया तत्काल प्रभाव से रोकने का निर्देश जारी किया है। ऐसे में नए शैक्षणिक सत्र 2020-21 में वर्तमान में जारी पाठ्यक्रम ही शामिल रहेगा।

परीक्षाएं रद होने से मेहनत और उम्मीद पर फिरा पानी

सीबीएसई और आइसीएसई की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं रद होने से परीक्षाíथयों में कहीं राहत तो कहीं निराशा का माहौल है। निराशा उन्हें है जिन्हें इस बार कड़ी मेहनत के बूते मेरिट में आने की उम्मीद थी। परीक्षा रद होने से प्रयागराज जिले के हजारों छात्र-छात्रओं पर प्रभाव पड़ा है। उनका कहना है कि यही निर्णय लॉकडाउन के दौरान ही घोषित कर देना चाहिए था। इससे बेवजह किसी को मेहनत नहीं करनी पड़ती।

फेल होकर भी उत्तीर्ण हो सकेंगे हजारों परीक्षार्थी: यूपी बोर्ड रिजल्ट कल

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर परीक्षा 2020 का परिणाम 27 जून को आ रहा है। करीब 51 लाख परीक्षाíथयों में से उत्तीर्ण होने वालों के साथ ही अनुत्तीर्ण होने वालों की भी बल्ले-बल्ले होगी। इतना पढ़कर चौंकिए नहीं, बल्कि इस खबर से ये समङिाए कि वे कौन अभ्यर्थी हैं जो रिजल्ट में फेल होकर भी पास हो सकते हैं। प्रिय परीक्षाíथयों, आप शनिवार को घोषित हो रहे रिजल्ट के परिणाम को बदल सकते हो, बशर्ते समय पर आवेदन करके संबंधित विषय का अच्छे से इम्तिहान दे दो।

10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द: जुलाई में थी प्रस्तावित, सीबीएसई ने सुप्रीम कोर्ट को दी जानकारी, आज फिर होगी सुनवाई

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सीबीएसई और आइसीएसई ने 10वीं और 12वीं की जुलाई में प्रस्तावित परीक्षाओं को रद कर दिया है। दोनों ही बोर्ड ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट को इसकी जानकारी दी। साथ ही बताया कि आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर छात्रों को प्रमोट किया जाएगा। हालांकि इस बीच सीबीएसई ने 12वीं के छात्रों को स्थिति सामान्य होने पर परीक्षा का भी विकल्प देने का प्रस्ताव किया है। इसके तहत वे अपने अंकों में सुधार कर सकेंगे। लेकिन अभी सभी को आंतरिक आंकलन के आधार पर ही प्रमोट किया जाएगा। 10वीं के छात्रों के लिए परीक्षा का विकल्प नहीं रहेगा। वैसे भी 10वीं की परीक्षाएं सिर्फ दिल्ली के ही कुछ ही क्षेत्रों में बाकी थीं।

69000 सहायक शिक्षक भर्ती का मामला, अभ्यर्थियों के डेलिगेशन से CM से वार्ता, मिला आश्वासन

69000 सहायक शिक्षक भर्ती का मामला, अभ्यर्थियों के डेलिगेशन से CM से वार्ता, मिला आश्वासन

भर्ती रद्द करने की प्रेयर की अफवाह सन्दर्भित व्याख्या: टीम रिज़वान अंसारी

*भर्ती रद्द करने की प्रेयर की अफवाह सन्दर्भित व्याख्या: टीम रिज़वान अंसारी*

विपक्ष लगातार इस विषय पर मनगढ़ंत और पूर्णतया फ़र्ज़ी अफवाह फैलाने में लगा है कि रिजवान अंसारी ने अपनी याचिका/रिप्लाई में भर्ती को रद्द करने की बात कही है साथ ही साथ भर्ती को रद्द करने की प्रेयर भी की है। इससे हमारे कुछ शिक्षामित्र साथियों में भृम की स्थिति उत्पन्न हो गई है। लिहाजा इसका पर्दाफाश करना आवश्यक हो गया है।

नियंत्रणाधीन संचालित विद्यालयों/कार्यालयों में कार्यरत अध्यापकों एवं कर्मचारियों क मृत्योपरान्त उनके आश्रितों की नियुक्ति के प्रकरणों के सम्बन्ध में

नियंत्रणाधीन संचालित विद्यालयों/कार्यालयों में कार्यरत अध्यापकों एवं कर्मचारियों क मृत्योपरान्त उनके आश्रितों की नियुक्ति के प्रकरणों के सम्बन्ध में

संविदा/दैनिक वेतन पर कार्यरत कर्मचारियों को बेसिक शिक्षा विभाग के रिक्त पदों पर समायोजन के सम्बन्ध में आदेश जारी

बेसिक शिक्षा विभाग में संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। महकमे के खेत पदों पर उनका समायोजन करने की तैयारी है। अपर शिक्षा निदेशक बेसिक ने सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों से 

अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण सम्बन्धी सूचना:- मुख्यमंत्री जी का अनुमोदन नही मिल पाने के कारण ट्रांसफर प्रक्रिया अभी नही हो सकेगी

अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण सम्बन्धी सूचना:- मुख्यमंत्री जी का अनुमोदन नही मिल पाने के कारण ट्रांसफर प्रक्रिया अभी नही हो सकेगी

प्राथमिक विधालयो में कार्यरत शिक्षामित्रों एवं उच्च प्राथमिक विधालयो में कार्यरत अंशकालिक अनुदेशक के मानदेय की बैक इनवाइस उपलब्ध कराने के संबंध में

प्राथमिक विधालयो में कार्यरत शिक्षामित्रों एवं उच्च प्राथमिक विधालयो में कार्यरत अंशकालिक अनुदेशक के मानदेय की बैक इनवाइस उपलब्ध कराने के संबंध में

सरकारी स्कूलों में कोरोना का खतरा बढ़ा, लॉकडाउन के दौरान करीब एक लाख विद्यालयों को बनाया गया था क्वारेंटाइन सेंटर

लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित एक लाख विद्यालयों में कोरोना का संक्रमण फैलने का खतरा है,इसी खतरे के बीच सभी विद्यालय एक जुलाई से खोले जाने का आदेश भी है, एसी स्थिति में इन विद्यालयों को खोलने से पहले सैनिटाइजर न कराया गया तो स्थिति गंभीर हो सकती है।

शिक्षा व्यवस्था की दुर्दशा व सँविदा शिक्षको के शोषण की कहानी

शिक्षा व्यवस्था की दुर्दशा व सँविदा शिक्षको के शोषण की कहानी
सरकारे निजीकरण को केन्द्र (ध्यान) मे रखकर नीति बनाती है 

शिक्षामित्रों ने दायर की याचिका, 69000 भर्ती प्रक्रिया को गति देने की मांग

प्रयागराज। 69000 शिक्षक भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों ने बुधवार को जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर ठप पड़ी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने की मांग की। अभ्यर्थियों ने सरकार से मांग की कि वह कोर्ट में पैरवी के लिए अच्छे अधिवक्ताओं का पैनल लेकर बहस करें। चयनितों का कहना है कि 68500 शिक्षक भर्ती के 

अब 31 जुलाई तक दाखिल करें 2018-19 का आयकर रिटर्न, आधार को पैन कार्ड से जोड़ने की अवधि को अगले साल 31 मार्च तक बढ़ाया गया

