Thursday 24 June 2021

7वां वेतन आयोग: 1 जुलाई से केंद्र सरकार के कर्मचारियों को मिलेगा डीए का लाभ, ऐसे करें वेतन वृद्धि की गणना

 कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग के अनुसार गणना के आधार पर तीन किस्तों में 1 जनवरी 2020 से 1 जनवरी 2021 के बीच की अवधि का बकाया डीए मिलेगा।लगभग 52 लाख केंद्र सरकार के कर्मचारियों और लगभग 60 लाख केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ता (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) लाभ 1 जुलाई से बहाल किया जाएगा।

शिक्षकों के प्रमाण पत्रों के सत्यापन के बाद उनके अवशेष (एरियर ) भुगतान का आदेश

 प्रयागराज। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 68500 शिक्षक भर्ती में चयनित

27 शिक्षकों के प्रमाण पत्रों के सत्यापन के बाद उनके अवशेष (एरियर )

उप मुख्यमंत्री ने चयनित शिक्षकों को जल्द नियुक्ति के दिए निर्देश व तबादलों के लिए ऑनलाइन आवेदन 28 जून से

 लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के अंक पत्र जुलाई में जारी होंगे। उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बुधवार को ये बातें उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के जल्द गठन

बेसिक शिक्षा विभाग ने चयनित शिक्षकों की मांगी सूचना, शिक्षकों की नई भर्ती भी शुरू करने की चर्चा

 बेसिक शिक्षा परिषद के 1.13 लाख प्राथमिक स्कूलों में पिछले चार साल में चयनित सहायक अध्यापकों की सूचना मांगी गई है। सचिव प्रताप सिंह बघेल ने 22 जून को सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर अप्रैल 2017 से अब तक चयनितों की सूचना तत्काल भेजने को कहा है।

शिक्षामित्र माह में एक से ज्यादा सीएल ले सकेंगे, अभी शिक्षामित्रों को माह में केवल एक सीएल लेने की अनुमति है

 प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षामित्र अब अपनी 11 महीने की संविदा अवधि में मिलने वाला 11 आकस्मिक अवकाश (सीएल) कभी भी ले सकेंगे । अभी तक उन्हें हर महीने केवल एक सीएल लेने की अनुमति है।

बेसिक शिक्षा विभाग में परिषदीय शिक्षकों के 70 हजार से अधिक रिक्त पद भरे जाने की तैयारी

 प्रदेश सरकार की ओर से चुनावी वर्ष में बेसिक शिक्षा विभाग में नई शिक्षक भर्ती की तैयारी शुरू कर दी गई है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से प्रदेश के सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने प्रदेश में 2017 में नई

जुलाई के वेतन के साथ दिया जाए बकाया डीए

 गोरखपुर : राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पदाधिकारियों ने वचरुअल बैठक करते हुए केंद्र एवं राज्य सरकार से मांग की है कि बकाया डीए जुलाई के वेतन के साथ दिया जाए। जिलाध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि कर्मचारियों की यह मांग पूरी कर सरकार अपना वादा भी निभाए।

69000 शिक्षक भर्ती में नवनियुक्त अध्यापकों एवं अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरित अध्यापकों के अवशेष वेतन भुगतान के संबंध में |

 आगरा

69000 शिक्षक भर्ती में नवनियुक्त अध्यापकों एवं अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरित अध्यापकों के अवशेष वेतन भुगतान के संबंध में |

69000 शिक्षक भर्ती के रिक्त पदों के सापेक्ष 31277 प्रथम व द्वितीय चरण 36590 के अंतर्गत आपके विकास क्षेत्र में नियुक्त सहायक अध्यापकों के पुलिस सत्यापन कराए जाने के संबंध में

 कन्नौज:- 

69000 शिक्षक भर्ती के रिक्त पदों के सापेक्ष 31277 प्रथम व द्वितीय चरण 36590 के अंतर्गत आपके विकास क्षेत्र में नियुक्त सहायक अध्यापकों के पुलिस सत्यापन कराए जाने के संबंध में

लंबित भर्तियों के आवेदकों कैलेंडर का इंतजार भर्ती, नई भर्ती शुरू होने से पुरानी भर्ती के अभ्यर्थियों की बढ़ी बेचैनी, जल्दभर्ती पूरी करने की मांग

 लखनऊ। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ( यूपीएसएसएससी) पिछले डेढ़ वर्ष से भर्तियों की प्रगति व आगामी कार्यक्रम का कैलेंडर जारी नहीं कर पाया है। इससे वर्षों पहले विभिन्न भर्तियों के लिए आवेदन कर चुके अभ्यर्थी परेशान हैं। उन्हें पता नहीं चल पा रहा है कि लंबित भर्तियों की कार्यवाही कब आगे बढ़ेगी। मंगलवार को जूनियर इंजीनियर भर्ती 2016 व 2018 के आवेदकों ने आयोग पहुंचकर प्रत्यावेदन सौंपा। इसमें पांच वर्ष से लंबित भर्ती की कार्यवाही आगे बढ़ाने की मांग की गई।

शिक्षक भर्ती प्रक्रिया से वंचित अभ्यर्थियों ने घेरा निदेशालय, भर्ती की मांग को लेकर भाजपा दफ्तर का भी किया घेराव

 लखनऊ। 69 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया से वंचित अभ्यर्थियों ने मंगलवार दोपहर नियुक्ति पत्र जारी करने की मांग को लेकर निशातगंज स्थित बेसिक शिक्षा निदेशालय का घेराव किया। काफी देर तक प्रदर्शन के बाद भी जब स्कूली शिक्षा महानिदेशक ने उनकी मांग को लेकर कोई आश्वासन नहीं दिया तो प्रदर्शनकारी सीएम आवास की तरफ कूच

अभ्यर्थियों ने 69000 शिक्षक भर्ती में लगाया भेदभाव का आरोप, प्रदर्शन

 लखनऊ : 69000 सहायक शिक्षकों की भर्ती में कुछ अभ्यíथयों ने भेदभाव का आरोप लगाकर मंगलवार को राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रक्षिक्षण परिषद का घेराव किया। बेसिक शिक्षा मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की और मुख्यमंत्री से रिक्त पदों पर जल्द नियुक्ति करने की मांग की।

आयोग ने अभ्यर्थियों से मांगे ऑफलाइन आवेदन, सीधी भर्तियों को तेजी से निस्तारित करा रहा आयोग

 प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग सीधी भर्तियों को तेजी से निस्तारित करा रहा है। इसके मद्देनजर अलग-अलग भर्तियों का साक्षात्कार एक जुलाई से शुरू हो रहा है। वहीं, जिन पदों के लिए आनलाइन आवेदन हुए हैं, उन्हें समस्त दस्तावेज आफलाइन भेजना होगा। आफलाइन आवेदन का प्रपत्र आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है।

असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर भर्ती के लिए आवेदन करने का दोबारा मौका

 प्रयागराज : उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने अभ्यर्थियों को असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर भर्ती के लिए आवेदन करने का दोबारा मौका दिया है। अभ्यर्थी एक से आठ जुलाई तक आनलाइन आवेदन कर सकेंगे। वहीं, जिन अभ्यर्थियों ने पहले आवेदन किया है, लेकिन उसमें कुछ त्रुटि हो गई थी। वे अभ्यर्थी भी त्रुटि ठीक कर सकेंगे। हालांकि इसके लिए उन्हें आवेदन शुल्क दोबारा जमा करना होगा। पहले जमा किया गया आवेदन शुल्क इसमें मान्य नहीं होगा।

ऑनलाइन मेरिट बेस्ट होंगे तबादले, इस बार की तबादला नीति विभागों के कुल 20 फीसदी कर्मियों का हो सकेगा तबादला

 लखनऊ। प्रदेश सरकार ने सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों के स्थानांतरण का रास्ता साफ कर दिया है। तबादले यथासंभव ऑनलाइन मेरिट बेस्ड होंगे। मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। विभागों के कुल कर्मियों के 20 फीसदी का ही तबादला हो सकेगा। इस सीमा से अधिक स्थानांतरण की जरूरत पर समूह क व ख के लिए मुख्यमंत्री और समूह ग व घ के लिए विभागीय मंत्री से अनुमति लेनी होगी।

परिषदीय शिक्षकों की जिला स्तर पर परीक्षा लेने का उत्तर प्रदेश दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ ने किया विरोध

 प्रदेश के जिलों में जिला अधिकारियों द्वारा मनमाने तरीके से विना पूर्व सूचना के अचानक शिक्षको ,शिक्षा मित्रों, व अनुदेशकों का ऑनलाइन परीक्षा का आदेश जारी कर शिक्षको ,शिक्षा मित्रों व अनुदेशकों के साथ गलत व्यवहार किया जा रहा है,जब बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा ऐसा कोई आदेश निर्गत नही है ,और ना ही शिक्षक नियमावली में वर्णित है, की शिक्षको से चयन उपरांत समय समय पर परीक्षा ली जाएगी,तो

केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा डीए व एरियर, 26 जून की बैठक में तय होगा 'बकाया' जारी करने का तरीका

 नई दिल्ली। केंद्र सरकार के 48 लाख से ज्यादा कर्मियों और 60 लाख रिटायर्ड लोगों को 18 माह से बंद डीए यानी महंगाई भत्ता व डीआर 'महंगाई राहत राशि मिलने जा रही है। इस बाबत वित्त मंत्रालय की ओर से फाइनल निर्णय ले लिया गया है। केंद्र सरकार के कार्मिकों का प्रतिनिधि समूह 'नेशनल काउंसिल ऑफ जेसीएम' 26 जून को

SCERT कार्यालय पर 69000 भर्ती के अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, शिक्षक भर्ती में गड़बड़ी के आरोप, 22 हज़ार रिक्त पदों पर नियुक्ति की मांग की।

 #Lucknow


➡SCERT कार्यालय में अभ्यर्थियों का प्रदर्शन

मुरादाबाद: शैक्षिक सत्र 2019-20 हेतु अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण के अन्तर्गत स्थानान्तरित अध्यापकों के सम्बन्ध में।

 मुरादाबाद: शैक्षिक सत्र 2019-20 हेतु अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण के अन्तर्गत स्थानान्तरित अध्यापकों के सम्बन्ध में।

शिक्षामित्रों ने भाजपा विधायक व जिलाध्यक्ष से लगाई फिर से शिक्षक बनाने की गुहार

 फतेहगंज पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के एक शिष्टमंडल अपनी समस्याओं को लेकर सोमवार को मीरगंज विधायक डॉ डीसी वर्मा व भाजपा जिलाध्यक्ष पवन शर्मा को फतेहगंज पश्चिमी स्थित सरस्वती शिशु मंदिर पर मिला। इस दौरान शिक्षामित्रों ने अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए विधायक व भाजपा जिलाध्यक्ष से

यूपीएसएसएससी : पीईटी की लिखित परीक्षा अगस्त में संभव

 लखनऊ। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) अगस्त में प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) करा सकती है। सोमवार को पीईटी के लिए रजिस्ट्रेशन की कार्यवाही पूरी हो गई। करीब 27 लाख से अधिक युवाओं ने

एनसीटीई के निर्देश राज्य शिक्षक भर्ती पर बाध्यकारी: हाईकोर्ट

 इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक आदेश में कहा कि एनसीटीई केंद्रीय संस्था है, उसके निर्देश राज्य सरकार की शिक्षक भर्ती नियमावली 1981 पर बाध्यकारी होंगे। इसी के साथ कोर्ट ने इंटर उत्तीर्ण होने के बाद शिक्षक प्रशिक्षण लेने वाले अभ्यर्थियों को सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति न देने के महानिदेशक स्कूल शिक्षा के सकुर्लर पर रोक लगा दी है।

एलटी ग्रेड नियुक्ति के लिए हफ्तेभर में खुलेगा पोर्टल

 प्रयागराज राजकीय इंटर कॉलेज के लिए एलटी ग्रेड सामाजिक विज्ञान एवं हिंदी के चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए एनआईसी का पोर्टल खोले जाने की मांग को लेकर प्रतियोगी मोर्चा के विक्की खान एवं अनिल उपाध्याय निदेशक माध्यमिक शिक्षा

69000 भर्ती: वेटिंग वाले अभ्यर्थियों को भर्ती प्रक्रिया में शामिल करने का विरोध

 लखनऊ। 69 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत शासन द्वारा बेटिंग सूची जारी करने का उन अभ्यर्थियों ने विरोध किया है जो त्रुटि में संशोधन का अवसर देने की बाट जोह रहे हैं। त्रुटि संशोधन वाले अभ्यर्थियों का कहना है कि पहले उनका नियुक्ति पत्र जारी हो। उनकी काउंसलिंग भी हो चुकी है और जिला भी अलॉट हो गया है। इसके बावजूद उनको बरीयता न देकर भर्ती प्रक्रिया से बाहर किया जा रहा है। अभ्यर्थियों ने मंगलवार को निशातगंज स्थित बेसिक शिक्षा निदेशालय पर प्रदर्शन की चेतावनी भी दी है। जिन अभ्यर्थियों के आवेदन में प्राप्तांक, पूर्णाक, भरांक आदि में त्रुटि में हो गई है ऐसे को संख्या अब करीब 200 ही रह गई है। 

