Thursday 12 August 2021

Bumper vacancy : LU में शिक्षकों के बंपर पद खाली, इन विभागों में है प्रोफेसर की जरूरत

 लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के कई पद खाली पड़े हुए हैं. असिस्टेंट प्रोफेसर के 171 पद खाली हैं. इसी तरह एसोसिएट प्रोफेसर के 21 और प्रोफेसर के 11 पद अभी तक

Sarkari Naukri, Sarkari Job Results 2021: रेलवे समेत इन विभागों में है सरकारी नौकरी, जल्‍द करें अप्‍लाई

 Latest Sarkari Naukri Vacancy Results 2021 News Updates: सरकारी नौकरी पाने के लिए मेहनत कर रहे युवाओं के लिए देशभर में निकली हर सरकारी नौकरी की जानकारी एक ही जगह उपलब्‍ध है. नौकरियों के अपडेट के साथ साथ प्रतियोगी परीक्षाओं के रिजल्‍ट, एडमिट कार्ड और आंसर की आदि जारी होने की सूचना भी आपको यहीं मिलेगी.

'योगी से कहो एनकाउंटर कर दें मेरा, गैंगस्टर लगा दें' संजय सिंह ने ऐसा क्यों कहा?

 आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद और यूपी प्रभारी संजय सिंह (AAP MP Sanjay Singh) ने संसद में ओबीसी से सम्बन्धित 127वां संशोधन विधेयक पर चर्चा करते हुए योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार मुझे गैंगस्टर बनाना चाहती है. आज सुबह मैं संसद आ रहा था तब मुझे पता चला उत्तर प्रदेश में मेरे ऊपर 15वां मुकदमा लिख दिया गया, गैंगस्टर बना रहे हैं मुझे, योगी जी से कहिए एनकाउंटर कर दें मेरा.

सीएम योगी ‘मिशन रोजगार’ में 2846 चयनित शिक्षकों को देंगे नियुक्ति पत्र

 Uttar Pradesh: सीएम योगी आदित्यनाथ आज ‘मिशन रोजगार’ UP Mission Rojgar के तहत लोकसेवा आयोग में चयनित सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। सीएम योगी लोकभवन में नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। इससे पहले राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के अलग-अलग विषयों में रिक्त सहायक अध्यापकों के 10768 शिक्षक भर्ती में चयनित अध्यापकों को दो चरणों में ऑनलाइन माध्यम से नियुक्ति पत्र दिए गए थे।

CM योगी आदित्यनाथ आज 2846 चयनित शिक्षकों को देंगे नियुक्ति पत्र, माध्यमिक स्कूलों में की जा रही भर्ती

 लखनऊ [राज्य ब्यूरो]। मिशन रोजगार के तहत उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) से चयनित प्रवक्ता व सहायक अध्यापकों को गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नियुक्ति पत्र बांटेंगे। राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के विभिन्न विषयों में रिक्त सहायक अध्यापकों के 10,768 शिक्षक भर्ती में चयनित अध्यापकों को दो चरणों में आनलाइन माध्यम से नियुक्ति पत्र बांटे जा चुके हैं। अब तीसरे चरण में 2667 एलटी ग्रेड व 179 प्रवक्ताओं की नियुक्ति होगी।

लखनऊः 22000 सीटों को सहायक शिक्षक भर्ती में जोड़ने के लिए पानी की टंकी पर चढ़ा युवक

 लखनऊः उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है, 69000 सहायक शिक्षक भर्ता का मामला दिन प्रतिदन तूल पकड़ता जा रहा है। बीते बुधवार को छात्रों ने 22000 सीटें जोड़ने की मांग को लेकर पानी की टंकी पर चढ़कर प्रदर्शन किया। बता दें कि निशातगंज स्थित एससीईआरटी भवन पर बड़ी संख्या में अभ्यार्थियों ने धरना-प्रदर्शन किया।

नई शिक्षा नीति को लागू करने वाला यूपी पहला राज्य : डा. दिनेश शर्मा

 उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने कहा कि इस नीति को जल्द लागू करने के लिए सरकार प्रयासरत है। यूपी वास्तविक धरातल पर उच्च शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू करने वाला देश का पहला राज्य है। राज्यपाल को बताया कि नीति के प्रदेश में क्रियान्वयन के लिए

बेसिक में नए सिरे से शिक्षक भर्ती की मांग कर से रहे अभ्यर्थी पानी की टंकी पर चढ़े, लगभग पौने दो लाख शिक्षकों की भर्ती करने की कर रहे हैं मांग