अब 31 जुलाई तक दाखिल करें 2018-19 का आयकर रिटर्न, आधार को पैन कार्ड से जोड़ने की अवधि को अगले साल 31 मार्च तक बढ़ाया गया

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने निजी स्कूलों की शुल्क वृद्धि के खिलाफ दाखिल याचिका को किया खारिज

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने निजी स्कूलों की शुल्क वृद्धि के खिलाफ दाखिल याचिका को किया खारिज
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित स्वतंत्र स्कूल (फीस नियमन) एक्ट 2018 की धारा 3(3) ए (iv) को असंवैधानिक घोषित करने की मांग में दाखिल जनहित याचिका खारिज कर दी है।

69000 शिक्षक भर्ती मामले में सौंपा ज्ञापन

आगरा। 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में चयनित अभ्यर्थियों ने बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन आगरा सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल, फतेहपुर सीकरी सांसद राजकुमार चाहर व राज्य मंत्री चौधरी उदयभान सिंह को सौंपा।

परीक्षा व सत्र के लिए संशोधित दिशा-निर्देश बनाए यूजीसी : सरकार

परीक्षा व सत्र के लिए संशोधित दिशा-निर्देश बनाए यूजीसी : सरकार
नई दिल्ली : मानव संसाधन  विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने यूजीसी को परीक्षा के लिए संशोधित गाइडलाइन तैयार करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि छात्रों, शिक्षकों और कर्मियों की स्वास्थ्य को देखते हुए संशोधित गाइडलाइन बनाएं।

बेसिक शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ लंबित जांच पर मंत्री ने जताई नाराजगी, जल्द कार्यवाही के निर्देश

बेसिक शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ लंबित जांच पर मंत्री ने जताई नाराजगी, जल्द कार्यवाही के निर्देश
लखनऊ। बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी ने बुधवार को विभाग में समूह ख और ख के 30 अधिकारियों के खिलाफ लंबे समय से जांच लंबित रहने पर नाराजगी जताते हुए एक माह में जांच पूरी कर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।

Monday 29 June 2020

फर्रुखाबाद : अनामिका शुक्ला के टीईटी प्रमाणपत्र से पाई निधि ने नौकरी, फर्जीवाड़े का हुआ खुलासा

फर्रुखाबाद। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय कायमगंज की वार्डन निधि गुप्ता का टीईटी प्रमाण पत्र सत्यापन में अनामिका शुक्ला का निकाला। वार्डन ने कूटरचित तरीके से अनामिका के टीईटी प्रमाण पत्र को अपने नाम बनाकर नौकरी के लिए दाखिल किया था। इसका खुलासा बार कोड से ऑनलाइन सत्यापन में हुआ है।

उत्तर प्रदेश में में जारी रहेगी 69000 शिक्षक भर्ती, उत्तर पुस्तिका में गलतियों पर हाईकोर्ट के 12 जून के आदेश में दखल देने से इन्कार

उत्तर प्रदेश में सहायक शिक्षकों की चल रही भर्ती जारी रहेगी। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले से जुड़े उत्तर पुस्तिका विवाद में हाईकोर्ट के गत 12 जून के आदेश में दखल देने से इन्कार दिया। कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली अभ्यर्थियों की विशेष अनुमति याचिका बुधवार को खारिज कर दी।

देवरिया : फर्जी प्रमाणपत्र से नौकरी कर रही वार्डन बर्खास्त

फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रही एक कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की वार्डन को बुधवार को बर्खास्त कर दिया गया। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के साथ अब तक प्राप्त वेतन की वसूली की कार्रवाई भी की जाएगी। एक व्यक्ति की शिकायत पर हुई जांच में यह मामला सामने आया था।

69 हजार शिक्षक भर्ती काउंसिलिंग के लिए शर्त लगाना मनमानापूर्ण: हाईकोर्ट

प्रयागराज : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 69 हजार शिक्षक भर्ती की काउंसिलिंग में शामिल होने के लिए पहले से कार्यरत शिक्षकों से नियोक्ता से अनापत्ति प्रमाणपत्र लाने की शर्त को मनमानापूर्ण करार दिया है।

69000 शिक्षक भर्ती मामले में सीबीआइ जांच की मांग पर सुनवाई सात जुलाई को

लखनऊ : इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ खांडपीठ ने प्रदेश में 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती प्रकिया निरस्त करने व इसमें कथित रूप से हुए भ्रष्टाचार की जांच सीबीआई से कराने को मांग वाली याचिका पर अगली को तारीख जुलाई नियत की है। 

69000 भर्ती में नियमित बीटीसी करने वाले शिक्षामित्रों को वेटेज न देने पर जवाब तलब

प्रयागराज : पत्रचार के बजाय रेग्युलर बीटीसी कोर्स करने वाले शिक्षामित्रों को 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती में 25 अंक का वेटेज नहीं देने पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार व बेसिक शिक्षा परिषद से जवाब मांगा है। अगली सुनवाई सात जुलाई को होगी। यह आदेश न्यायमूíत जेजे मुनीर ने सर्वेश कुमार व अन्य की याचिका

काउंसिलिंग के लिए शर्त लगाना मनमानापूर्ण: हाईकोर्ट ने 15 शिक्षकों को अध्यापक भर्ती की काउंसिलिंग में शामिल करने का दिया निर्देश

प्रयागराज : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सहायक अध्यापक भर्ती में चयनित पहले से कार्यरत अध्यापकों को काउंसिलिंग में शामिल होने के लिए नियोक्ता से अनापत्ति प्रमाणपत्र लाने की शर्त को प्रथम दृष्टया मनमानापूर्ण करार दिया है। कोर्ट ने कहा कि ऐसी शर्त थोपने का विधिक आधार नहीं है।

दीक्षा एप पर शिक्षकों के इस माह रजिस्ट्रेशन न हुए तो कार्रवाई

प्रयागराज : बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित मिशन प्रेरणा ई-पाठशाला की मंडलीय समीक्षा बुधवार को मंडलायुक्त आर रमेश कुमार की अध्यक्षता में गांधी सभागार में हुई। उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों से दीक्षा एप पर शिक्षकों के रजिस्ट्रेशन और उनके द्वारा किए जाने वाले शिक्षण कार्यों की जानकारी ली।

दीक्षा एप पर शिक्षकों के इस माह रजिस्ट्रेशन न हुए तो कार्रवाई

प्रयागराज : बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित मिशन प्रेरणा ई-पाठशाला की मंडलीय समीक्षा बुधवार को मंडलायुक्त आर रमेश कुमार की अध्यक्षता में गांधी सभागार में हुई। उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों से दीक्षा एप पर शिक्षकों के रजिस्ट्रेशन और उनके द्वारा किए जाने वाले शिक्षण कार्यों की जानकारी ली।

पीसीएस-2018 मेंस: स्केलिंग लागू न करने का आरोप

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने मंगलवार को पीसीएस-2018 मेंस का रिजल्ट घोषित किया था। कुछ छात्रों ने रिजल्ट में स्केलिंग के नियमों का सही से पालन न करने का आरोप लगाया है। 

69000 शिक्षक भर्ती केस में अब उत्तरकुंजी विवाद पर लग सकता है विराम, सरकार व परीक्षा संस्था को बड़ी राहत