69000 शिक्षक भर्ती के लिए तीसरे चरण की काउंसिलिंग से 68500 भर्ती के चयनित परेशान

 प्रयागराज : बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 69000 शिक्षक भर्ती के लिए तीसरे चरण की काउंसिलिंग इसी माह होने जा रही है। ये कार्यक्रम घोषित होने से 68500 भर्ती के वे अभ्यर्थी परेशान हैं, जो पुनमरूल्यांकन में उत्तीर्ण घोषित हो चुके हैं। हालत यह है कि अब तक कई अवमानना याचिकाएं भी हाई कोर्ट में दाखिल हो चुकी हैं, अब उनकी सुनवाई होने की उम्मीद है।

POLICE भर्ती में मेरिट कम कर बचे पद भरने से इन्कार: हाई कोर्ट

 प्रयागराज : इलाहाबाद हाई कोर्ट ने 2015 की पुलिस-पीएसी कांस्टेबल भर्ती में खाली पदों को भरने की मांग को अस्वीकार कर दिया है। साथ ही तीन हजार विज्ञापित पदों को कैरी फारवर्ड न कर मेरिट घटाते हुए चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति की मांग को लेकर दाखिल सैकड़ों याचिकाओं को खारिज कर दिया है।

कस्तूरबा विद्यालयों में शिक्षक भर्तियों हेतु आज 03 जिलों ने जारी कीं विज्ञप्तियां, देखें

 कस्तूरबा विद्यालयों में शिक्षक भर्तियों हेतु आज 03 जिलों ने जारी कीं विज्ञप्तियां, देखें 

69000 शिक्षक भर्ती मामले में कोर्ट का अहम फैसला:- महानिदेशक स्कूल शिक्षा के सर्कुलर पर रोक, जवाब तलब

 प्रयागराज : इलाहाबाद हाई कोर्ट ने एक अहम फैसले में शिक्षक ट्रेनिंग लेने वाले अभ्यर्थियों को सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति नहीं देने संबंधी महानिदेशक स्कूल शिक्षा के सकरुलर के क्रियान्वयन पर रोक लगा

भर्ती आयोग व बोर्ड अध्यक्षों की क्लास लेंगे मुख्यमंत्री:- प्रदेश के सभी विभागों में रिक्त पदों को युद्धस्तर पर भरने की तैयारी

 प्रयागराज : कोरोना की दूसरी लहर के खात्मे के साथ अब भर्तियों को रफ्तार देने की तैयारी है। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सभी भर्ती आयोगों व बोर्ड अध्यक्षों की क्लास लेंगे। यह बैठक जल्द बुलाने के निर्देश

UPSSSC PET 2021: बढ़ी फीस जमा करने की तारीख, आज ही करना होगा रजिस्ट्रेशन, देखें नोटिस

 PET आवेदन 25 जून तक कर सकेंगे, रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि आज ही है,उसमे कोई परिवर्तन नही किया गया है

69000 भर्ती के नए शिक्षकों के वेतन को लेकर पोर्टल का पेंच

 फर्रुखाबाद। 


नए शिक्षकों के वेतन को लेकर पोर्टल का पेंच फंसा है। शासन की सख्ती के बाद भी अभी तक नए शिक्षको को वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। जबकि शासन की ओर से लगातार इसको लेकर मानीटरिंग भी की जा रही

शिक्षक नियमावली में संधोधन कर शिक्षा मित्रों को पुन: शिक्षक का दर्जा दे यू.पी. सरकार :अनिल

 लखनऊ : पूर्व निर्धारित समय के अनुसार उत्तर प्रदेश दूरस्थ बी. टी. सी. शिक्षक संघ की प्रांतीय कोर कमेटी की बैठक प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव की अध्यक्षता में प्रांतीय कार्यालय दारुलशफा में हुई।

69000 शिक्षक भर्ती गैंग के सरगना केएल पटेल की संपत्ति कब होगी कुर्क

 प्रयागराज माफिया पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करने वाली पुलिस शिक्षक भर्ती गैंग के सरगना कृष्ण लाल उर्फ केएल पटेल के खिलाफ कमजोर साबित हो रही है। बहरिया के कपसा गांव निवासी केएल और उसके गिरोह के सदस्यों के विरुद्ध गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज हुए कई माह बीत गए, लेकिन अब तक एक भी संपत्ति कुर्क नहीं की जा सकी है। इससे सोरांव पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। चौंकाने वाली बात तो यह है कि गैंगस्टर का केस होने के बावजूद अभियुक्त जमानत पर जेल से बाहर आ चुका है।

शिक्षामित्रों को फिर बनाया जाए शिक्षक, बड़ा आंदोलन करने की तैयारी में प्रदेशभर के शिक्षामित्र

 लखनऊ: उत्तर प्रदेश दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ ने मांग की है कि सरकार शिक्षक नियमावली में संशोधन करके शिक्षामित्रों को फिर शिक्षक के पद पर समायोजित करे। इससे 21 वर्ष से प्राथमिक स्कूलों में सेवा दे रहे शिक्षामित्र व उनका परिवार सम्मान के साथ गुजारा कर सकेगा।

69 हजार शिक्षक भर्ती: रिक्त पद छह हजार, दावेदारों को नियुक्ति पत्र 30 को

 प्रयागराज : बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में नियुक्ति की उम्मीद संजोए दावेदारों के लिए खुशखबर है। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर 69,000 सहायक अध्यापक भर्ती की तीसरे चरण की काउंसिलिंग का कार्यक्रम जारी हो गया है। करीब छह हजार रिक्त पदों पर अर्ह अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र 30 जून को मिलेगा। 

मार्च 2022 तक नौकरी पाने वालों का पीएफ देगी सरकार

 नई दिल्‍ली। केंद्र सरकार आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना की अवधि मौजूदा वित्त वर्ष की समाप्ति तक बढ़ाने पर विचार कर रही है। इसके तहत संगठित क्षेत्र में रोजगार पाने वालों के भविष्य निधि खाते में नियोक्ता की ओर से दो साल तक सरकार अंशदान करेगी। श्रम मंत्रालय के मुताबिक, योजना 31 मार्च 2022 तक बढ़ सकती हैं।

एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती में चयनित नियुक्ति के लिए प्रयागराज से लखनऊ के बीच बने घनचक्कर

 एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के चयनित अभ्यर्थी नियुक्ति के लिए प्रयागराज से इलाहाबाद के बीच चक्कर काट रहे हैं। कभी उन्हें अटकी हुईं फाइलें निकलवाने तो कभी पोर्टल खुलवाने के लिए अफसरों के दफ्तरों में दस्तक देनी पड़ रही है। यहां तक कि उन्होंने डिप्टी सीएम का दरवाजा भी खटखटाया, इसके बावजूद हिंदी और सामाजिक विज्ञान विषय में तकरीबन ढाई हजार चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति फंसी हुई है।

जुलाई से सभी नौकरियों की जानकारी एक जगह मिलेगी

 राज्यों के विधानसभा चुनावों के बाद केंद्र सरकार ने एक बार फिर से सभी श्रम कानूनों को लागू करने की तैयारी तेज कर दी है। हिन्दुस्तान को मिली जानकारी के मुताबिक सरकार जल्द से जल्द ऐसी व्यवस्था पुख्ता करने देना चाहती है कि निजी और सरकारी क्षेत्रों में नौकरियों की जानकारी बेरोजगारों और नौकरी बदलने वाले लोगों को एक ही प्लेटफॉर्म पर मिल सके। यह व्यवस्था अगले माह जुलाई से लागू हो सकती है।

क्या यूनतम वेतन तय करने में होगी देरी? मंत्रालय ने अपनी सफाई में कही यह बात

 नई दिल्ली:श्रम मंत्रालय ने कहा है कि सरकार का न्यूनतम वेतन और राष्ट्रीय न्यूनतम मजदूरी तय करने में विलंब का कोई इरादा नहीं है। इस तरह कि खबरें आई थीं कि इस मुद्दे पर तीन साल के कार्यकाल वाले विशेषज्ञ समूह के गठन का मकसद न्यूनतम वेतन और राष्ट्रीय न्यूनतम वेतन तय करने में विलंब करना है। इन खबरों के बाद मंत्रालय ने शनिवार को यह स्पष्टीकरण दिया है।

CBSE:- 12वीं की निजी व कंपार्टमेंट परीक्षा रद्द कराने को 1,152 छात्र पहुंचे सुप्रीम कोर्ट

 नई दिल्ली। देशभर के 1,152 छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर सीबीएसई को फिजिकल मोड में 12वीं की निजी/ कंपार्टमेंट परीक्षा को रद्द करने का निर्देश देने की अपील की है। छात्रों ने शिक्षा बोर्ड द्वारा अपनाए गए 'दोहरे व मनमाने दृष्टिकोण पर सवाल उठाए हैं।

अब यूजीसी के पोर्टल पर मिलेगी नौकरी की जानकारी:- पीएचडी, नेट, सेट धारकों को होगा फायदा,ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

 नई दिल्ली। नेट / सेट और पीएचडी धारकों को नौकरी खोजने के लिए अब नहीं भटकना पड़ेगा। दरअसल, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने नया जॉब पोर्टल लॉन्च किया गया है। इसके माध्यम से युवाओं को अब नौकरी से संबंधित जानकारियां आसानी से उपलब्ध होंगी आगामी दिनों में इस पोर्टल पर नॉन टीचिंग स्टाफ को भी जोड़े जाने की योजना है।

69000 के संबंध में खबर सीएम ऑफिस से, सीएम योगी आदित्यनाथ ने रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया को समयबद्ध ढंग से पूर्ण करने के लिए निर्देश

 69000 के संबंध में खबर सीएम ऑफिस से, सीएम योगी आदित्यनाथ ने  रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया को समयबद्ध ढंग से पूर्ण करने के लिए निर्देश

शिक्षामित्रों व अनुदेशकों से बीएलओ का कार्य न कराने के सम्बन्ध में आदेश जारी, शिक्षकों का डेटा मांगा

 शिक्षामित्रों व अनुदेशकों से बीएलओ का कार्य न कराने के सम्बन्ध में आदेश जारी

69000 सहायक अध्यापक भर्ती के सारे अवरोध हटे, रिक्त पदों पर 30 को मिलेंगे नियुक्ति पत्र

 गहन तथा जटिल प्रक्रिया के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने सहायक अध्यापक के 69000 पदों पर भर्ती में सारे अवरोध को दूर कर लिया है। प्रदेश में खाली पदों की मेरिट लिस्ट 26 जून को जारी होगी। इसके बाद 30 जून को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।

69000 शिक्षक भर्ती के रिक्त पदों को भरने की तैयारी शुरू, पूरा कार्यक्रम जारी

 बेसिक शिक्षा परिषद में 69000 सहायक अध्यापक भर्ती में रिक्त रहे पदों पर प्रतीक्षा सूची से भरा जाएगा। करीब 5 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को 30 जून को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंजूरी के बाद शासन ने कार्यक्रम जारी किया है।

69000 शिक्षक भर्ती के खाली पदों पर मेरिट लिस्ट 26 जून को आएगी, 30 जून को नियुक्ति पत्र जारी हो जाएगा, देखें

 69000 शिक्षक भर्ती के खाली पदों पर मेरिट लिस्ट 26 जून को आएगी। 30 जून को नियुक्ति पत्र जारी हो जाएगा।

पिछले 3 सालों से नहीं हुआ परिषदीय शिक्षकों प्रमोशन, इंतजार में शिक्षक

 इटावा। बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों की पदोन्नति तीन वर्ष से नहीं हुई है। इससे शिक्षकों को प्रोन्नत वेतनमान का लाभ नहीं मिल पा रहा है। पदोन्नति को लेकर यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) ने अभियान भी चला रहा है।

तीसरे चरण का शेड्यूल अगले हफ्ते ! 69,000 शिक्षक भर्ती,भरे जाने हैं 5,000 से ज्यादा पद, फीडिंग आखिरी दौर में

 लखनऊ : बेसिक शिक्षा विभाग की 69,000 शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण की काउंसलिंग का शेड्यूल अगले सप्ताह आ सकता है। एनआईसी के साथ खाली पदों की फीडिंग की प्रक्रिया आखिरी चरणों में है। एनआईसी की हरी झंडी मिलते ही शेड्यूल जारी हो जाएगा।

मा० शिक्षकों के तबादले को ऑनलाइन आवेदन जुलाई में होंगे

 प्रदेश के 4500 से अधिक सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के तबादले के लिए जुलाई के पहले सप्ताह में ऑनलाइन आवेदन लेने की तैयारी है। शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों ने आवेदन के लिए तैयार सॉफ्टवेयर का डेमो देखा है उसमें कुछ कमियां हैं जिसे दूर करते हुए जुलाई प्रथम सप्ताह से आवेदन लिए जाएंगे।

'प्राथमिक शिक्षकों के 51,112 रिक्त पदों पर भर्ती करे सरकार'

 बस्ती। डीएलएड संयुक्त प्रशिक्षु मोर्चा ने राज्य सरकार से प्राथमिक शिक्षकों के रिक्त पदों पर जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग की है।

टीजीटी 2016 के छूटे अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 28 जून से

 प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने टीजीटी सामाजिक विज्ञान 2016 के छूटे साक्षात्कार की तिथि घोषित कर दी गई है। चयन बोर्ड के उप सचिव नवल किशोर की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि पांच

फर्जी शिक्षकों व कर्मियों की नियुक्ति की सहमति मदरसा परिषद ने वापस ली

 लखनऊ। आजमगढ़ के मदरसों में 13 शिक्षकों व कर्मचारियों की फर्जी नियुक्ति पर मुकदमा दर्ज कराने के के प्रकरण में मदरसा शिक्षा परिषद ने सख्ती दिखाई है। परिषद ने इनमें से 12 शिक्षकों व कर्मचारियों की नियुक्ति के समय दी गई सहमति वापस ले ली है। अब इन्हें वेतन नहीं मिलेगा। एक शिक्षिका सेवानिवृत्त हो चुकी है।

परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों के पास पढ़ाने का वक्‍त होगा ज्यादा, रजिस्टर होंगे कम

 वाराणसी। परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों के ऊपर से रजिस्टरों के रख- रखाब का बोझ कम किया जा रहा है। उन्हें अब 40 की बजाए मात्र 14 रजिस्टर रखने होंगे। यह कदम विद्यालयों में शिक्षकों द्वारा शिक्षण में बच्चों को अधिक समय देने के उद्देश्य से किया जा रहा है।

राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कॉलेजों में शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन शुरू

 राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कॉलेजों में प्रवक्ता के पदों पर अब सीधी भर्ती नहीं होगी। प्रवक्ता के पदों पर चयन के लिए अभ्यर्थियों को प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा देनी होगी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने शुक्रवार को चार विषयों में प्रवक्ता के 124 पदों पर भर्ती के लिए अपनी वेबसाइट पर विस्तृत विज्ञापन जारी कर दिया, जिसमें प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के लिए परीक्षा योजना एवं पाठ्यक्रम के बारे में भी जानकारी दी गई है। इसी के साथ प्रवक्ता के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।

TGT-PGT:- मेधा से चयन, नियुक्ति डीआइओएस की ‘कृपा’ पर अटकी

 अजीब विडंबना है, जिला विद्यालय निरीक्षक ही एडेड माध्यमिक कालेजों में रिक्त पदों का अधियाचन भेजते हैं, लेकिन चयन बोर्ड से उन पदों के लिए चयनित अभ्यर्थी को जब संबंधित कालेज में कार्यभार ग्रहण करने भेजा

69,000 शिक्षक भर्ती में रिक्त पद भरने के लिए तीसरे चरण तैयारी, लेकिन 68500 शिक्षक भर्ती के 103 अभ्यर्थियों की सुध नहीं

 प्रयागराज : बेसिक शिक्षा विभाग 69,000 सहायक अध्यापक भर्ती में रिक्त पद भरने के लिए तीसरे चरण की काउंसिलिंग कराने की तैयारी में है। वहीं, इसके पहले हुई 68,500 शिक्षक भर्ती के उन अभ्यर्थियों की सुधि नहीं ली जा रही, जो पुनमरूल्यांकन में उत्तीर्ण हो चुके हैं। हाईकोर्ट ने चार सप्ताह में नियुक्ति पत्र देने का आदेश दिया था, लेकिन अब तक नौ माह बीत चुके हैं। अभ्यर्थी परिषद मुख्यालय से लेकर बेसिक शिक्षा के अफसरों का चक्कर काट रहे हैं।

सूबे के अलग-अलग विभागों में खाली पदों को भरने की कवायद तेज, यूपीपीएससी में पहली जुलाई से साक्षात्कार

 प्रयागराज : सूबे के अलग-अलग विभागों में खाली पदों को भरने की कवायद तेज हो गई है। इसके मद्देनजर उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग सीधी भर्ती के तहत लिए गए आवेदनों पर एक जुलाई से साक्षात्कार की प्रक्रिया शुरू करेगा। वेबसाइट पर साक्षात्कार का प्रारूप है। चिकित्सा शिक्षा विभाग में आचार्य आथरे सर्जरी व आचार्य सामान्य सर्जरी की भर्ती के लिए एक जुलाई को साक्षात्कार होगा, जबकि दो जुलाई को आचार्य एनेस्थीसियोलाजी के अभ्यर्थियों को साक्षात्कार को बुलाया है।

बेसिक स्कूलों में सरल एप से हर 15 दिन में हो सकेगा बच्चों की पढ़ाई का मूल्यांकन

 लखनऊ : परिषदीय स्कूलों में बच्चों की शैक्षिक दक्षता का अब नियमित तौर पर मूल्यांकन करने की तैयारी है। इसके लिए तकनीक का सहारा लिया जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग इसके लिए सरल एप का इस्तेमाल करेगा। अभी परिषदीय स्कूलों में बच्चों की शैक्षिक दक्षता का आकलन अर्ध वार्षिक और वार्षिक परीक्षा के माध्यम से साल में दो बार करने की व्यवस्था है।

Rescheduling Interview Date of TGT:-टीजीटी शिक्षक भर्ती के लिए इंटरव्यू की तारीखें हुई पुन: निर्धारित

 Rescheduling Interview Date of TGT:-टीजीटी शिक्षक भर्ती के लिए इंटरव्यू की तारीखें हुई पुन: निर्धारित

प्रवक्ता राजकीय आश्रम पद्धति इण्टर कालेज परीक्षा 2021 हेतु विस्तृत विज्ञापन जारी, देखें विस्तृत विवरण

 प्रवक्ता राजकीय आश्रम पद्धति इण्टर कालेज परीक्षा 2021 हेतु विस्तृत विज्ञापन जारी, देखें विस्तृत विवरण

Monday 14 June 2021

शिक्षक नियोजन के लिए 25 तक आवेदन दे सकेंगे दिव्यांगजन

 बेगूसराय। निज प्रतिनिधि

माध्यमिक शिक्षक नियोजन के छठे चरण में सिर्फ दिव्यांगजनों से आवेदन जमा लेने के लिए तिथि निर्धारित कर दी गयी है। अंतिम तिथि 25 जून तक जिला परिषद कार्यालय में आवेदन जमा लिये जाएंगे। यह आदेश डीडीसी सह जिला परिषद बिहार माध्यमिक शिक्षक नियोजन समिति के सचिव ने 10 जून को दिया है। इसके साथ ही विषयवार रिक्ति व कोटिवार आरक्षित सीट भी जारी की गयी है।

यूपी बोर्ड परीक्षा 2021: इस साल नहीं घोषित की जाएगी मेरिट सूची, सीएम योगी ने दिए निर्देश

 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को यहां अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि कोविड के कारण यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा रद्द होने के बाद, इस बार कोई मेरिट सूची घोषित नहीं की जाएगी।

परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट रहने वाले अभ्यर्थियों को अगले साल बोर्ड परीक्षा देने का मिलेगा मौका

 उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की होने वाली परीक्षाओं को इस बार रद्द कर दिया गया है। सरकार की तरफ से परीक्षा को रद्द किए जाने के बाद अब परिणाम को लेकर गहन चर्चा चल रही है। बोर्ड की तरफ से सरकार, शिक्षक विधायक, प्रधानाचार्य और शिक्षक सहित अभिभावकों व छात्रों से भी फीडबैक मांगा गया है। वहीं, रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने फैसला लिया है इस बार मेरिट सूची नहीं जारी की जाएगी।

UP TET पास 21 लाख अभ्यर्थियों के लिये खुशखबरी, पूरी जिंदगी मान्य होगा प्रमाणपत्र

 लखनऊ. उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी UP TET) पास कर चुके 21 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। केंद्र की तरह ही अब उत्तर प्रदेश टीईटी का प्रमाणपत्र भी पूरी जिंदगी मान्य होने जा

फर्जीवाड़ा: कोर्ट का फर्जी आदेश बना पति के खाते से निकाले 90 हजार, शिक्षक की पत्नी समेत छह पर रिपोर्ट दर्ज

 एक सरकारी शिक्षक की पत्नी ने भरण पोषण से संबंधी कोर्ट का फर्जी आदेश बना पति के खाते से 90 हजार रुपये निकाल लिए। मामले की जांच हुई और फर्जीवाड़ा पकड़ा गया। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने शिक्षक की पत्नी और उन्नाव बीएसए कार्यालय के अकाउंटेंट समेत छह पर एफआईआर दर्ज की है। 

क्यों लंबित कर रखीं हैं शिक्षकों की वेतन पत्रावली

 फर्रुखाबाद। संवाददाता

बेसिक शिक्षा विभाग का भगवान ही मालिक है। यहां पर मर्जी से काम चल रहा है। विभागीय स्तर से कई शिक्षकों की वेतन पत्रावली रोक रखी गई है। इसके पीछे कारण भी नहीं स्पष्ट किया जा रहा है।

वित्तविहीन शिक्षकों को वेतन दिलाए जाने की मांग

 गोला गोकर्णनाथ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ लखीमपुर के जिला उपाध्यक्ष डॉ सौरभ दीक्षित ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा है।

दो साल में नहीं खरीद पाए स्कूलों के लिए टैबलेट: प्रदेश के 1.59 लाख स्कूलों के लिए खरीदे जाने हैं टैबलेट, बेसिक शिक्षा विभाग ने दो साल निकाल दिए

 जो मोबाइल, टैबलेट या लैपटॉप हम मिनटों में खरीदते हैं उसे खरीदने में बेसिक शिक्षा विभाग ने दो वर्ष निकाल दिए। बीते दिनों समग्र शिक्षा अभियान की सभी के लिए शिक्षा परियोजना परिषद की कार्यकारी समिति की बैठक

मांगे पूरी कराने के लिए शिक्षामित्रों ने मनाया संघर्ष दिवस

 लखनऊ। महाराणा प्रताप की जयंती पर रविवार को उप्र प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने अपनी मांग को लेकर इसे

पदोन्नति की मांग को लेकर परिषदीय शिक्षकों ने ट्विटर पर चलाया अभियान

 लखनऊ। परिषदीय स्कूलों में लंबे समय से शिक्षकों की पदोन्‍नति अटकी है। इससे प्राथमिक विधालय एवं जूनियर हाईस्कूल में कई प्रधानाध्यापक के पद रिक्त चल रहे हैं। तमाम शिक्षक बगैर प्रमोशन के सेवानिवृत्त हो चुके और कई सेवानिवृत्त के करीब हैं। रविवार को उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के बैनर तले बेसिक शिक्षकों ने ट्विटर पर अभियान चलाकर प्रदेश सरकार से शीघ्र पदोन्नति की मांग की है। शिक्षकों ने अधिकारियों के अलावा सीएम को भी टैग किया।

शिक्षामित्रों ने 10 लाख से अधिक ट्वीट कर सरकार को याद दिलाया वादा

 लखनऊ। शिक्षामित्रों और शिक्षकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को टैग करते हुए 10 लाख से अधिक ट्वीट कर सरकार को शिक्षामित्रों से किया बादा याद दिलाया।

परिणाम जारी न होने पर अभ्यर्थियों ने दी विधानभवन घेराव की चेतावनी, प्रधानाचार्य पदों पर नियुक्ति का मामला

 लखनऊ। वर्ष 2011 के छह मंडलों के प्रधानाचार्यों के परिणाम जारी करने और माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड से 2013 में बिज्ञापित प्रधानाचार्य के पदों पर साक्षात्कार कराने की मांग को लेकर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के बैनर तले

प्रदेश के विभिन्‍न विभागों में वर्षों कार्यरत संविदा कर्मियों को नियमित करे सरकार: मांग

 लखनऊ। प्रदेश के विभिन्‍न विभागों में वर्षों से कार्यरत संविदा कर्मचारियों को नियमित होने का इंतजार है। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने मुख्य सचिव से इस संबंध में पूर्व में बनी सहमति पर कार्यवाही की मांग की है।

सीबीएसई: 10वीं, 11वीं व 12वीं प्रीबोर्ड के परिणाम मिलाकर तय होगा 12वीं का रिजल्ट

 इस वर्ष 12वीं बोर्ड के छात्रों के परीक्षा परिणाम दसवीं बोर्ड के नतीजे, 11वीं की फाइनल परीक्षा परिणाम और बारहवीं की प्री बोर्ड परीक्षा के परिणामों को मिलाकर ही तैयार हो सकता है।

यूपी बोर्ड : दूसरे बोर्ड से हाईस्कूल किया तो अपलोड करें मार्कशीट

 उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने वर्ष 2021 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के लिए पंजीकृत परीक्षार्थियों के नामों में किसी भी प्रकार वर्तनी की गलतियों को सुधारने को मौका दिया है। साथ ही यह निर्देश भी दिए हैं कि माध्यमिक शिक्षा परिषद से भिन्न किसी दूसरे बोर्ड से हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके परीक्षार्थियों को संबंधित बोर्ड से जारी अंकपत्र को भी परिषद की वेबसाइट पर अपलोड करना अनिवार्य होगा। वर्तनी में संशोधन और मार्कशीट अपलोड करने की प्रक्रिया पूरी करने के लिए 15 से 17 जून तक का समय दिया गया है। इन तीन दिनों में परिषद की वेबसाइट क्रियाशील रहेगी।

समग्र शिक्षा योजना को जारी किए गए 7,622 करोड़ रुपये: निशंक

 केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने रविवार को कहा कि समग्र शिक्षा योजना के लिए राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों को अब तक 7,622 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं।

प्रतियोगियों ने तेज की पुरानी भर्ती के खाली पदों को भरने की मांग

 प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने पिछले कुछ दिनों में अलग-अलग पद की भर्ती निकाली है। इसके तहत 27 मई को चिकित्सा विभाग में विशेषज्ञों की 3,620 व चार जून को 10 विभागों में अलग-अलग कुल 130 पदों की

उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग जुलाई में कराएगा शिक्षक भर्ती, संशोधित कार्यक्रम जल्द

 प्रयागराज : उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने कोरोना काल में रुकी भर्तियों को जुलाई में शुरू करने का निर्णय लिया है। प्राचार्य पद के अभ्यर्थियों के साक्षात्कार व शैक्षिक दस्तावेजों का सत्यापन के साथ असिस्टेंट

10वीं व 12वीं के विद्यार्थी 17 तक ठीक करा लें अपना नाम

 प्रयागराज : कोरोना महामारी के कारण यूपी बोर्ड ने 10वीं व 12वीं की परीक्षा न कराने का निर्णय लिया है। बोर्ड ने बिना परीक्षा कराए रिजल्ट बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। रिजल्ट में छात्र-छात्रओं के नाम की स्पेलिंग गलत न होने पाए, इसके लिए यूपी बोर्ड ने 17 जून तक संशोधन का मौका दिया है। बोर्ड की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि हर विद्यालय के प्रधानाचार्य माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट  https://upmsp.edu.in/ पर 15 से 17 जून तक छात्र-छात्रओं के नाम में स्पेलिंग ठीक कर सकते हैं।

हाईस्कूल-इंटर का परिणाम बिना मेरिट के ही होगा जारी: सीएम योगी

 लखनऊ : कोरोना संक्रमण को काबू करने और भविष्य की चुनौतियों से निपटने की तैयारियों के साथ ही सरकार अन्य गतिविधियों पर भी सतत नजर बनाए है। इसी क्रम में कोरोना से प्रभावित हुई हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्रों की पढ़ाई को लेकर अहम फैसला किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि इस बार इन कक्षाओं का रिजल्ट बिना मेरिट के जारी किया जाएगा।

परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों के जनपदीय स्थानांतरण करने के संबंध में माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री महोदय को पत्र

 परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों के जनपदीय स्थानांतरण करने के संबंध में माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री महोदय को पत्र

69000 शिक्षक भर्ती में नवनियुक्त बी.एड. डिग्री धारकों को ब्रिज कोर्स, नियुक्ति की तिथि से मात्र 2 वर्ष के भीतर पूर्ण करना है अनिवार्य

 69000 शिक्षक भर्ती में नवनियुक्त बी.एड. डिग्री धारकों को ब्रिज कोर्स, नियुक्ति की तिथि से मात्र 2 वर्ष के भीतर पूर्ण करना अति आवश्यक है। चूंकि अगले वर्ष,2022 में उ.प्र. विधानसभा चुनाव हैं।

स्कूलों से 100 गज के भीतर नहीं मिलेगा तंबाकू बेचने का लाइसेंस, 31 जुलाई से पहले लागू करनी है व्यवस्था

 लखनऊ। नगर निगम वाले सभी शहरों में तंबाकू व सिगरेट की बिक्री के लाइसेंस की अनिवार्यता की व्यवस्था 31 जुलाई से पहले लागू करना होगा। लाइसेंस लेने वाला केवल भारतीय उत्पाद या केंद्र सरकार के आयात

फीस के लिए दबाव नहीं बना सकेंगे निजी स्कूल, कोरोना काल में प्रशासन ने अभिभावकों को दी बड़ी राहत, यहां कर सकते हैं शिकायत

 प्रतापगढ़ कोरोना काल में ऑनलाइन क्लास का संचालन कर रहे निजी स्कूल छात्रों और अभिभावकों पर फीस के लिए दबाव नहीं बना सकेंगे। अगर अभिभावक फीस जमा करने में असमर्थ में असमर्थ हैं, तो वह किस्तों में फीस का भुगतान कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें विद्यालय में जाकर सूचना देनी होगी। वहीं में स्पोर्ट्स, कंप्यूटर, एक्टिविटी जोड़कर ट्यूशन फीस बढ़ाने वाले स्कूलों पर शिकंजा कसा जाएगा।

15 जून से नहीं खुलेंगे स्कूल, एक जुलाई से खोलने की तैयारी

 लखनऊ। राजधानी के परिषदीय प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूल 15 जून से नहीं खुलेंगे। एक जुलाई से ही स्कूल खोलने की तैयारी है। एडी बेसिक पीएन सिंह ने स्पष्ट किया है कि अभी स्कूल खोलने के सम्बंध में कोई निर्देश जारी नहीं किया गया है। 30 जून तक स्कूल बंद करने का पूर्व में निर्देश जारी हुआ था। उन्होंने बताया कि शासन के आदेश पर ही स्कूल खोले जाएंगे। अभी शिक्षक व बच्चे किसी को भी स्कूल नहीं बुलाया जाएगा। जरुरी काम होने पर हेड स्कूल आएंगे और जरुरी काम निपटाएंगे। सचिव परिषद कार्यालय से अगर कोई आदेश जारी करते हैं तो उसके हिसाब से भी स्कूल खुलेंगे।

69000 शिक्षक भर्ती में खाली 5100 से अधिक पदों पर भर्ती कब होगी पता नहीं, इंतजार में अभ्यर्थी

 एडेड जूनियर हाईस्कूलों के साथ ही बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से 69000 शिक्षक भर्ती में खाली 5100 से अधिक पदों पर सरकार की ओर से नियुक्ति की घोषणा के बाद भी यह कब पूरी होगी पता नहीं। 

एडेड जूनियर हाईस्कूल शिक्षक भर्ती सहित कई भर्तियां फंसीं, शिक्षक भर्ती के लिए 3.34 लाख ने किया है आवेदन

 प्रयागराज। पहले पंचायत चुनाव और कोरोना की दूसरी लहर के चलते प्रदेश के एडेड जूनियर हाईस्कूलों के लिए 390 प्रधानाध्यापक एवं 1504 सहायक अध्यापक की भर्ती फंस गई है। प्रदेश सरकार की ओर से बड़े आनन-फानन में इस भर्ती की घोषणा की गई थी। उम्मीद थी कि इस भर्ती को अप्रैल-मई में पूरी करने के बाद जुलाई तक चयनितों को नियुक्ति मिल जाती। अब कोरोना ने ऐसा कहर ढाया कि अब भर्ती कब पूरी होगी इस बारे में विभाग के अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं।

छात्रवृत्ति योजना: सरकारी व एडेड स्कूलों के छात्रों को मिलेगी तरजीह

 लखनऊ। प्रदेश में छात्रवृत्ति योजना में सरकारी व एडेड माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को तरजीह दी जाएगी। कोरोना संकट को देखते हुए सभी स्तर के विद्यार्थियों के लिए आधार आधारित हाजिरी इस बार लागू न करने पर विचार किया जा रहा है।

सरकार जून में शिक्षामित्रों से करवा रही बेगारी: सेवा में रखे जाने के साथ ही सरकार शिक्षामित्रों को दे रही 11 महीने का ही मानदेय

 प्रयागराज। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षामित्रों से सरकार कोरोना महामारी के दौरान जून माह में बिना मानदेय के काम ले रही है। शिक्षामित्रों को 26 मई 1999 में नियुक्ति के समय से ही सालभर में 11 महीने

नए आयकर पोर्टल में सुरक्षित रख सकेंगे दस्तावेज

 आयकर विभाग ने रिटर्न दाखिल करने के लिए जो नया पोर्टल लांच किया है, उसमें कई नई सुविधाएं जोड़ी गई हैं। करदाताओं के निजी प्रमाणपत्रों व अन्य जरूरी कागजात सुरक्षित रखने के लिए नए पोर्टल में ई-वॉलेट भी उपलब्ध कराया गया है। इसमें करदाता अपनी वित्तीय जानकारियों से जुड़े कागजात इलेक्ट्रॉनिक तरीके से सुरक्षित रख सकते हैं। इससे करदाता बार-बार दस्तावेज अपलोड करने के झंझट से भी बचेंगे।

शिक्षक भर्ती के तय समय में चयन दूर, लिखित परीक्षा तक नहीं

 प्रयागराज : प्रदेश के एडेड माध्यमिक कालेजों की टीजीटी-पीजीटी 2021 भर्ती पांच माह में आनलाइन आवेदन लिए जाने से आगे नहीं बढ़ सकी है, जबकि सुप्रीम कोर्ट का निर्देश रहा है कि जुलाई 2021 तक भर्ती पूरी की जाए। कोरोना संक्रमण ने चयन प्रक्रिया में खलल जरूर डाला लेकिन, पहले ही गति धीमी होने से अभ्यर्थी दावा कर रहे थे कि तय समय में चयन बोर्ड लिखित परीक्षा नहीं करा सकेगा। अब तक लिखित परीक्षा की तारीखें तय नहीं हैं। संकेत है कि अगस्त या फिर उसके बाद इम्तिहान हो सकता है।

इंजीनियरिंग व पालीटेक्निक संस्थानों की जुलाई में आनलाइन परीक्षा

 लखनऊ : इंजीनियरिंग व पालीटेक्निक संस्थानों के सम सेमेस्टर के विद्यार्थियों की जुलाई में आनलाइन परीक्षा होगी। यह पहला मौका है जब आनलाइन परीक्षा कराई जा रही है। परीक्षा में बहुविकल्पीय सवाल पूछे जाएंगे। अंतिम सेमेस्टर के विद्यार्थियों की परीक्षा जुलाई के दूसरे हफ्ते में होगी। बाकी कक्षाओं के विद्यार्थियों का इम्तिहान जुलाई के तीसरे हफ्ते में होगा। इंजीनियरिंग व पालीटेक्निक संस्थानों में करीब चार लाख विद्यार्थी हैं।

बिना रिकार्ड वाले प्राइवेट छात्र बिना अंक के होंगे प्रोन्नत, यूपी बोर्ड कर रहा विद्यार्थियों की प्रोन्नति का फार्मूला तय

 लखनऊ : यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के 56 लाख विद्यार्थियों को प्रोन्नति दिए जाने का फामरूला तैयार करने को लेकर लगातार मंथन चल रहा है। अभिभावकों व शिक्षकों के साथ बैठक के बाद अब माध्यमिक शिक्षा विभाग की उच्चस्तरीय कमेटी की शनिवार को बैठक हुई। बैठक में तय हुआ कि व्यक्तिगत (प्राइवेट) परीक्षा फार्म भरने वाले विद्यार्थियों के पिछली कक्षा के अंकों का रिकार्ड यदि नहीं है तो उन्हें बिना औसत अंक दिए ही प्रोन्नत किया जाएगा। उनकी मार्कशीट पर प्रोन्नत लिखा होगा।

DA Arrears Jan 2020 to June 2021: जनवरी 2020 से जून 2021 DA में होने वाली बढ़ोत्तरी से मिलने वाले एरियर का विवरण ग्रेड पे के हिसाब से , देखें

 DA Arrears Jan 2020 to June 2021: जनवरी 2020 से जून 2021 DA में होने वाली बढ़ोत्तरी से मिलने वाले एरियर का विवरण ग्रेड पे के हिसाब से नीचे दी जा pdf को डाउनलोड कर आप देख सकते हैं। 

सीएम योगी ने दिए निर्देश कहा- बेसिक शिक्षा विभाग में शेष शिक्षकों के पदों पर नियुक्ति पूर्ण की जाए तथा शिक्षकों के स्थानांतरण की प्रक्रिया को और सुचारू एवं पारदर्शी बनाया जाए

 सीएम योगी ने दिए निर्देश कहा- बेसिक शिक्षा विभाग में शेष शिक्षकों के पदों पर नियुक्ति पूर्ण की जाए तथा शिक्षकों के स्थानांतरण की प्रक्रिया को और सुचारू एवं पारदर्शी बनाया जाए।

68500 भर्ती के पुनर्मूल्यांकन में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को अब तक नहीं मिल सकी नियुक्ति, कोर्ट भी दे चुका है आदेश

 68500 भर्ती के पुनर्मूल्यांकन में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को अब तक नहीं मिल सकी नियुक्ति

यूपी में भी सरकारी कर्मचारियों को मिल सकता है बड़ा तोहफा, जुलाई से वेतन वृद्धि का लाभ मिलने की जगी उम्मीद

 लखनऊ: कोरोना काल के बीच योगी सरकार ने राज्य के कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दे सकती है. प्रदेश के 15 लाख से अधिक कर्मचारियों को डीए और वेतन वृद्धि का लाभ मिलेगा. इसके अलावा 12 लाख से अधिक पेंशनरों को डीआर का लाभ मिलेगा. बता दें कि राज्य कर्मचारियों की जनवरी 2020 से वेतन वृद्धि नहीं हुई है.

सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ते पर जल्द मिलेगी खुशखबरी! इस महीने होगी ये अहम बैठक

 केन्द्र सरकार के करीब 52 लाख कर्मचारियों और 60 लाख पेंशनभोगियों को जल्द खुशखबरी मिल सकती है. सरकार इसी महीने इनके महंगाई भत्ते (DA) और डियरनेस रिलीफ (DR) पर निर्णय लेने के लिए एक अहम बैठक करने जा रही है.