प्रयागराज : भर्ती परीक्षाओं में पूछे गए सवालों के जवाब का विवाद नया नहीं है, बल्कि हर परीक्षा के बाद चंद अंकों से अनुत्तीर्ण अभ्यर्थी प्रश्नों के जवाब को चुनौती देते आ रहे हैं। 69000 शिक्षक भर्ती में तो काउंसिलिंग व नियुक्ति सवाल जवाब में फंसकर रह गई है। ताज्जुब यह है कि हाईकोर्ट की दो जजों की पीठ ने मामले में स्पष्ट आदेश दिया था कि सुप्रीम कोर्ट प्रश्नों के विवाद में परीक्षा संस्था के विशेषज्ञों की राय अंतिम मानता है। इसके बाद भी अभ्यíथयों के एक वर्ग ने शीर्ष कोर्ट में विशेष अपील दाखिल कर दिया। इस अपील पर शीर्ष कोर्ट ने वही किया जिसकी उम्मीद अधिकांश अभ्यर्थी लगाए थे।

उत्तर प्रदेश में में जारी रहेगी 69000 शिक्षक भर्ती, उत्तर पुस्तिका में गलतियों पर हाईकोर्ट के 12 जून के आदेश में दखल देने से इन्कार

उत्तर प्रदेश में सहायक शिक्षकों की चल रही भर्ती जारी रहेगी। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले से जुड़े उत्तर पुस्तिका विवाद में हाईकोर्ट के गत 12 जून के आदेश में दखल देने से इन्कार दिया। कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली अभ्यर्थियों की विशेष अनुमति याचिका बुधवार को खारिज कर दी।

देवरिया : फर्जी प्रमाणपत्र से नौकरी कर रही वार्डन बर्खास्त

फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रही एक कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की वार्डन को बुधवार को बर्खास्त कर दिया गया। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के साथ अब तक प्राप्त वेतन की वसूली की कार्रवाई भी की जाएगी। एक व्यक्ति की शिकायत पर हुई जांच में यह मामला सामने आया था।

आगरा : स्कूलों में आकर डाटा फीड करने का शिक्षकों ने किया विरोध, शिक्षकों ने कहा- फीडिंग का कार्य विभाग का

आगरा : स्कूलों में डाटा फीडिंग कर कंप्यूटर ऑपरेटर की जगह काम करने का शिक्षक विरोध कर रहे हैं। शासन का एक जुलाई से परिषदीय विद्यालय खोलने का आदेश आ चुका है। शिक्षकों का कहना है कि उनसे सिर्फ शिक्षक का ही कार्य लिया जाए, अन्य कार्य नहीं।

69000 शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़े में शामिल चंद्रमा, मायापति पर इनाम घोषित करेगी एसटीएफ, शिक्षामाफिया की तलाश में दबिश जारी, नहीं मिल रहा सुराग

69000 शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़े में शामिल चंद्रमा, मायापति पर इनाम घोषित करेगी एसटीएफ, शिक्षामाफिया की तलाश में दबिश जारी, नहीं मिल रहा सुराग

प्रयागराज : फर्जी अनामिका बनकर नौकरी करने वाली सरिता पर मुकदमा, कानपुर देहात स्थित घर पर छापा मारने के बाद पुलिस ने की कार्यवाई

प्रयागराज। सोरांव के कस्तूरबा गांधी विद्यालय में फर्जी अनामिका शुक्ला बनकर नौकरी करने वाली सविता यादव को पुलिस ने एफआईआर में नामजद कर लिया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि सरिता के गांव में उसकी फोटो की तस्दीक होने के बाद उसे अनामिका वाली एफआईआर में सरिता को नामजद कर लिया।

यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद पहली बार छात्रों को मिलेगी डिजिटल सिग्नेचर वाली मार्कशीट

यूपी बोर्ड 2020 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल 50 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं को पहली बार डिजिटल हस्ताक्षर वाली मार्कशीट देने जा रहा है। 27 जून को 12.30 बजे परिणाम घोषित होने के तुरंत बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट तो अपलोड कर दिया जाएगा। लेकिन सचिव नीना श्रीवास्तव के डिजिटल हस्ताक्षर वाली मार्कशीट अपलोड होने में दो-तीन का समय लगेगा। सूत्रों के अनुसार हर साल रिजल्ट के समय इंटरनेट से जो अंकपत्र बच्चों को मिलता है उसकी कोई कानूनी मान्यता नहीं होती।

शिक्षकों शिक्षामित्रों और अनुदेशकों को 20 जुलाई से दी जाएगी ऑनलाइन ट्रेनिंग

शिक्षकों शिक्षामित्रों और अनुदेशकों को 20 जुलाई से दी जाएगी ऑनलाइन ट्रेनिंग
यूपी में प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों, शिक्षा मित्रों व अनुदेशकों को 20 जुलाई से 14 अगस्त तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। वहीं इसके लिए एआरपी व एसआरजी को  6 से 17 जुलाई तक प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके लिए 25 शिक्षकों, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों का बैच बनाकर ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा।

69000 शिक्षक भर्ती प्रश्न विवाद मामले में यूपी सरकार को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट में याचिका खारिज

उच्चतम न्यायालय ने यूपी सरकार को बड़ी राहत देते हुए शिक्षक भर्ती परीक्षा- 2019 की उत्तर कुंजी को जारी करने की अनुमति देनेवाली इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फैसले को बरकरार रखा है। शीर्ष अदालत ने इस फैसले के खिलाफ आए उम्मीदवारों की अपील को खारिज कर दिया।

69000 शिक्षक भर्ती में आज की सुप्रीम कोर्ट अपडेट

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को इलाहाबाद उच्च न्यायालय के उस आदेश के साथ हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के स्कूलों में 69,000 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया जारी रखने की अनुमति दी थी।

69000 शिक्षक भर्ती मामले में आज हुई सुनवाई के संदर्भ में संयुक्त लीगल टीम की कलम से अग्रिम प्रयास

#69000 शिक्षक भर्ती संयुक्त लीगल टीम69000 🚩🚩

⚛️ आज सर्वोच्च न्यायालय में लगे आंसर की मामले में डबल बेंच का आदेश सुरक्षित रहा 😊आज का उत्तरकुंजी केस

हाई कोर्ट लखनऊ 69000 शिक्षक भर्ती NOC मामले में स्पेशल अपील की सुनवाई अब 8 जुलाई में

हाई कोर्ट लखनऊ

69000 शिक्षक भर्ती NOC मामले में स्पेशल अपील की सुनवाई आज जज साहब के खुद के सिंगल बेंच में आदेश दिए होने के कारण , 8 जुलाई 2020 को as फ्रेश के लिए लगा दिया गया है।

यूपी सरकार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत,सुप्रीम कोर्ट ने याचिका सुनने से किया इनकार

यूपी सरकार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत,सुप्रीम कोर्ट ने याचिका सुनने से किया इनकार

69000 भर्ती में अनियमितता,भ्रष्टाचार,CBI जाँच ,परीक्षा निरस्त संबंधी याचिका की सुनवाई लाइव अपडेट

69000 भर्ती में अनियमितता,भ्रष्टाचार,CBI जाँच ,परीक्षा निरस्त संबंधी याचिका की सुनवाई लाइव अपडेट

69000 सहायक शिक्षक भर्ती के आंसर-की मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई लाइव अपडेट:- पल पल की अपडेट के लिए लिंक को करें रिफ्रेश

69000 सहायक शिक्षक भर्ती के आंसर-की मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

69000 शिक्षक भर्ती में शिक्षामित्रों की तर्ज पर कस्तूरबा के शिक्षकों ने भी मांगी वरीयता

कस्तूरबा बालिका विद्यालयों में पढ़ा रहे अध्यापकों ने भी सहायक अध्यापक भर्ती में शामिल होने के लिए शिक्षामित्रों की ही तरह अनुभव के आधार पर वरीयता की मांग की है। इसे लेकर अध्यापकों की ओर से दाखिल 

मेरिट के आधार पर चयनित आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी भरें कालेज विकल्प

उप्र माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने शिक्षक चयन वर्ष 2016 के उन अभ्यíथयों को कालेज विकल्प देने का एक और अवसर दिया है, जिन आरक्षित वर्ग के अभ्यíथयों का चयन मेरिट के आधार पर सामान्य वर्ग की सीटों के लिए हुआ है।

पदनाम बदला, चयन व नियुक्तियों का पावर नहीं

राजकीय इंटर कालेजों में प्रवक्ताओं को मूल पद पर भेजने में ही अड़चन नहीं आ रही, बल्कि एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती 2018 में चयनितों की नियुक्ति में भी नियमावली आड़े आएगी। वजह, एडी राजकीय के पद पर अंजना गोयल की नियुक्ति तो कर दी गई लेकिन, शासन व बड़े अधिकारी उन्हें दो साल में कार्य करने का पावर नहीं दे सकें हैं। नियमावली में संशोधन हुए बिना वे अनवरत कार्य कर रही हैं, इससे कभी भी विधिक समस्या खड़ी हो सकती है।

सरिता ही अनामिका बन कर रही थी नौकरी

कथित शिक्षिका अनामिका शुक्ला प्रकरण की जांच कर रही कर्नलगंज पुलिस ने मंगलवार शाम कानपुर देहात के चंदनपुर गांव में छापेमारी की। यहां रहने वाली सरिता यादव के मकान में ताला लटकता मिला। इस पर 

69000 शिक्षक भर्ती सरगना ने भाई-बहन को भी पास कराई परीक्षा

प्रयागराज : सहायक शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़ा की जांच में जुटी स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) को नया सुराग मिला है। पता चला है कि गिरोह के सरगना डॉ. केएल पटेल की मदद से उसके एक भाई और बहन ने भी लिखित परीक्षा पास की है। शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में दोनों को अच्छे अंक मिले हैं। इस आधार पर एसटीएफ छानबीन कर रही है।

डीएलएड में प्रमोट करने का प्रावधान नहीं

प्रयागराज : डीएलएड दो वर्षीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम की परीक्षाएं कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से नहीं हो पा रही हैं। प्रशिक्षु इसलिए परेशान हैं कि उनकी पढ़ाई पूरी नहीं हो पा रही है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने कहा है कि डीएलएड प्रशिक्षण में प्रशिक्षुओं को प्रमोट करने का प्रवधान नहीं है, इसलिए अगले माह के अंत तक परीक्षा कराई जाएगी।

जुलाई में रिजल्ट आया तो पीसीएस 2019 में कम हो जाएगा दबाव

उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग (यूपीपीएससी) का जोर पीसीएस-2018 का इंटरव्यू जुलाई में कराने का है। जून के अंत तक इंटरव्यू का कार्यक्रम भी जारी किया जा सकता है। इंटरव्यू कराने के बाद जुलाई के अंत तक उसका रिजल्ट घोषित किया जा सकता है।

69000 शिक्षक भर्ती में भ्रष्टाचार के खिलाफ पोस्टर, शिक्षक भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग

69000 शिक्षक भर्ती में भ्रष्टाचार के खिलाफ पोस्टर

प्रयागराज। 69000 प्राथमिक शिक्षक भर्ती में हुए भ्रष्टाचार के विरोध में मंगलवार को न्याय मोर्चा उत्तर प्रदेश की ओर से प्रदेश के कई जिलों में पोस्टर जारी करके समर्थन मांगा गया। शिक्षक भर्ती परीक्षा रद्द करने, भर्ती की सीबीआई जांच करने, भ्रष्टाचार में लिप्त दोषियों को गिरफ्तार करने, शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग की गई। न्याय मोर्चा के उदयभान चौधरी व सुमित गौतम ने कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों का पोस्टर पूरे शहर में 

TGT-PGT: काउंसलिंग के तीन महीने बाद भी परिणाम नहीं

TGT-PGT: काउंसलिंग के तीन महीने बाद भी परिणाम नहीं

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से 2013 में घोषित टीजीटी के पदों के लिए कोर्ट के आदेश पर अवशेष पैनल के अभ्यर्थियों की 18 से 22 फरवरी 2020 के बीच काउंसलिंग कराई गई थी। काउंसलिंग के तीन महीने बीत जाने के बाद भी निदेशालय की ओर से चयनितों की सूची जारी करने के साथ नियुक्ति पत्र जारी नहीं किया गया।

सरकारी कर्मचारी के भत्तों की कटौती पर जवाब तलब

राज्य सरकार के कर्मचारियों के महंगाई और राहत भत्ते में कटौती को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है। कोर्ट ने इस मामले में प्रदेश सरकार से जवाब मांगा है। मामले की सुनवाई 16 जुलाई को होगी। अनिल कुमार और अन्य की याचिकाओं पर न्यायमूर्ति जेजे मुनीर ने सुनवाई की। याचिका में प्रदेश सरकार द्वारा 24 अप्रैल को जारी कटौती के आदेश को चुनौती दी गई है। 

69000 शिक्षक भर्ती में ईडब्ल्यूएस के आरक्षण पर जवाब मांगा

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 69 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती में आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान नहीं करने को लेकर दाखिल याचिका पर राज्य सरकार से जवाब मांगा है।

30 जून को आएगा मदरसों का परीक्षाफल

उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की वार्षिक परीक्षा के नतीजे 30 जून को घोषित किए जाएंगे। इसके साथ ही नए सत्र में कोरोना संकट को देखते हुए फिलहाल आनलाइन पढ़ाई करवाई जाएगी।यह निर्णय मंगलवार को परिषद की बैठक में लिया गया। अल्पसंख्यक कल्याण निदेशक जे.पी. सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में 

प्रदेश में शैक्षणिक वेबसाइट पर मिल सकेगा रियायती दरों पर डाटा - डिजिटल लर्निंग के लिए बनी कमेटी ने दिए सुझाव -सुझावों को मुख्यमंत्री के अनुमोदन के लिए भेजा गया

लॉकडाउन के बाद भी ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखने के लिए बेसिक-माध्यमिक व उच्च-प्राविधिक शिक्षा के अपने चैनल होंगे। वहीं शिक्षण सामग्री वाली वेबसाइट पर डाटा रियायती दरों पर मिल सकता है। जूम की तरह अन्य लर्निंग प्लेटफार्म तैयार किए जाएंगे। वहीं कई तरह की अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मसलन टीवी, टैबलेट, 

शिक्षकों के प्रमाणपत्रों का सत्यापन 26 जून तक, अनामिका जैसे ही कई मामले और आ रहे हैं सामने

केजीबीवी में शिक्षकों के प्रमाणपत्रों का सत्यापन 26 जून तक होना है लेकिन अनामिका कांड के बाद तीन ऐसे ही प्रकरण सामने आ चुके हैं। अलीगढ़, फिरोजाबाद और फर्रुखाबाद में वेद कुमारी नामक शिक्षिका काम कर रही हैं।