शिक्षकों के समर्थन में उतरा कर्मचारी महासंघ, 2005 के बाद नियुक्त कर्मचारियों को पेंशन सहित कई तरह के भत्तों को देने की मांग

 शिक्षक कर्मचारी समन्वय समिति की ओर से लिये गये निर्णय के समर्थन में उत्तर प्रदेश कर्मचारी महासंघ ने अपनी मांगों के लिए आवाज उठाई है। संघ ने मुख्यमंत्री को संबोधित अपनी मांगों का पत्र जिलाधिकारी की गैर मौजूदगी में नगर मजिस्ट्रेट दिया है।

जून में शिक्षामित्रों से बिना वेतन काम ले रहा विभाग:- उत्तर प्रदेश दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ उठाई आवाज

 उत्तर प्रदेश दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ ने शिक्षमित्रों से जून महीने में काम लेने को लेकर सवाल उठाया है। सरकार पर शिक्षामित्रो से बेगारी कराने का आरोप लगाया है।

जितने अंक मिलेंगे, उसी से करना होगा संतोष, सीबीएसई, यूपी और आईसीएसई बोर्ड के छात्रों पर लागू होगा नियम

 सीबीएसई, यूपी और आईसीएसई बोर्ड के छात्रों को नई मूल्यांकन नीति के अनुसार जितने अंक मिलेंगे, उनको उन्हीं से संतोष करना होगा। छात्र अपने परीक्षा परिणाम की स्क्रूटनी नहीं करा पाएंगे। फिलहाल इम्प्रूवमेंट और कम्पार्टमेंट परीक्षा को लेकर स्पष्ट दिशा निर्देश नहीं हैं। यदि वे अपने प्राप्त अंकों से असंतुष्ट होंगे तो उनको अगली बोर्ड परीक्षा में बैठने का अवसर दिया जाएगा। परीक्षा वर्ष 2021 ही कहलाएगा।

मृत सरकारी कार्मिकों के आश्रितों के देयों व नियुक्ति के मामलों का हो निस्तारण: मुख्य सचिव

 लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने कोविड- 19 तथा अन्य कारणों से मृत सरकारी कार्मिकों के आश्रितों को देयों आदि के भुगतान व अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों के निस्तारण प्राथमिकता पर सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।

राज्य कर्मचारियों को डेढ साल से फ्रीज डीए मिलेगा, 15 लाख से अधिक कर्मियों को डीए व वेतन वृद्धि का लाभ मिलेगा

 जनवरी 2020 से ही वेतन वृद्धि के नाम पर शून्य पर चल रहे राज्यकर्मियों को अगले सात महीने में तीन बार महंगाई भत्ता के साथ ही एक सालाना वेतन वृद्धि का लाभ मिलना तय है। अगले महीने यानी जुलाई में महंगाई भत्ता / महंगाई राहत करीब 11 फीसदी मिल जाने की उम्मीद है। जुलाई में ही तीन फीसदी सालाना वेतन वृद्धि का लाभ भी राज्यकर्मियों को मिलने की उम्मीद है।

UP BOARD जुलाई में परीक्षा परिणाम घोषित करने की तैयारी:- चार हजार सुझावों पर अब किया जाएगा मंथन, मुख्यमंत्री के समक्ष किया जायेगा पेश

 यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं को परीक्षार्थियों को प्रमोट करने के लिए मंथन जारी है, अभी तक चार सुझाव भी आ चुके हैं, सुझाव वालों में शिक्षक, राजकीय इंटर कॉलेजों के प्रधानाचार्य, अभिभावक संघ के पदाधिकारी, व बच्चों के अभिभावक शामिल हैं।

स्कूली शिक्षा से दूर हुए बच्चों के लिए प्रबंध पोर्टल शुरू, राइट टू एजुकेशन एवं नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में किया गया प्रावधान

 केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय स्कूल एजुकेशन एवं लिटरेसी विभाग ने कोरोना महामारी की वजह से स्कूली व्यवस्था से बाहर गए बच्चों को वापस जोड़ने के लिए शुक्रवार को प्रबंध पोर्टल की शुरुआत की है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने इस अवसर पर कहा कि यह पहल भारत सरकार की समग्र शिक्षा नीति के तहत है। इसके अलावा राइट टू एजुकेशन एवं नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में भी हमने इस बात पर जोर दिया है कि स्कूली व्यवस्था से बाहर हो गए बच्चों को मुख्यधारा स्कूलों से जोड़ा जाए। प्रबंध पोर्टल के द्वारा हम ऐसे बच्चों का डाटा बेहतर तरीके से इकठ्ठा कर पाएंगे और बच्चों को स्कूली शिक्षा से जोड़ने में सफल होंगे। इसके अलावा हमनें पहली बार 2021-22 से 16 से 18 वर्ष के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए वित्तीय सहायता का प्रावधान भी किया है ताकि जो बच्चे इस उम्र में शिक्षा व्यवस्था से बाहर हो गए हैं उन्हें भी ओपन लर्निंग या डिस्टेंस लर्निंग के द्वारा अपनी शिक्षा पूरी करने का मौका मिल सके।

अनुदेशकों ने की योगी सरकार से नियमित करने की मांग

 मोहम्मदी खीरी । उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत प्रदेश के 29000 अनुदेशकों ने योगी सरकार से नियमित करने की मांग को लेकर विगत 15 दिनों से लगातार ट्विटर पर आवाज उठा रहे हैं। अनुदेशको में ट्विटर कंट्रोल रूम के नाम से पांच अनुदेशकों की टीम इसे संचालित कर रही है जिसके आवाहन पर पूरे प्रदेश के अनुदेशक सप्ताह में तीन बार ट्विटर पर नियमितीकरण को लेकर आवाज उठा रहे है ।

सचिव परीक्षा नियामक ने टीईटी आजीवन मान्य करने के लिए शासन को भेजा प्रस्ताव

 प्रयागराज। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीईटी) की ओर से शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को आजीवन मान्य किए जाने बारे में प्रस्ताव राज्यों को भेजे जाने के बाद सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश अनिल भूषण चतुर्वेदी ने शासन को टीईटी आजीवन मान्य किए जाने का प्रस्ताव भेजा है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से यह प्रस्ताव प्रदेश में संभाविज शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को देखते हुए भेजा गया है।

कस्तूरबा विद्यालयों में शिक्षकों समेत अन्य पदों पर निकलीं भर्तियाँ, आज दो जिलों ने जारी कीं विज्ञप्ति

 कस्तूरबा विद्यालयों में शिक्षकों समेत अन्य पदों पर निकलीं भर्तियाँ, आज दो जिलों ने जारी कीं विज्ञप्ति 

69000 भर्ती: उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का सहायक अध्यापक में हो चयन

 जौनपुर : आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। उन्होंने 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती के लिए परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के चयन की मांग की। कहा कि बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों के कुल 69 हजार पदों पर भर्ती की अधिसूचना के लिए एक दिसंबर 2018 को विज्ञापन प्रकाशित किया गया था। जिसकी लिखित परीक्षा छह जनवरी 2019 को संपन्न कराई गई।

अभिभावकों के खाते में जाएगी यूनीफार्म की धनराशि, परिषदीय स्कूलों के बच्चों के लिए इस सत्र से ही की गई व्यवस्था

 गोरखपुर: परिषदीय स्कूलों के बच्चों को यूनीफार्म बनवाकर देने से प्रधानाध्यापकों को अब राहत मिल गई है। इस सत्र से यूनीफार्म ही नहीं जूता-मोजा, बैग सभी के पैसे अभिभावकों के खाते में सीधे स्थानांतरित किए जाएंगे। शासन स्तर पर इसकी तैयारी चल रही है। इस योजना से जनपद के साढ़े तीन लाख बच्चे लाभान्वित होंगे।

UPTET VALIDITY: यूपी टीईटी का प्रमाणपत्र होगा आजीवन मान्य, पढ़ें पूरी खबर

 प्रयागराज: उप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) उत्तीर्ण 21 लाख से अधिक अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। केंद्र की तर्ज पर प्रदेश टीईटी का प्रमाणपत्र भी आजीवन मान्य करने की तैयारी है। परीक्षा संस्था परीक्षा नियामक प्राधिकारी उप्र प्रयागराज ने इसका प्रस्ताव भेजा है। अगले सप्ताह शासन की मंजूरी की बाद नोटीफिकेशन जारी हो सकता है। इस कदम से उन अभ्यर्थियों को विशेष राहत होगी, जो प्रमाणपत्र की अवधि पूरी होने से दोबारा परीक्षा देने की तैयारियों में जुटे थे। यूपी टीईटी का प्रमाणपत्र अभी तक पांच वर्ष तक ही मान्य रहा है।

जीपीएफ, सीपीएफ पर ब्याज दर 7.1 प्रतिशत

 लखनऊ : शासन ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान जनरल प्रोविडेंट फंड (उत्तर प्रदेश), कंट्रीब्यूटरी प्रोविडेंट फंड (उत्तर प्रदेश) तथा उत्तर प्रदेश कंट्रीब्यूटरी प्रोविडेंट फंड पेंशन इंश्योरेंस फंड के अभिदाताओं की कुल जमा रकम पर दी जाने वाली ब्याज दर पहली तिमाही में 7.1 प्रतिशत निर्धारित की है। यह ब्याज दर एक अप्रैल से 30 जून, 2021 तक लागू होगी। वित्त विभाग ने शुक्रवार को इस बारे में शासनादेश जारी कर दिया है। पिछली तिमाही में भी यह ब्याज दर 7.1 प्रतिशत थी।

उच्च शिक्षा में उप्र औसत से पीछे, अखिल भारतीय उच्च शिक्षा सर्वेक्षण की 2019-20 की रिपोर्ट से मिली जानकारी

 उच्च शिक्षा के नामांकन को बढ़ाने में केंद्र सरकार भले ही दिलचस्पी दिखा रही है, लेकिन बिहार, छत्तीसगढ़ और असम जैसे राज्यों की इसमें कोई रुचि नहीं है। तभी तो इन राज्यों में उच्च शिक्षा हासिल करने वालों की

ज्यादातर विवि एक समान पाठ्यक्रम लागू करने को तैयार

 लखनऊ : प्रदेश के राज्य विश्वविद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2021-22 से स्नातक स्तर पर 70 फीसद एक समान पाठ्यक्रम लागू करने के प्रस्ताव पर ज्यादातर विश्वविद्यालय सहमत हैं। 30 प्रतिशत कोर्स खुद विश्वविद्यालय तय करेंगे। उच्च शिक्षा विभाग को विश्वविद्यालयों की ओर से भेजी गई रिपोर्ट में ज्यादातर इसके पक्ष में हैं। सिर्फ लखनऊ विश्वविद्यालय ने इसका विरोध किया है। दीनदयाल उपाध्याय विश्व विद्यालय, गोरखपुर के रजिस्ट्रार की ओर से रिपोर्ट भेजी गई कि इस पर अभी कुलपति की ओर से कोई दिशा-निर्देश नहीं मिला है। ऐसे में अभी तक इसे लागू करने पर कोई निर्णय नहीं हुआ है।

फर्जी मार्कशीट बनाने वाले शिक्षा पद्धति को कर रहे पंगु : हाई कोर्ट

 प्रयागराज : इलाहाबाद हाई कोर्ट ने फर्जी मार्कशीट के आधार पर 11 वर्ष से प्राथमिक विद्यालय में नौकरी कर रहे सहायक अध्यापक की अग्रिम जमानत अर्जी को खारिज कर दिया है। कोर्ट ने कहा कि फर्जी मार्कशीट बनाने वाले रैकेट सामाजिक ढांचे को पंगु बना रहे हैं। इसके जरिये शिक्षा पद्धति की जड़ों को खोखला करके नुकसान पहुंचा रहे हैं। इस टिप्पणी के साथ कोर्ट ने फर्जी मार्कशीट से 11 वर्ष से नौकरी कर रहे सहायक अध्यापक की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज कर दी।

PET 2021: समूह-ग के पदों पर भर्ती के लिए प्रारंभिक अर्हता परीक्षा हेतु 9.2 लाख ने कराया रजिस्ट्रेशन

 लखनऊ : राज्य सरकार के अधीन सेवाओं में भविष्य में विज्ञापित होने वाले समूह-ग के पदों पर भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 2021 में शामिल होने के लिए शुक्रवार तक 9,20,202 अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। इनमें 4,78,482 ने आवेदन शुल्क जमा कर दिया है। 4,77,490 अभ्यर्थियों ने आनलाइन आवेदन भी जमा कर दिए हैं।

फीस रेगुलेशन एक्ट का पालन नहीं कर रहे हैं निजी विद्यालय

 प्रयागराज : निजी स्कूलों की मनमानी फीस लेने का मुद्दा शुक्रवार को जिला विद्यालय निरीक्षक के सामने उठाया गया। अधिवक्ता प्रशांत कुमार शुक्ल के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि प्रदेश सरकार के आदेश (शैक्षिक सत्र 2021-2022 में बढ़ी हुई फीस के साथ-साथ अन्य मदों से ली जाने वाली फीस न ली जाए) के बावजूद अन्य मद वाली फीस शिक्षण शुल्क में समायोजित कर कंपोजिट फीस ले रहे हैं। कोई भी निजी विद्यालय फीस रेगुलेशन एक्ट 2018 एक्ट का पालन नहीं कर रहा है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने आश्वासन दिया कि मनमानी पर अंकुश लगाएंगे।

हाईस्कूल व इंटर परीक्षार्थियों के नामों की सुधारें त्रुटियां, बोर्ड का निर्देश, 14 व 15 जून को खुली रहेगी वेबसाइट

 प्रयागराज : हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 के लिए पंजीकृत छात्र-छात्रओं को प्रोन्नति देने से पहले यूपी बोर्ड ने कालेजों के प्रधानाचार्यो को परीक्षार्थियों के नामों में त्रुटि सुधारने का अवसर दिया है। इसके लिए बोर्ड 14 व 15 जून को वेबसाइट खोल रहा है। दो दिन में ही सभी कालेजों को यह प्रक्रिया पूरी करनी है।

पीसीएस-2020 का रिकार्ड तोड़ने की चुनौती

 प्रयागराज : कोरोना संक्रमण के नियंत्रित होते ही उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने संशोधित परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया। परीक्षाओं का दौर 25 जुलाई से शुरू होना है। हर किसी की नजर 24 अक्टूबर को प्रस्तावित पीसीएस-2021 की प्रारंभिक परीक्षा पर है। आयोग ही नहीं, प्रदेश की भी यह सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा है। मौजूदा अध्यक्ष संजय श्रीनेत के समय इस परीक्षा को कम समय में पूरा कराकर रिजल्ट जारी करने की चुनौती है।