गुणवत्ता सुधारने की शुरू हुई कवायद, कमेटी गठित

डीएलएड-बीटीसी कॉलेजों, इसका पाठ्यक्रम, मान्यता और इसमें प्रवेश की व्यवस्था पर विचार करने के लिए 6 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। यह समिति अपर राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा की अध्यक्षता में बनाई गई है।

मृतक आश्रित कोटे पर विवाहित व परित्यक्ता पुत्री भी पा सकेगी नौकरी

मुख्यमंत्री ने दी सरकारी सेवकों के आश्रितों की भर्ती नियमावली में संशोधन की अनुमतिप्रमुख संवाददाता- राज्य मुख्यालयमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिला संरक्षण के हित में एक और महत्वपूर्ण फैसला करते हुए मृतक आश्रित कोटे पर विवाहित पुत्री और परित्यक्ता पुत्री को नौकरी देने को मंजूरी दे दी है। प्रदेश में अभी तक यह व्यवस्था नहीं थी। मुख्यमंत्री के इस फैसले के बाद विवाहित और परित्यक्ता पुत्री के मृतक आश्रित कोटे पर 

यूपी एक करोड़ को नौकरी देकर रिकार्ड बनाएगा: सीएम योगी

मुख्यमंत्री ने बैठक में तैयारियों की समीक्षा की- एमएसएमई इकाइयों को कर्ज भी दिया जाएगाप्रमुख संवाददाता- राज्य मुख्यालयमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 26 जून को एक साथ एक करोड़ लोगों को रोजगार देकर नया 

उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने की जरूरत नहीं: निशंक

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है कि देश में इतनी सुविधाएं हैं कि अब छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने की जरूरत नहीं है। छात्रों की क्षमता स्मार्ट हैकथान जैसे कार्यक्रमों में भी दिखाई देती है। इस प्रोग्राम के जरिए इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स को देश के 4500 निकायों और स्मार्ट सिटी में इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा। श्री निशंक मंगलवार को भाजपा के आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत 

69000 शिक्षक भर्ती मामले सुप्रीम कोर्ट रणनीति, लीगल टीम की कलम से , सुनवाई कल

#शिक्षक_भर्ती_69000🎯
#सुप्रीम_कोर्ट🎯🎯

◼️ #उत्तरकुंजी_मामले पर कल सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है, हमारा पूरा प्रयास है कि 69000 भर्ती पर इस सुनवाई का कोई गलत प्रभाव न पड़े।

69000 भर्ती में अनियमितता,भ्रष्टाचार,CBI जाँच ,परीक्षा निरस्त संबंधी याचिका की सुनवाई कल-बंटी पाण्डेय

69000 भर्ती में अनियमितता,भ्रष्टाचार,CBI जाँच ,परीक्षा निरस्त संबंधी याचिका की सुनवाई कल-बंटी पाण्डेय


सभी दोस्तों को नमस्कार,

उत्तर प्रदेश के समस्त शिक्षामित्र भाइयों और बहनों आपको शायद ना पता हो एक समझौता हुआ था,यह समझौता 5 भागों में विभक्त और 31 आर्टिकल इसमें दिए गए हैं

*उत्तर प्रदेश के समस्त शिक्षामित्र भाइयों और बहनों आपको शायद ना पता हो एक समझौता हुआ था*
*International covenant on economic social and cultural rights*
*Adopt and opened for signature registration and session by general assembly resolution of 16 December 1966*

सभी BSAs/DCTs/BEOs/SRGs/ARPs ध्यान दें

सभी BSAs/DCTs/BEOs/SRGs/ARPs ध्यान दें-

अवगत कराना है कि राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा विकसित मॉड्यूल ध्यानाकर्षण आधारशिला एवं शिक्षण संग्रह पर आधारित समस्त शिक्षक, शिक्षा मित्र, एवं अनुदेशकों का ऑनलाइन प्रशिक्षण दिनाँक 20 जुलाई 2020 से संचालित किया जाएगा । 

तीन मॉड्यूल पर आधारित समस्त शिक्षक/शिक्षामित्र/अनुदेशकों का 20 जुलाई से प्रस्तावित ऑनलाइन प्रशिक्षण सम्बन्धी निर्देश जारी, देखें

तीन मॉड्यूल पर आधारित समस्त शिक्षक/शिक्षामित्र/अनुदेशकों का 20 जुलाई से प्रस्तावित ऑनलाइन प्रशिक्षण सम्बन्धी निर्देश जारी, देखें

कोर्ट अपडेट ―69000 शिक्षक भर्ती की NOC से संबंधित याचिका में स्टे मिला

अपडेट ― याचिका में स्टे मिला । 🙏

# आज याचिका संख्या 4514/ 2020 राघवेंद्र प्रताप सिंह और अन्य के मामले में कोर्ट ने राहत प्रदान की है । कोर्ट ने noc मामले में स्टे दे दिया है

अपडेट ―69000 शिक्षक भर्ती की NOC से संबंधित याचिका में स्टे मिला

अपडेट ― याचिका में स्टे मिला । 🙏

# आज याचिका संख्या 4514/ 2020 राघवेंद्र प्रताप सिंह और अन्य के मामले में कोर्ट ने राहत प्रदान की है । कोर्ट ने noc मामले में स्टे दे दिया है

69000 शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों ने नियुक्ति जल्द हो पूरी

प्रदेश में 69 शिक्षक भर्ती शीघ्र पूर्ण कराए जाने की मांग को लेकर अभ्यार्थियों ने एसडीएम व विधायक को अलग अलग ज्ञापन देकर चयनित 67867 को काउंसिलिंग कराकर नियुक्ति किए जाने की मांग की है।

69000 भर्ती में अनियमितता,भ्रष्टाचार,CBI जाँच ,परीक्षा निरस्त संबंधी याचिका की सुनवाई आज-बंटी पाण्डेय

69000 भर्ती में अनियमितता,भ्रष्टाचार,CBI जाँच ,परीक्षा निरस्त संबंधी याचिका की सुनवाई आज-बंटी पाण्डेय


सभी दोस्तों को नमस्कार,

साधारण मोबाइल से लेकर इंटरनेट आधारित तकनीकी उपकरणों की सहायता से NCERT द्वारा विकसित Alternative Academic Calendar के अनुपालन हेतु आदेश जारी

साधारण मोबाइल से लेकर इंटरनेट आधारित तकनीकी उपकरणों की सहायता से NCERT द्वारा विकसित Alternative Academic Calendar के अनुपालन हेतु आदेश जारी

एलटी शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों को ऑनलाइन जारी होगा नियुक्त पत्र

एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के तहत 13 विषयों में अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों की मार्कशीट का सत्यापन माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने शुरू कर दिया है। सोमवार को निदेशालय पहुंचे अभ्यर्थियों को बताया कि सभी अंकपत्रों एवं प्रमाणत्रों का सत्यापन पूरा होने के बाद ही नियुक्ति मिलेगी और ऑनलाइन काउंसलिंग के दौरान अभ्यर्थियों से पांच विद्यालयों के विकल्प मांगे जाएंगे।

69000 सहायक अध्यापक भर्ती में प्राप्तांक-पूर्णांक का सत्यापन कराकर नियुक्ति की मांग