कोरोना से हुई मौत पर मुआवजे में जवाब के लिए केंद्र ने मांगा समय

 नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने कोरोना से हुई मौत पर चार लाख रुपये मुआवजा दिये जाने और मृत्यु प्रमाणपत्र जारी करने की नीति पर जवाब दाखिल करने के लिए सुप्रीम कोर्ट से दस दिन का समय मांग लिया है। कोर्ट मामले पर 21 जून को फिर सुनवाई करेगा।

शिक्षक अवश्य देखें यह वीडियो और लें प्रेरणा:- उत्तर प्रदेश के सरकारी विद्यालयों का कायाकल्प, एक नई सोच भाग- 2

 शिक्षक अवश्य देखें यह वीडियो और लें प्रेरणा:- उत्तर प्रदेश के सरकारी विद्यालयों का कायाकल्प, एक नई सोच भाग- 2

शिक्षक अवश्य देखें यह वीडियो और लें प्रेरणा:- उत्तर प्रदेश के सरकारी विद्यालयों का कायाकल्प, एक नई सोच भाग- 1

 शिक्षक अवश्य देखें यह वीडियो और लें प्रेरणा:- उत्तर प्रदेश के सरकारी विद्यालयों का कायाकल्प, एक नई सोच भाग- 1

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि उन सरकारी कर्मचारियों के परिवार के लिए तत्काल पेंशन जारी करने के निर्देश दिए हैं जिनकी मृत्यु कोविड-19 संक्रमण के कारण हुई

 सरकार ने कोविड-19 संक्रमण के कारण अपनी जान गंवाने वाले सरकारी कर्मचारी के परिवार के लिए तत्काल पेंशन जारी करने के निर्देश दिए हैं। पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग (डीओपीपीडब्ल्यू), केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय द्वारा अपने एक ऐतिहासिक आदेश में सभी मंत्रालयों, विभागों, लेखा महानियंत्रक के साथ-साथ पेंशन वितरण करने वाले बैंकों के सीएमडी को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि सरकारी कर्मचारी के परिवार के पात्र सदस्य की ओर से दावा प्राप्त होने के एक महीने के भीतर पारिवारिक पेंशन की शुरुआत की जानी चाहिए, जिनकी मृत्यु कोविड-19 संक्रमण के कारण हुई है।

परिवार में कोई पॉजिटिव तो 15 दिन की लीव मिलेगी, खुद के संक्रमित होने पर 20 दिन की छुट्टी:-केंद्र ने सभी मंत्रालयों को आदेश जारी

 कोरोना महामारी के बीच केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को एक राहत दी है। कार्मिक विभाग ने एक आदेश जारी किया है, जिसके मुताबिक पैरेंट्स या परिवार में कोई डिपेंडेंट मेंबर कोरोना पॉजिटिव होता है या उसे

‘वित्तविहीन शिक्षकों को मेरी संपूर्ण निधि व वेतन दे सरकार'

 धामपुर (बिजनौर)। विधान परिषदं सदस्य (भाजपा) शिक्षक खंड, लखनऊ उमेश द्विवेदी ने सीएम योगी को लिखे पत्र में कहा कि प्रदेश के वित्तविहीन शिक्षकों की हालत खराब है।

CTET 2021: देश मे लाखों उम्मीदवार कर रहे हैं सीटेट की परीक्षा का इंतजार, उम्मीद है कि जल्द जारी हो सकती सीटीईटी परीक्षा की तारीखें

 केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जल्द ही केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर सकता है। हर साल सरकारी शिक्षक की नौकरी का सपना देखने वाले लाखों उम्मीदवार इस परीक्षा देते हैं। पिछले साल यह परीक्षा जुलाई में होनी थी , लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इस परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था।

विद्यालय बंद होने से बच्चों को टीसी जारी करना, पंजीकरण कराना समेत अन्य प्रशासनिक कार्य अधर में लटके

 कानपुर देहात - परिषदीय विद्यालयों के ताले 16 जून से खुल सकते हैं। अब कोरोना संक्रमण काफी कम हो गया है और लगभग सभी जनपद पूरी तरह से अनलॉक हो चुकें हैं। बताते चलें शीतकालीन अवकाश लागू होने से ग्रीष्मकालीन अवकाश में 15 दिनों की कटौती कर दी गई है। 

वाणिज्य कर में समूह ग के पदों पर भर्ती जल्द,खाली पदों का ब्योरा मांगा

 राज्य सरकार सरकारी विभागों में खाली पदों पर जल्द ही भर्तियों की तैयारियों में जुट गई है। वाणिज्य कर विभाग ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। अराजपत्रित श्रेणी के कनिष्ठ सहायक, आशुलिपिक, उर्दू अनुवादक कनिष्ठ सहायक व प्रधान सहायक, वाहन चालक ग्रेड-4 और सेवक आदि पदों पर भर्ती के लिए जोनवार ब्योरा तैयार कराया जा रहा है ।

मृतक केंद्रीय कर्मचारियों के आश्रितों को फैमिली पेंशन, डेथ ग्रेच्युटी एवं अन्य भुगतान सम्बन्धी आदेश जारी, NPS एवं OPS आच्छादित कार्मिकों को देय लाभों का विस्तृत विवरण देखें

 मृतक केंद्रीय कर्मचारियों के आश्रितों को फैमिली पेंशन, डेथ ग्रेच्युटी एवं अन्य भुगतान सम्बन्धी आदेश जारी, NPS एवं OPS आच्छादित कार्मिकों को देय लाभों का विस्तृत विवरण देखें

खण्ड शिक्षा अधिकारियों के पदस्थापन हेतु जनपद में उपलब्ध रिक्त पद की सूचना के संबंध में

 खण्ड शिक्षा अधिकारियों के पदस्थापन हेतु जनपद में उपलब्ध रिक्त पद की सूचना के संबंध में

सहारनपुर:- अंतर्जनपदीय स्थानान्तरण में स्थांतरित अध्यापकों की सेवा पंजिका उपलब्ध कराने के संबंध में।

 अंतर्जनपदीय स्थानान्तरण में स्थांतरित अध्यापकों की सेवा पंजिका उपलब्ध कराने के संबंध में।

Friday 11 June 2021

CISF द्वारा एसआई, एएसआई और हेड कांस्टेबल की भर्ती प्रक्रिया 21 जून से होगी शुरू, देखें डिटेल के लिए Notification

 CISF द्वारा एसआई, एएसआई और हेड कांस्टेबल की भर्ती प्रक्रिया 21 जून से होगी शुरू, देखें डिटेल के लिए Notification

यूपी में पांच भर्ती के 13 लाख बेरोजगारों को परीक्षा का इंतजार, अनलॉक होने के साथ ही युवाओं को आयोग से बंधी उम्मीदें

 प्रयागराज : अनलॉक होने के साथ ही युवाओं को उत्तर प्रदेश


UP में पांच भर्ती के 13 लाख बेरोजगारों को परीक्षा का इंतजार, अनलॉक होने के साथ ही युवाओं को आयोग से बंधी उम्मीदें लोक सेवा आयोग से उम्मीदें बंधी हैं।आयोग ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण अप्रैल, मई और जून की पांच महत्वपूर्ण परीक्षाएं निरस्त कर दी थी।

13 बिंदुओं पर पंजिकाएं हर परिषदीय विद्यालय में उपलब्ध होनी हैं अनिवार्य

 बलरामपुर। संवाददाता


समग्र शिक्षा राज्य परियोजना निदेशक विजय किरन आनंद ने बेसिक शिक्षाधिकारी को निर्देशित किया है कि समय एवं परिस्थिति के आधार पर विद्यालय स्तर पर 13 पंजिकाओं का व्यवहार मिलाया जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि 13 बिंदुओं की पंजिका विद्यालय में हर हाल में

एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती 2018 के तहत चयनितों का अभिलेख सत्यापन एक से

 

प्रयागराज एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती 2018 के तहत औपबंधिक रूप से चयनित 107 अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापन एक जुलाई से शुरू होने जा रहा है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने सत्यापन का कार्यक्रम जारी कर दिया है। सत्यापन नौ जुलाई तक चलेगा। इनमें सात विषयों के चयनित अभ्यर्थियों को शामिल होना है। अभिलेख सत्यापन के बाद चयनितों की फाइलें नियुक्ति की संस्तुति के साथ माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को भेजी जाएंगी और फिर निदेशालय की ओर से ऑनलाइन कांउसलिंग कराके

प्रवेश दिलाएगा शारदा पोर्टल:- स्कूल न जाने अथवा बीच में पढ़ाई छोड़ देने वाले बच्चों के लिए सुविधा

 प्रयागराज। बेसिक शिक्षा विभाग जिले में स्कूल नहीं जाने वाले 14 साल तक के बच्चों को शारदा पोर्टल के जरिए स्कूलों में प्रवेश दिलाया जाएगा। स्कूलों में प्रवेश के साथ इन बच्चों को विशेष पाठ्यक्रम के आधार पर लिखना

2012 में आवेदन करने वालों ने मांगी नियुक्ति, रिक्त पदों को 72825 शिक्षक भर्ती के आवेदकों से ही भरें

 प्रयागराज। प्रदेश सरकार की ओर से परिषदीय विद्यालयों में 2011 में पहली बार 72825 पदों पर शिक्षक भर्ती की घोषणा की गई, प्रदेश सरकारों को आपसी रार के चलते 2012 में पूर्व की भर्ती की जगह उतने हो पदों पर भर्ती दोबारा घोषित की गई। कोर्ट की दखल के बाद 2011 में घोषित भर्ती ही पूरी हो पाई।

ई-पाठशाला में पढ़ाई के साथ फालोअप पर भी होगा जोर

 लखनऊ : कोरोना महामारी के कारण बंद चल रहे परिषदीय विद्यालयों के बच्चों की पढ़ाई के लिए मिशन प्रेरणा की ई-पाठशाला का चौथा चरण शुरू किया गया है। इसमें बच्चों की पढ़ाई के साथ उसके फालोअप पर जोर दिया गया है।

पीसीएस-2021 प्रारंभिक परीक्षा 24 अक्टूबर को, संशोधित परीक्षा कैलेंडर जारी

 प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने गुरुवार को 2021 का संशोधित परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। अब पीसीएस-2021 की प्रारंभिक परीक्षा 24 अक्टूबर को होगी, जबकि पहले यह परीक्षा 13 जून को प्रस्तावित थी। वहीं, अन्य परीक्षाओं की तारीखों में बड़ा हेरफेर हुआ है। खास बात यह है कि संशोधित कैलेंडर में 10 अप्रैल, 2022 तक होने वाली कुल 14 परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी हुआ है, जबकि पूर्व के वार्षिक कैलेंडर में दिसंबर तक ही परीक्षाएं होनी थी।

उच्च शिक्षा की ओर बढ़ रहा रुझान पर पढ़ाने वाले हो रहे कम

  नई दिल्ली: उच्च शिक्षा की ओर छात्रों का रुझान तेजी से बढ़ रहा है। पिछले पांच साल में उच्च शिक्षा के लिए नामांकन में 11.4 फीसद की बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ ही उच्च शिक्षा में छात्रों की सकल नामांकन दर (जीईआर) बढ़कर अब 27.1 फीसद हो गई है। हालांकि इस दौरान उच्च शिक्षण संस्थानों में शिक्षकों की कम होती संख्या चिंता बढ़ाने वाली है क्योंकि इससे शैक्षणिक गुणवत्ता पर असर पड़ेगा।

केंद्रीय विद्यालय में दाखिले की पहली सूची 23 को

 लखनऊ : केंद्रीय विद्यालय संगठन ने प्रदेश के सभी केंद्रीय विद्यालयों में नए सत्र के दाखिले का कार्यक्रम जारी कर दिया है। पहली कक्षा में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया पहले ही हो चुकी है।

राजकीय इंटर कालेजों को मिले 83 नए प्रधानाचार्य

 लखनऊ : प्रदेश के राजकीय इंटर कालेजों में 83 नए प्रधानाचार्यो की नियुक्ति की गई है। इन अभ्यर्थियों का चयन उप्र लोक सेवा आयोग के माध्यम से किया गया है। माध्यमिक शिक्षा विभाग को प्रधानाचार्य के पदों पर चयनित हुए इन

यूपीपीएससी:- संशोधित परीक्षा में हो सकता बदलाव, 2021-2022 की प्रस्तावित भर्ती परीक्षाएं

 प्रयागराज : कोरोना संक्रमण की भयावह स्थिति के कारण तमाम परीक्षाएं स्थगित करनी पड़ी थीं। दूसरी लहर में संक्रमण बढ़ने पर उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने अप्रैल से जून तक प्रस्तावित समस्त परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था। संशोधित कैलेंडर में स्टाफ नर्स (पुरुष/महिला) परीक्षा-2021 की भर्ती बढ़ाई है। 15 जनवरी, 2021 को जारी कैलेंडर में 16 परीक्षाएं प्रस्तावित थीं, उसमें से तीन कराई जा चुकी हैं। यूपीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र के अनुसार जरूरत पड?े पर परीक्षा कैलेंडर में बदलाव भी किया जा सकता है।

एलटी ग्रेड भर्ती के तहत 106 चयनितों का अभ्यर्थन निरस्त

 प्रयागराज : शैक्षिक दस्तावेजों में गड़बड़ी मिलने पर उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने एलटी ग्रेड-2018 के सात विषयों के 106 चयनितों का अभ्यर्थन निरस्त कर दिया है। रिक्त पदों पर वरीयता सूची में नीचे के कम अंक वाले अभ्यर्थियों का चयन करने का निर्णय लिया गया है। नए चयनित अभ्यर्थियों के शैक्षिक दस्तावेजों का सत्यापन आयोग में एक जुलाई से शुरू होगा। प्रथम पाली में सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक और दूसरी पाली का सत्यापन दोपहर दो से शाम पांच बजे तक चलेगा।

स्नातक के बाद सीधे कर सकेंगे पीएचडी, नई शिक्षा नीति लागू करने की कवायद शुरू

 प्रयागराज : इविवि में नई शिक्षा नीति लागू करने की कवायद शुरू हो गई है। अब चार वर्ष स्नातक की पढ़ाई करने के बाद छात्र-छात्रएं बगैर परास्नातक की पढ़ाई किए पीएचडी में प्रवेश ले सकेंगे। हालांकि, यह व्यवस्था सत्र 2023 से प्रभावी होगी। इविवि की कुलपति प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में गुरुवार को संकायों के डीन, विभागाध्यक्ष व सभी सेंटर के निदेशक के साथ ऑनलाइन बैठक हुई। बैठक में नई शिक्षा नीति लागू करने के अलावा अन्य कई

यूपी बोर्ड: परीक्षाफल तैयार करने के लिए मांगे गए साढ़े तीन हजार सुझाव

 प्रयागराज : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 के लिए पंजीकृत अभ्यर्थियों का रिजल्ट तैयार करने के लिए साढ़े तीन हजार लोगों ने सुझाव भेजा है। बोर्ड अब इन्हें खंगालेगा और उपयोगी सुझावों को बन रहे फामरूले में शामिल करेगा। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री ने दोनों के सभी 56 लाख से अधिक परीक्षार्थियों को प्रोन्नत करने का निर्णय लिया है। उसी का फामरूला तैयार करने की प्रक्रिया प्रयागराज से लेकर लखनऊ तक चल रही है।

यूूपी में स्कूलों के लिए फ्री में किताबें खरीदने का आदेश जारी, जानिए किन बच्चों को मिलेेगा फायदा

 यूूपी में स्कूलों के लिए फ्री में किताबें खरीदने का आदेश जारी, जानिए किन बच्चों को मिलेेगा फायदा

प्रतापगढ़:- 69000 शिक्षक भर्ती के नवनियुक्त शिक्षकों के जारी वेतन आदेश में महीने की हुई त्रुटि, देखें संसोधन आर्डर

 प्रतापगढ़:- 69000 शिक्षक भर्ती के नवनियुक्त शिक्षकों के जारी वेतन आदेश में महीने की हुई त्रुटि, देखें संसोधन आर्डर

KVS Admission 2021 : केंद्रीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए नया शेड्यूल जारी, यहां देखें डिटेल्स व आर्डर

 KVS Admission 2021 : केंद्रीय विद्यालयों में एडमीशन के लिए नया शेड्यूल जारी, यहां देखें डिटेल्स व आर्डर

16 जून से खुल सकते हैं बेसिक शिक्षा के परिषदीय विद्यालय के ताले

 राजधानी में मार्च के मध्य से बंद चल रहे बेसिक शिक्षा के परिषदीय विद्यालयों के ताले 16 जून से खुल सकते हैं। कोरोना की तीव्रता को देख शिक्षकों को भी विद्यालय आने से मना कर दिया गया था।

बेसिक शिक्षा सत्र 2021-22 में होंगे कई बड़े बदलाव, हर शैक्षिक ब्लाक में बनेंगे मॉडल स्कूल

 लखनऊ : बेसिक शिक्षा सत्र 2021-22 में कई बड़े बदलाव होंगे। आंगनबाड़ी केंद्रों में प्री- प्राइमरी शिक्षा का इंतजाम होगा तो प्रदेश के 901 शैक्षिक ब्लाक में से प्रत्येक में माडल स्कूल स्थापित होंगे।

70% एडेड माध्यमिक कालेजों में नियमित प्रधानाचार्य नहीं

 प्रयागराज : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रदेश के एडेड माध्यमिक कालेजों में प्रधानाचार्यो की भर्ती नहीं कर रहा है। 4511 कालेजों में 2883 में अस्थायी कार्यवाहक प्रधानाचार्य कार्यरत हैं। केवल 1628 विद्यालयों में नियमित प्रधानाचार्य हैं। लगभग 70 प्रतिशत कालेजों में प्रधानाचार्यो के पद खाली हैं। चयन बोर्ड अध्यक्ष ने कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही चयन करने का ऐलान किया था। दावेदार दो साल से इंतजार कर रहे हैं।

बेसिक शिक्षा विभाग: सेवारत उच्च शिक्षित आश्रितों को लिपिक बनाने की मुहिम

 प्रयागराज : शासन व बेसिक शिक्षा विभाग की लेटलतीफी से उत्तर प्रदेशीय मृतक आश्रित शिक्षणोतर कर्मचारी संघ असहज है। प्राथमिक स्कूलों में सेवा कर रहे उच्च शिक्षित आश्रितों को लिपिक पद पर नियुक्ति दिलाने के लिए मुहिम शुरू हुई है। भाजपा सांसद व विधायकों से मिलकर संघ नेता मुख्यमंत्री को पत्र लिखवा रहे हैं, जिसमें कहा गया है कि नए लोगों को लिपिक पद पर नियुक्ति देने के साथ ही पहले से सेवारत उच्च शिक्षित आश्रितों को भी लिपिक पद पर ज्वाइन कराया जाए।

यूपी बोर्ड ने 553 कालेजों के लिए अलग से खोली वेबसाइट

 प्रयागराज : यूपी बोर्ड को छात्र-छात्रओं को प्रोन्नत करने के लिए नई वेबसाइट खोलनी पड़ी है। वजह, 553 कालेज प्रधानाचार्यो ने छात्र-छात्रओं के अंकों का आधा-अधूरा ब्योरा भेजा था, अब उसे पूरा करने का निर्देश दिया गया है। प्रधानाचार्य पहले से भेजे अंकों में बदलाव न कर सकें इसलिए दूसरी वेबसाइट खोली गई। बोर्ड ने वेबसाइट पर ऐसे कालेजों का जिलावार नाम अपलोड किया है।

शिक्षक और वयस्कों की शिक्षा का तैयार होगा नया पाठ्यक्रम

 नई दिल्ली: नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप अब सिर्फ स्कूली शिक्षा का ही नया पाठ्यक्रम तैयार नहीं होगा, बल्कि शिक्षक और वयस्कों की शिक्षा के लिए भी नया पाठ्यक्रम तैयार किया जाएगा। शिक्षा मंत्रलय ने राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) को इस संबंध में जरूरी निर्देश जारी किए हैं। साथ ही कहा कि सभी राज्यों के मौजूदा राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एससीआरईटी) को भी इसे लेकर निर्देशित करने को कहा है।

बड़ी खबर:- एनसीटीई ने सभी राज्यो को टेट (TET) वैलिडिटी लाइफ टाइम करने के लिए लेटर जारी किया (रेस्ट्रोपेक्टिवली 11/02/2011) से लागू माना जाएगा

 Extension of validity period of teacher eligibility test (TET) Certificate regarding

बड़ी खबर:-

69000 अध्यापक भर्ती में किंतने नवनियुक्त शिक्षको को वेतन दिया जा चुका है और किंतने का अभी नही दिया गया है को लेकर होगी समीक्षा बैठक(11_06_2021)को वित्त एव लेखाधिकारी व बेसिक शिक्षा अधिकारी.......

 69000 अध्यापक भर्ती  में किंतने नवनियुक्त शिक्षको को वेतन दिया जा चुका है और किंतने का अभी नही दिया गया है को लेकर होगी समीक्षा  बैठक(11_06_2021)को वित्त एव लेखाधिकारी व बेसिक शिक्षा अधिकारी.......

शिक्षकों की समस्याओं/ मांगों को संज्ञान में लाने की महानिदेशक महोदय को पत्र भेज कर की मांग

 शिक्षकों की समस्याओं/ मांगों को संज्ञान में लाने की महानिदेशक महोदय को पत्र भेज कर की मांग

यूपी के शिक्षा सेवा अधिकरण में अध्यापकों के लिए तत्काल और सीधे हाई कोर्ट जाने का रास्ता किया जा रहा बन्द ⁉️

 यह समझ लीजिए कि बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन एवं सहायता प्राप्त अध्यापकों, माध्यमिक शिक्षा परिषद और संस्कृत शिक्षा परिषद के सहायता प्राप्त अध्यापकों और सहायता प्राप्त महाविद्यालय के अध्यापकों के लिए

69000 शिक्षक भर्ती मामले में OBC अभ्यर्थियों ने मांगी इच्छामृत्यु, राष्ट्रपति को पत्र

 उत्तर प्रदेश में 69000 सहायक शिक्षक भर्ती मामले में आरक्षण में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए अभ्यर्थियों ने राष्ट्रपति और राज्यपाल को पत्र लिखकर इच्छामृत्यु की मांग की है. यह पत्र ईमेल के माध्यम से राष्ट्रपति और राज्यपाल को भेजा गया है.

बच्चे की उम्र के मुताबिक क्लास में दाखिला दिलाएगी 'शारदा', बेसिक शिक्षा विभाग ने दाखिले की नियमावली में किया बदलाव

 गोरखपुर। जिले में शिक्षा से वंचित बच्चों को चिहिनत कर परिषदीय विद्यालयों में उप्र के हिसाब से उन्हें दाखिला दिलाया जाएगा। साथ ही चिहिनत बच्चों को किस स्कूल में कौन सी कक्षा में दाखिला कराया गया है, इसका रिकॉर्ड शारदा पोर्टल पर

अब नहीं चलेगी संगठन के नाम पर शिक्षकों की नेतागीरी, कसा शिकंजा

 ललितपुर। अब संगठन के नाम पर शिक्षकों की नेतागीरी नहीं चलने वाली हैं। जिला प्रशासन ने बिना मान्यता के संचालित हो रहे संगठनों पर शिकंजा कस दिया है। बीएसए ने संगठनों के जिलाध्यक्ष/महामंत्री को पत्र लिखकर 13 जून की सायं 5 बजे तक रजिस्टर्ड डाक या स्वयं कार्यालय में शासन/बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा प्रदत्त मान्यता संबंधी समस्त मान्यता प्राप्त अभिलेखों को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। इससे विभिन्न संगठनों में खलबली मच गई है।

अनुदेशकों ने ट्विटर पर छेड़ा अभियान, मांगी स्थाई नौकरी व 17 हजार मानदेय

 लखनऊः स्थायी नौकरी की मांग के लिए उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर असोसिएशन ने मंगलवार को ट्विटर पर अभियान

15508 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने की मांग

 कोरोना की दूसरी लहर शांत पड़ने के बाद स्थितियां धीरे-धीरे सामान्य होने लगी हैं। अनलॉक होने के साथ ही रोजगार की रार भी तेज हो गई है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड पर 15508 शिक्षक भर्ती की

DSSSB शिक्षक भर्ती भी पहुंची कोर्ट, दिल्ली सरकार व उपराज्यपाल से कोर्ट ने मांगा जवाब, पढें आखिरकार क्या है मामला

 दिल्ली के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति में पिछले 40 साल से महिलाओं को अधिकतम उम्रसीमा में मिल रही 10 साल की छूट को उपराज्यपाल की मंजूरी से दिल्ली सरकर ने समाप्त कर दिया है। केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण ने इसे गंभीरता से लेते हुए उपराज्यपाल और दिल्ली सरकार से जवाब मांगा है।

यूपी में सक्रिय हुआ महिला शिक्षक संघ, मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

 बुलंदशहर: शिक्षकों की विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ ने बीएसए को प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। मांगों को न मांगे जाने पर संघ ने जिले में उग्र धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

संस्कृत और संबद्ध प्राइमरी भर्ती का इंतजार

 प्रयागराज चयन बोर्ड टीजीटी पीजीटी भर्ती 2021 में ही फंसा हुआ जिसके चलते संस्कृत विद्यालयों एवं संबद्ध प्राइमरी में नियुक्ति प्रक्रिया शुरू नहीं हो पा रही। प्रदेश में कक्षा 6 से 12 तक के 958 संस्कृत स्कूलों में रिक्त शिक्षकों के 1282 पदों पर भर्ती की फाइल चयन बोर्ड

GPF व पेंशन पर हमारा पक्ष व सरकार से सवाल:- टीम राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश

 #GPF_व_पेंशन_पर_हमारा_पक्ष_व_सरकार_से_सवाल.....