प्रयागराज। परिषदीय प्राथमिक स्कूलों 69000 सहायक अध्यापक भर्ती के फॉर्म में पूर्णाक-प्राप्तांक भरने में गलती करने वाले अभ्यर्थियों ने शिक्षा निदेशालय स्थित बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय के सामने सोमवार को प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों ने कार्यवाहक सचिव विजय शंकर मिश्र से मुलाकात की जिस पर सचिव ने कहा कि कोर्ट के देशों का अक्षरशः पालन किया जाएगा। अभ्यर्थियों की मांग है कि हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार 

69000 शिक्षक भर्ती के आरोपी चंद्रमा यादव की लखनऊ से भदोही तक तलाश

69000 सहायक शिक्षक भर्ती में नकल कराने के आरोप में वांछित स्कूल प्रबंधक चंद्रमा यादव की तलाश में भदोही से लेकर लखनऊ तक एसटीएफ छापेमारी कर रही है। उसकी गिरफ्तारी के लिए दो टीमें लगी हैं। उसकी गिरफ्तारी के साथ ही इस फर्जीवाड़ा करने वाले गैंग से जुड़े सभी सवालों के जवाब मिल जाएंगे।

69000 सहायक शिक्षक भर्ती का मुख्य आरोपी डॉ.केएल पटेल के खंगाले दस्तावेज

69000 सहायक शिक्षक भर्ती का मुख्य आरोपी डॉ कृष्ण लाल पटेल के बारे में और अधिक जानकारी एकत्र करने के लिए एसटीएफ उसके पुराने दस्तावेजों को खंगालने में लगी है।

भर्ती 2020 में, आयु की गणना जनवरी 2021 से, भर्ती पर विवाद हुआ शुरू

कर्मचारी चयन आयोग की सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) और दिल्ली पुलिस एसआई भर्ती 2020 में आयु गणना की तिथि को लेकर विवाद शुरू हो गया है। आयोग ने पिछले सप्ताह इस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। खास बात यह है कि 2020 की इस भर्ती के लिए अधिकतम और न्यूनतम आयु की गणना के लिए एक जनवरी 2021 को आधार माना गया है।

कथित शिक्षिका अनामिका शुक्ला प्रकरण: अनामिका की हकीकत जानने को कानपुर जाएगी पुलिस

प्रयागराज : कथित शिक्षिका अनामिका शुक्ला प्रकरण की जांच में जुटी कर्नलगंज पुलिस अब हकीकत जानने के लिए कानपुर देहात जाएगी। विवेचक वहां पता लगाएंगे कि जिस सरिता यादव के बारे में अनामिका बनकर प्रयागराज में नौकरी करने की बात कही जा रही है, उसमें कितनी सच्चाई है। हालांकि सरिता फरार है। ऐसे में पुलिस उसके रिश्तेदारों और परिचितों से जानकारी जुटाएगी।

69000 शिक्षक भर्ती सरगना के स्कूल का ब्योरा जुटा रही है एसटीएफ

प्रयागराज : सहायक शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़ा की तफ्तीश में जुटी स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) अब सरगना डॉ. केएल पटेल के स्कूलों के बारे में भी ब्योरा जुटा रही है। कतिपय छात्रों ने शिकायत की है केएल पटेल के गंगापार स्थित स्कूल को एक भर्ती परीक्षा का सेंटर बनाया गया था।

69000 शिक्षक भर्ती घोटाले के खिलाफ गरजे कांग्रेसी, 50 पर मुकदमा

प्रयागराज : 69 हजार शिक्षक भर्ती में हुए घोटाले के विरोध में सोमवार को जिला-शहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कांग्रेसियों ने अपर जिलाधिकारी नगर अशोक कनौजिया को अपनी मांगों का दो सूत्रीय पत्र सौंपकर शिक्षक भर्ती घोटाले की न्यायिक जांच कराने की मांग की।

फर्जी बेसिक शिक्षकों की आज ‘छुट्टी’:- बेसिक शिक्षा निदेशक ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को दिए सेवा समाप्त करने के निर्देश

लखनऊ : फर्जी और कूटरचित अभिलेखों के आधार पर परिषदीय विद्यालयों में नियुक्त हुए शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करने से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कतरा रहे हैं। फर्जी और कूट रचित अभिलेखों के आधार पर कार्यरत 1332 शिक्षकों में से महज 769 की सेवाएं समाप्त की गई हैं।

ऑनलाइन होंगे परिषदीय विद्यालयों से सेवानिवृत्त शिक्षकों के सभी देय

परिषदीय विद्यालयों से सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों, शिक्षणोतर कर्मचारियों को अब अपने देयों के भुगतान के लिए किसी अफसर या बीएसए दफ्तर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। सेवानिवृत्ति के दिन ही उनके सारे देय, पीएफ, पेंशन का ब्यौरा स्पष्ट हो जाएंगे। यह सारी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। परिषद के मानव संपदा पोर्टल पर एक-एक देय का पूरा विवरण उपलब्ध रहेगा।

27 जून से तीन जुलाई तक पूरी तरह बंद रहेगा हाईकोर्ट

प्रयागराज : इलाहाबाद हाईकोर्ट में ग्रीष्म अवकाश के दौरान एक हफ्ते 26 जून तक ही विशेष अदालतें बैठेंगी। मुकदमों का ई-दाखिला व शारीरिक रूप से उपस्थित होकर दाखिले 26 जून तक ही होंगे। 

73 जिलों में होगी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा

लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से 29 जुलाई को आयोजित की जा रही बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए केंद्रों का निर्धारण कर दिया गया है।

सीबीएसई की दसवीं और बारहवीं की लंबित परीक्षाओं को लेकर गेंद सुप्रीम कोर्ट के पाले में, नीट-जेईई मेंस को लेकर करना होगा इंतजार

नई दिल्ली: सीबीएसई की दसवीं और बारहवीं की लंबित परीक्षाओं को लेकर मानव संसाधन विकास मंत्रलय ने अब गेंद सुप्रीम कोर्ट के पाले में डाल दी है, जहां मंगलवार को इसे लेकर सुनवाई होनी है। हालांकि मंत्रलय के रुख से साफ है कि वह कोरोना संक्रमण की मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए परीक्षाएं कराने के बिल्कुल पक्ष में नहीं है।

पहली जुलाई से परिषदीय शिक्षक जाएंगे स्कूल, निर्देश जारी

लखनऊ : पहली जुलाई से परिषदीय विद्यालयों में बच्चों की पढ़ाई भले न शुरू हो लेकिन बेसिक शिक्षा विभाग के जरूरी कामकाज निपटाने को प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों को स्कूल आना होगा। 

फर्जी शिक्षक होंगे तत्काल बर्खास्त, बेसिक शिक्षा निदेशक ने कार्रवाई का दिया आदेश

लखनऊ : फर्जी और कूटरचित अभिलेखों के आधार पर परिषदीय विद्यालयों में नियुक्त हुए शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करने से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कतरा रहे हैं। लिहाजा बेसिक शिक्षा निदेशक डॉ.सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह को सभी बीएसए को निर्देश देना पड़ा है कि वे ऐसे सभी शिक्षकों की सेवा समाप्ति के आदेश तत्काल जारी कर 23 जून यानी मंगलवार दोपहर 12 बजे तक इसकी सूचना उन्हें उपलब्ध कराएं।

डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, आगरा के बी0एड0 सत्र 2004-05 में फर्जी एवं टेम्पर्ड प्रमाण पत्र धारी अभ्यर्थियों की सूचना का सत्यापन किये जाने के संबंध में। (Most Urgent)

डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, आगरा के बी0एड0 सत्र 2004-05 में फर्जी एवं टेम्पर्ड प्रमाण पत्र धारी अभ्यर्थियों की सूचना का सत्यापन किये जाने के संबंध में। (Most Urgent)