यह घोर चिंता का विषय है कि हमारे कुछ साथी 31 मार्च 2022 को व आगामी सत्रांत में सामान्य भविष्य निधि से वंचित व पेंशन विहीन सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं। कई शिक्षकों के परिवार में एक या दो बेटियों की शादी अभी बाकी है, बच्चे पढ़ रहे हैं ऐसी हालत में उन्हें बदतर जीवन जीना होगा! यह बहुत ही चिन्तनीय स्थिति है। अतः हमारे सभी साथियों ने यह निर्णय लिया है कि हम अपने साथियों के लिए GPF व पेंशन व्यवस्था होने तक अपनी ऊर्जा और कहीं भी व्यय नहीं करेंगे।

RTI नियमावली 2015 ,सभी के लिये महत्वपूर्ण, विशेष रूप से अधिकारियों के लिये, जिनसे काल्पनिक एवं तथ्यहीन प्रश्न पूछे जाते

 RTI नियमावली 2015 ,सभी के लिये महत्वपूर्ण, विशेष रूप से अधिकारियों के लिये, जिनसे काल्पनिक एवं तथ्यहीन प्रश्न पूछे जाते

PET- Preliminary Eligibility Test- 2021:- प्रारंभिक अर्हता परीक्षा में ऑनलाइन आवेदन के संबंध में विज्ञप्ति जारी, जानिए पदों का विवरण व वेतनमान, देखें पूरी जानकारी

 PET- Preliminary Eligibility Test- 2021:- प्रारंभिक अर्हता परीक्षा में ऑनलाइन आवेदन के संबंध में विज्ञप्ति जारी, जानिए पदों का विवरण व वेतनमान, देखें पूरी जानकारी

Sultanpur: 69000 भर्ती में नवनियुक्त शिक्षकों का सत्यापन व शपथ पत्र के आधार पर वेतन जारी

 Sultanpur: 69000 भर्ती में नवनियुक्त शिक्षकों का सत्यापन व शपथ पत्र के आधार पर  वेतन जारी

बेसिक शिक्षा नियमावली में संशोधन कर अन्य राज्यों की तरह में उ0प्र0 के शिक्षामित्रों का स्थाई समाधान करें सरकार- विनय यादव

 मा0 प्रधानमंत्री जी ने वाराणसी की जनसभा मे खुले मंच से उ0प्र0 के शिक्षामित्रों को आश्वाशन दिया था।ग्रह मंत्री अमित शाह जी ने भी शिक्षामित्रों समस्याओं को दूर करने की वात कही थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी व पूर्व सांसद गोरखपुर ने शिक्षामित्रों के मंच पर पहुचकर स्थाई समाधान की बात कही थी।

बेसिक स्कूलों के बच्चे भी बोलेंगे फर्राटेदार इंग्लिश, दोबारा शुरू किया गया आओ अंग्रेजी सीखें कार्यक्रम

 परिषदीय स्कूलों के बच्चे भी फर्राटेदार अंग्रेजी बोलें इसके लिए कोशिश शुरू हो चुकी है। कक्षा तीन से आठ तक के विद्यार्थियों के लिए प्रतिदिन एक वीडियो स्कूल की तरफ से जारी किया जा रहा है। इसमें वस्तु, व्यक्ति व स्थान के नाम अंग्रेजी में बताए जाते हैं, साथ ही उन्हें मिलाकर छोटे छोटे वाक्य भी बनाने का तरीका समझाया जाता है। इस पहल का बच्चों के साथ ही उनके अभिभावको ने स्वागत किया है और कहा है कि यह बच्चों को अंग्रेजी में मेधावी बनाने में मददगार साबित होगा।

विधायकों की सुविधा बहाल तो कर्मचारियों और शिक्षकों के साथ कटौती क्यों? महंगाई भत्ते की उठाई मांग

 अटेवा (आल टीचर्स इंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन) ने सभी शिक्षकों व कर्मचारियों की पेंशन बहाली का मुद्दा उठाया है। कहा कि कर्मियों को एरियर भी दिया जाए। इस संबंध में ऑनलाइन हुई बैठक में अटेवा के जिला संयोजक अशोक कनौजिया ने कहा कि कोरोना काल में सभी ने मेहनत से कार्य किया। अपनी जान को मुश्किल में डालकर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव भी कराया। अब शासन स्तर पर विचार करना चाहिए कि कर्मचारियों को किस तरह प्रोत्साहित किया जाए।

प्राविधिक शिक्षण संस्थानों में शिक्षकों की भर्ती अब नए नियमों से होगी, जानिए कैसे होंगी यह भर्तियां

 उत्तर प्रदेश में प्राविधिक शिक्षण संस्थानों में शिक्षकों की भर्ती अब नए नियमों से होगी। प्राविधिक शिक्षा विभाग (डिप्लोमा सेक्टर) के अंतर्गत अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआइसीटीई) के विनियम 2019 के अंतर्गत उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा (अध्यापन) सेवा नियमावली को लागू करने को मंत्रिपरिषद ने अपनी मंजूरी दे दी है।

पहले कोरोना वैक्सीन, फिर मिलेगा जून का वेतन:- डीएम ने जारी किया निर्देश

 डीएम वाराणसी द्वारा सभी सरकारी कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन लगवाने का प्रमाण पत्र देने के बाद ही जून माह का वेतन आहरित करने के निर्देश दिए गए हैं। अतः विकासखंड ...... के समस्त शिक्षक शिक्षामित्र अनुदेशक एवं परिचारकों को निर्देशित किया जाता है कि कोरोना वैक्सीन लगवाने का प्रमाण पत्र वेतन विवरण के साथ दिनांक 20 जून 2021 तक प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। कोरौना वैक्सीनेशन का प्रमाण पत्र नहीं देने वाले शिक्षक कर्मचारियों का जून माह का वेतन आरित करना संभव नहीं होगा जिसके लिए संबंधित कर्मचारी स्वयं उत्तरदाई होगा।

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, महंगाई भत्ते (DA) के साथ ये अलाउंस भी बढ़ेंगे

 केंद्रीय कर्मचारियों को जुलाई का इंतजार है. जुलाई में महंगाई भत्ते की तीन किस्तों का भुगतान होना है. इससे उनकी सैलरी में बड़ा इजाफा होने की उम्मीद है. लेकिन, उनकी खुशी सिर्फ इतने तक ही सीमित नहीं है.

1 जुलाई से बढ़ने लग सकता है केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता, लेकिन नहीं मिलेगा एरियर : सूत्र

 केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है. हो सकता है कि जल्द ही उन्हें उनका बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) मिले लेकिन एक बदलाव हो सकता है. वित्त मंत्रालय के सूत्रों ने बताया है कि सरकार केंद्र सरकार के कर्मचारियों का 1 जुलाई, 2021 से महंगाई भत्ता बढ़ा सकती है लेकिन जुलाई के बाद से जो

शिक्षामित्रों के समर्थन में महाराष्ट्र के विधायक ने सीएम को लिखा पत्र

 लखनऊ। प्रदेश के शिक्षामित्रों की मांगों के समर्थन में महाराष्ट्र विधान परिषद में मुंबई शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय विधायक कपिल हरीशचंद्र पाटील ने योगी सरकार को पत्र लिखा है।

B.Ed. और डीएलएड को एक किया जाए: बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री

 लखनऊ: बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डॉ सतीश चंद्र द्विवदी में b.ed और डीएलएड की ट्रेनिंग को एक करने का सुझाव दिया है। उन्होंने कहा कि कक्षा 1 से 8 तक के लिए बीएड डिग्री धारक शिक्षक ही उचित रहेंगे। उच्च

यूपी बोर्ड : दो बार हैलो-हैलो और पूरी हो गई बच्चों की परीक्षा, जारी कर दिया अंक

 यूपी बोर्ड द्वारा छात्रों के नौवीं व ग्यारहवीं का रिजल्ट मांगे जाने के बाद बड़ी संख्या में स्कूलों ने नंबर देने में खेल कर दिया। स्कूलों ने छमाही ,वार्षिक परीक्षा में शामिल नहीं होने वाले छात्रों को पास करने का तरीका खोज निकाला। परीक्षार्थियों को सीधे फोन करके दो बार हैलो-हैलो किया और दो सवाल पूछकर उनके सभी विषयों का मूल्यांकन पूराकर अंक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए। यही नहीं स्कूलों ने छात्रों के मोबाइल पर फोन करके छात्रों से कुछ सवाल पूछकर सभी विषयों में अंक देकर उन्हें पास भी कर दिया। 

यूपी कैबिनेट के महत्वपूर्ण फैसले : घर बनवाने, मरम्मत कराने, विस्तार के लिए अब जीपीएफ से 75 हजार निकाल सकेंगे कर्मचारी

 प्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को घर बनवाने, पुनर्निर्माण कराने, वृद्धि या बदलाव आदि के लिए जीपीएफ से 75 हजार रुपये तक निकालने की सुविधा देने से संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। वर्तमान में कार्मिक 40 हजार रुपये तक ही निकाल सकते हैं। सरकार ने मंगलवार को यह फैसला कैबिनेट बाई सर्कुलेशन किया है।

सरकारी कार्यालयों में अब 50 फीसद कार्मिकों की उपस्थिति जरूरी, शासनादेश जारी

 लखनऊ : प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति काफी हद तक नियंत्रित होने पर राज्य सरकार के अधीन सभी कार्यालयों में अब स्वीकृत जनशक्ति के सापेक्ष 50 प्रतिशत कार्मिक उपस्थित रहेंगे।

शिक्षामित्रों का भविष्य फाइलों में बंद, सुप्रीमकोर्ट से समायोजन रद्द होने के बाद उपमुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बनी थी कमेटी

 प्रयागराज : बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षामित्रों का भविष्य फाइलों में बंद है। सहायक अध्यापक पद का समायोजन रद होने से अधिकांश शिक्षामित्र नियुक्ति नहीं पा सके हैं। वे मानदेय पर कार्य करने को मजबूर हैं। समस्या निस्तारण के लिए बनी उच्च स्तरीय कमेटी ने अब तक रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की है।

दो महीने से नहीं मिला शिक्षकों का वेतन

 प्रयागराज : राजकीय शिक्षक संघ ने अपर मुख्य सचिव माध्यमिक को पत्र लिखा है। इसमें राजकीय हाईस्कूलों के शिक्षक व कर्मचारियों को दो महीने से वेतन न मिलने की ओर ध्यान आकर्षति कराया है।

हाईस्कूल व इंटर रिजल्ट के लिए ईमेल पर मांगे सुझाव

 प्रयागराज : यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट 2021 के परीक्षार्थियों को प्रोन्नत कर रहा है। शासन के निर्देश पर बोर्ड प्रोन्नत करने का फामरूला तैयार कर रहा है। इसमें अब हर किसी का सुझाव ईमेल पर मांगा गया है। यानी शिक्षक, परीक्षार्थी, अभिभावक व आमजन के जेहन में रिजल्ट को लेकर विचार है तो वे भेज सकते हैं। बोर्ड 10 जून को दो बजे तक मिले सुझावों का परिणाम में इस्तेमाल करेगा।

मृतकों की नई पेंशन के वेतन का हिस्सा वापस करे सरकार

 अटेवा (आल टीचर्स इम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन) ने आनलाइन बैठक की। इसकी अध्यक्षता जिला संयोजक अशोक कनौजिया ने की। संचालन जिला महामंत्री कमल सिंह ने किया। इस दौरान एक स्वर में सभी ने कहा कि ऐसे शिक्षकों व कर्मचारियों की नई पेंशन के वेतन का हिस्सा वापस किया जाए जो पिछले दिनों कोरोना के शिकार हो गए।

नियुक्ति के लिए चयनितों का शिक्षा निदेशालय पर प्रदर्शन

 प्रयागराज : चयन के बाद महीनों से नियुक्ति की आस में बैठे एलटी ग्रेड-2018 के चयनितों का धैर्य जवाब दे गया है। हंिदूी व सामाजिक विज्ञान विषय में चयनित अभ्यर्थियों ने मंगलवार को प्रतियोगी मोर्चा के बैनर तले शिक्षा निदेशालय पर प्रदर्शन किया। अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अभ्यर्थियों ने नियुक्ति देने की मांग की।

इनकम टैक्स की ई-फाइलिंग पोर्टल में दिक्कत पर वित्त मंत्री गंभीर

 नई दिल्ली : इनकम टैक्स विभाग की नई ई-फाइलिंग वेबसाइट के लाइव में होने वाली देरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गंभीरता से लिया है। मंगलवार को उन्होंने ट्वीट कर वेबसाइट का निर्माण और संचालन करने वाली कंपनी इन्फोसिस और इसके और चेयरमैन नंदन नीलेकणि से कहा है कि इस वेबसाइट की सेवा गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए, ताकि करदाताओं को इसकी वजह से कोई दिक्कत नहीं हो।

यूजी-पीजी के विद्यार्थी प्रोन्नत, अंतिम वर्ष की होगी परीक्षा, पढ़ें खास निर्णय विस्तार से

 लखनऊ : प्रदेश में कोरोना महामारी के कारण समस्त विश्वविद्यालय व डिग्री कालेजों में स्नातक (यूजी) व स्नातकोत्तर (पीजी) के अंतिम वर्ष और अंतिम सेमेस्टर के विद्यार्थियों की परीक्षाएं ही आयोजित की जाएंगी।

राज्य अध्यापक पुरस्कार के आवेदन की तिथि बढ़ी

 लखनऊ : शासन ने बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से वर्ष 2020-21 के लिए दिए जाने वाले राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित करने की समय सीमा बढ़ाकर 15 जून कर दी है। 

नई शिक्षा नीति के तहत लविवि ने चार वर्षीय स्नातक स्तर पर पाठ्यक्रम बनाने की तैयारी शुरू

 लखनऊ : नई शिक्षा नीति के तहत लविवि ने स्नातक स्तर पर पाठ्यक्रम बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। मंगलवार को बुलाई गई बैठक में चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम पर विस्तार से चर्चा हुई।

राज्य सूचना आयुक्त के रिक्त पद के लिए मांगे आवेदन

 लखनऊ : उत्तर प्रदेश सूचना आयोग में राज्य सूचना आयुक्त के एक रिक्त पद पर नियुक्ति के लिए शासन ने अभ्यर्थियों से सात जुलाई तक आवेदन पत्र मांगे हैं। प्रशासनिक सुधार विभाग ने इस बारे में मंगलवार को विज्ञप्ति जारी कर दी है।