रिट याचिका संख्या 190/2020 श्रीमती नीलम चैहान बनाम उ0प्र0 राज्य व अन्य में पारित आदेश दिनांक 29-4-2020 के अनुपालन के सम्बन्ध में

रिट याचिका संख्या 190/2020 श्रीमती नीलम चैहान बनाम उ0प्र0 राज्य व अन्य में पारित आदेश दिनांक 29-4-2020 के अनुपालन के सम्बन्ध में

शिक्षकों को 1 जुलाई से स्कूल जाना होगा अनिवार्य, होगी वीडियो रिकॉर्डिंग

एनबीटी लखनऊ : 01 जुलाई से स्कूलों में शिक्षकों को जाना होगा अनिवार्य, पर क्लास में बच्चे नहीं होंगे। वह पहले की तरह ही पढ़ाएंगे और इसकी विडियो रेकॉर्डिंग स्टूडेंट्स और अभिभावकों को भेजी जाएगी।

अंतर्जनपदीय ट्रांसफर के संबंध में बेसिक शिक्षा मंत्री से वार्ता, जानिए क्या कहा उन्होंने

अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के संबंध में बेसिक शिक्षा मंत्री से वार्ता

आज लखनऊ में माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री जी से तमाम समस्यायों पर वार्ता हेतु मुलाकात की।वार्ता लगभग एक घण्टे चली।

सोशल मीडिया साइट्स अथवा व्हाट्सएप पर भ्रामक सूचना, वीडियो, तस्वीरों अथवा लिखित सामग्री को संप्रेषित/अग्रसारित न किये जाने के सम्बन्ध में

सोशल मीडिया साइट्स अथवा व्हाट्सएप पर भ्रामक सूचना, वीडियो, तस्वीरों अथवा लिखित सामग्री को संप्रेषित/अग्रसारित न किये जाने के सम्बन्ध में।

जिलास्तरीय स्थानांतरण और पदोन्नति प्रक्रिया जल्द हो शुरू

आगरा: आदर्श शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने परिषदीय शिक्षकों के जनपदीय स्थानांतरण व पदोन्नति प्रक्रिया शुरू करने और सभी शिक्षकों को समान रूप से एचआरए व्यवस्था लागू करने की मांग की है। 

69000 भर्ती में सेटिंग का एक अन्य ऑडियो भी हुआ था वायरल

69 हजार शिक्षक भर्ती परीक्षा में रुपये लेकर पास कराने की बातचीत संबंधी ऑडियो मिलने के बाद एसटीएफ ने जांच शुरू कर दी है। वैसे यह परीक्षा में सेटिंग चलने के आरोपों से संबंधित इकलौता ऑडियो नहीं। परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद एक और ऐसा ही ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

69000 शिक्षक भर्ती: डायरी में मिले चयनितों के नाम में 16 आरक्षित वर्ग के, होगी पूछताछ

प्रयागराज। 69 हजार शिक्षक भर्ती परीक्षा पास कराने वाले गिरोह के भंडाफोड़ मामले में एक और चौंकाने वाली बात सामने आई हैं। पता चला है कि गिरोह के सदस्यों के पास से बरामद डायरी में जिन 17 चयनितों के नाम मिले हैं उनमें से 16 आरक्षित वर्ग के हैं। इनमें से छह अभ्यर्थी तो दो परिवारों से ही हैं।

तकनीकी जांच खोल देगी फर्जी बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों की पोल

लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में कार्यरत फर्जी शिक्षकों की पोल प्रशासनिक जांच से पहले तकनीकी जांच से ही खुल जाएगी। बेसिक शिक्षा महानिदेशालय ने फर्जी शिक्षकों का जल्द से जल्द पता लगाने के लिए तकनीक के जरिए जांच की कवायद शुरू की है। एसटीएफ की ओर से की जा ही फर्जी शिक्षकों की जांच में खुलासा हुआ था कि कुछ फर्जी शिक्षकों ने आयकर विभाग की पड़ताल के बाद अपना पैन नंबर बदला है। 

अब 30 जून तक बंद रहेंगे केंद्रीय विद्यालय

नई दिल्ली : दिल्ली सहित देश भर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने अपने स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी है। ये स्कूल अब 30 जून तक बंद रहेंगे।

69000 शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़ा: चंद्रमा की तलाश, करीबियों पर कसेगा शिकंजा

प्रयागराज : सहायक शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़ा मामले में मोस्टवांटेड चंद्रमा यादव की तलाश के साथ ही उसके करीबियों पर शिकंजा कसने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) अब टीईटी-2019 परीक्षा का पेपर आउट कराने के मामले में पकड़े गए रेलकर्मी अमित यादव और संजय उर्फ उमेश, राजेंद्र यादव समेत अन्य लोगों से भी पूछताछ करेगी। कस्टडी रिमांड पर लिए गए शिक्षक भर्ती 

कथित शिक्षिका अनामिका शुक्ला प्रकरण की जांच में अनामिका, रीना और सरिता में उलझी पुलिस

प्रयागराज : कथित शिक्षिका अनामिका शुक्ला प्रकरण की जांच कर रही कर्नलगंज पुलिस अब अनामिका, रीना और सरिता को लेकर उलझ गई है। सोरांव के गोहरी स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में आखिर किस नाम की महिला बतौर शिक्षिका नौकरी कर रही थी। इसको लेकर अब पेच फंस गया है।

गलती सुधार के मौके से छूटे शिक्षामित्रों को चयन सूची में मिलेगी जगह

ऐसे ही जन्म तारीख में सुधार होने पर चयन की आयु सीमा का उल्लंघन न हो इस पर समिति की निगाह रहेगी। यदि अभ्यर्थी ने गलती से विशेष चयन की सीटों पर दावा किया था और वह दुरुस्त होता है

69000 शिक्षक भर्ती में अंक सुधार के लिए चयनितों को देना होगा शपथपत्र

प्रयागराज : 69000 शिक्षक भर्ती के चयनितों को आवेदन पत्र की गलतियां सुधारने का अवसर मिल गया है। इन अभ्यíथयों को जिला चयन समिति को शपथपत्र देना होगा, वहीं अंक बदलने से उनका जिला आवंटन भी बदल सकता है। काउंसिलिंग शुरू होने पर बेसिक शिक्षा परिषद सचिव हाईकोर्ट के आदेश का अनुपालन कराने के लिए आदेश भी जारी करेंगे।

अब एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के खाली पदों को भरने की चुनौती बढ़ी, इन विषयों में खाली पद

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018 के तहत 15 में से 13 विषयों का रिजल्ट घोषित कर दिया है। पेपर लीक प्रकरण में फंसी इस परीक्षा का रिजल्ट चौंकाने वाला रहा है। आयोग ने 7481 पदों का रिजल्ट घोषित किया है। उसमें 3237 पद खाली रह गए।

69000 शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़ा: पुनर्मूल्यांकन में उत्तीर्ण अभ्यर्थी फिर पहुंचे कोर्ट

प्रयागराज: 68500 शिक्षक भर्ती के पुनर्मूल्यांकन में उत्तीर्ण अभ्यíथयों की बेसिक शिक्षा परिषद अनदेखी कर रहा है। मार्च में विज्ञापन जारी करके आनलाइन आवेदन मांगे गए।

CBSE: परीक्षाओं पर आज खत्म हो सकता है असमंजस

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की दसवीं और बारहवीं की बची परीक्षाओं सहित जेईई मेंस और नीट की जुलाई में प्रस्तावित परीक्षाओं को लेकर सोमवार को संशय खत्म हो सकता है। अभिभावकों के दबाव और कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मानव संसाधन विकास मंत्रलय पहले ही परीक्षाओं को टालने के संकेत दे चुका है, लेकिन अब इस पर अंतिम मुहर लग सकती है। वैसे भी एक जुलाई से प्रस्तावित सीबीएसई की परीक्षाओं को लेकर मंत्रलय को निर्णय लेना है।

मानव भारती विवि ने दस साल में बांटीं छह लाख फर्जी डिग्रियां

शिमला : सोलन के सुल्तानपुर स्थित मानव भारती विश्वविद्यालय के फर्जी डिग्री मामले में स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (एसआइटी) की जांच में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। जांच से पता चला है कि दस साल में करीब छह लाख फर्जी डिग्रियां बेची गई हैं। इसमें एक हजार करोड़ का गड़बड़झाला सामने आया है। एक डिग्री डेढ़ से तीन लाख रुपये में बेची गई है।

शिक्षकों के आधार का होगा मिलान

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में फर्जी आधार कार्ड लगाने वाले शिक्षकों की अब खैर नहीं। सत्यापन के लिए अब केवल आधार कार्ड देखा ही नहीं जाएगा बल्कि मौके पर यूीआईडीएआई की वेबसाइट के इसका मिलान भी किया जाएगा। इससे मौके पर ही फर्जी आधार की पकड़ हो सकेगी। 26 जून तक अन्य प्रमाणपत्रों के सत्यापन के साथ यह जांच भी पूरी की जानी है।

69000 शिक्षक भर्ती: किसी सफेदपोश के घर तो नहीं छिपे हैं आरोपी

69000 सहायक शिक्षक भर्ती में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर सवाल उठने लगे हैं। चर्चाएं शुरू हो गई हैं कि क्या स्कूल प्रबंधक समेत अन्य आरोपियों को किसी सफेदपोश ने तो शरण नहीं दी है? क्योंकि इनकी गिरफ्तारी में लगी एसटीएफ को भी अभी तक कामयाबी नहीं मिली है।

ऑनलाइन शिक्षा के प्रति रुझान उत्पन्न करें शिक्षक

लखनऊ। मिशन शिक्षण संवाद की ओर से शनिवार को ऑनलाइन आईसीटी कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों में ऑनलाइन शिक्षा के प्रति शिक्षक किस तरह से बच्चों को पढ़ाएं, इसकी जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि के डायट प्राचार्य डॉ. पवन सचान, उप शिक्षा निदेशक अब्दुल मुबीन व एडी बेसिक पीएन सिंह व मिशन शिक्षण संवाद के विमल कुमार मौजूद रहे।

Monday 22 June 2020

ऑनलाइन शिक्षा के प्रति रुझान उत्पन्न करें शिक्षक

लखनऊ। मिशन शिक्षण संवाद की ओर से शनिवार को ऑनलाइन आईसीटी कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों में ऑनलाइन शिक्षा के प्रति शिक्षक किस तरह से बच्चों को पढ़ाएं, इसकी जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि के डायट प्राचार्य डॉ. पवन सचान, उप शिक्षा निदेशक अब्दुल मुबीन व एडी बेसिक पीएन सिंह व मिशन शिक्षण संवाद के विमल कुमार मौजूद रहे।

रिजल्ट से पहले ही कर सकेंगे छात्रवृत्ति आवेदन

लखनऊ। छात्रवृत्ति और फीस प्रतिपूर्ति के सहारे पढ़ाई करने वाले अल्प आय वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। इस कोरोना काल में छात्रों को छात्रवृत्ति का आवेदन करने के लिए रिजल्ट का इंतजार नहीं करना होगा। रिजल्ट आने से पहले ही आवेदन किए जा सकेंगे।

डीएलएड की डायट में ऑनलाइन कक्षाओं की शुरुआत

लखनऊ। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) लखनऊ ने अब ऑनलाइन क्लासेज की शुरुआत की है। डायट की ओर से यूट्यूब चैनल शुरू किया गया है। डायट के शिक्षकों द्वारा तैयार किए गए वीडियो यहां उपलब्ध कराए जा रहे हैं। डायट प्राचार्य एवं उपशिक्षा निदेशक डॉ. पवन कुमार सचान ने बताया कि इन वीडियो से करीब पांच हजार शिक्षिकाओं को लाभ मिलेगा, क्योंकि बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण यहां क्लासेज बंद कर दी गई हैं।

डीएलएड (पूर्व में बीटीसी) प्रवेश की प्रक्रिया जुलाई में, बेसिक शिक्षा विभाग शासन को भेज रहा है प्रस्ताव

बेसिक शिक्षा विभाग डीएलएड (प्रचलित नाम बीटीसी) की प्रवेश प्रक्रिया जुलाई में शुरू करना चाह रहा है जबकि निजी कॉलेज चाह रहे हैं कि स्नातक की परीक्षा होने के बाद ही इसके प्रवेश खोले जाएं। डीएलएड (डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन)में स्नातक अभ्यर्थी ही प्रवेश ले सकते हैं।

बीएड प्रवेश परीक्षा 29 जुलाई को होगी

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय ने यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2020 का कार्यक्रम जारी कर दिया है। यह परीक्षा आगामी 29 जुलाई को कराई जाएगी। कोरोना संक्रमण को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रदेश के 60 जिलों में परीक्षा कराने का फैसला लिया है।

69000 शिक्षक भर्ती में बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों की लचर पैरवी से अभ्यर्थियों में फैला असंतोष

उत्तर प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों (Primary Schools) के लिए हुई 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती (69000 Assistant Teachers Recruitment) में बेसिक शिक्षा विभाग (Basic Education Department) के अधिकारियों की लचर पैरवी से अभ्यर्थियों में असंतोष है. शिक्षक भर्ती से जुड़े अभ्यर्थियों ने विभागीय अधिकारियों पर मामले को टाले रखने का आरोप लगाते हुए नाराजगी जताई है. अभ्यर्थियों का कहना है कि यह भर्तियां भले ही सरकार की साख हैं, लेकिन अधिकारियों की गलत ब्रीफिंग से वजह से यह मामला दो साल से खिंचता चला जा रहा है.

आगरा विश्वविद्यालय से बीएड की फर्जी डिग्री के सहारे नौकरी करने वाले 22 शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया

बर्खास्तगी आदेश के बाद इन शिक्षकों के बैंक के वेतन खातों पर भी रोक लगा दी गई । शिक्षकों के खातों में लाखों रुपए डंप हैं। डा. भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी आगरा में 2004-05 सत्र में बीएड की डिग्री के सहारे 51 शिक्षकों ने जिले में नौकरी हासिल कर ली थी। एसआईटी ने मामले की जांच की तो उनकी डिग्रियां फर्जी पाई गयी। एसआईटी की जांच पर तत्कालीन बीएसए ने 51 शिक्षक शिक्षिकाओं को बर्खास्त कर दिया था । बर्खास्तगी आदेश के विरुद्घ शिक्षक हाईकोर्ट पहुंच गए थे। हाईकोर्ट से राहत मिलने के बाद शिक्षकों ने फिर से अपने स्कूलों में ज्वाइन करके वेतन भुगतान कराया ।