 लखनऊ:- परिषदीय विद्यालयों के सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया में 22 हजार रिक्त पदों को शामिल कर नए सिरे भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने बुधवार को जमकर हंगामा किया। कई अभ्यर्थी निशातगंज स्थित एससीईआरटी के पीछे बने पानी की टंकी पर चढ़ गए। इस दौरान पुलिस व प्रशासनिक

जिले में चार बेसिक शिक्षकों के टीईटी प्रमाणपत्र संदिग्ध, बैठी जांच

 बुलंदशहर। बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में फर्जी शैक्षणिक प्रमाणपत्रों पर नौकरी करने वाले शिक्षकों की धरपकड़ जारी है। जिले में चार शिक्षक ऐसे मिले हैं, जिनका यूपी टीईटी का प्रमाणपत्र संदिग्धता के घेरे में आया है। बीएसए को इन शिक्षकों की गोपनीय शिकायत प्राप्त हुई, जिसके बाद उन्होंने परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रयागराज को पत्र लिखा है। ताकि इन शिक्षकों के प्रमाणपत्रों का सत्यापन हो सके। प्राधिकारी की रिपोर्ट मिलने के बाद शिक्षकों पर बीएसए कार्रवाई करेंगे।

बिना आदेश वेतन, मानदेय रोके जाने पर भड़के बेसिक शिक्षक

 बस्ती। बिना आदेश वेतन व मानदेय रोके जाने से नाराज शिक्षकों ने डीएम कार्यालय प्रदर्शन किया। प्रशासन को चेतावनी दी कि वेतन व मानदेय जारी नहीं किया गया तो आंदोलन करेंगे। 18 अगस्त से इसके विरोध में बीएसए कार्यालय पर धरना दिया जाएगा।

UPTET 2020: इस बार यूपी टीईटी 2020 के लिए रिकॉर्ड तोड़ आवेदन आने की उम्मीद

 प्रयागराज: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 तकरीबन दो साल बाद होने जा रही है। अक्टूबर में इस परीक्षा को आयोजित किए जाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इस बार यूपीटीईटी परीक्षा 2020 में काफी अधिक आवेदन आने की उम्मीद जताई जा रही है। कहा जा रहा है कि इस बार रिकॉर्ड 10 लाख से अधिक आवेदन का अनुमान है।

मूल्यांकन परीक्षा होगी, शिक्षक तैयार कर लें, निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण के 18 मॉड्यूल्स पर आधारित होगी यह परीक्षा:- BEO

 धामपुर। खंड शिक्षा अधिकारी योगेश पाल ने बताया कि प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले शिक्षकों को संपूर्ण निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण का प्रमाण-पत्र दक्षता आधारित मूल्यांकन होगा। शिक्षक इसकी तैयारी शुरू कर लें।

जिले के 12 उच्च प्राथमिक स्कूलों में नहीं एक भी शिक्षक, प्रमोशन प्रक्रिया लटकी होने से आ रही दिक्कतें

 सीतापुर। जिले के 12 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में एक भी शिक्षक नहीं है। इससे यहां पर कामचलाऊ तरीके से पढ़ाई कराई जा रही है। दूसरे विद्यालय के शिक्षकों को यहां अटैच करके पढ़ाई कराई जा रही है। इससे करीब डेढ़ हजार विद्यार्थियों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है।

व्हाट्सएप पर शिक्षक को अश्लील वीडियो भेजकर मांगे एक लाख रुपये

 मुरादाबाद। साइबर ठग ने भोजपुर थानाक्षेत्र में रहने वाले एक शिक्षक से फोन पर एक लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। शिक्षक का कहना है कि आरोपी ने उसके व्हाट्सएप पर एक अश्लील वीडियो भेजी है, जिसे सोशल मीडिया पर वारयल करने की धमकी दी है। आरोपी ने कहा है कि अगर शिक्षक ने उसे रुपये नहीं दिए तो वह उसकी जिंदगी बर्बाद कर देगा। पीड़ित ने एसएसपी कार्यालय में प्रार्थनापत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।

दूसरे के प्रमाणपत्र पर नौकरी कर रहा शिक्षक बर्खाश्त

 महराजगंज। उन्नाव जिले के प्राथमिक विद्यालय उगू द्वितीय में तैनात शिक्षक प्रेमचंद्र शुक्ला के प्रमाणपत्र पर जिले के पनियरा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय डिहवा डोमरा में नौकरी कर रहे शिक्षक को बेसिक शिक्षा विभाग ने बुधवार को बर्खास्त कर दिया है। उसके विरुद्ध अन्य विधिक कार्रवाई भी की जाएगी।

डीएलएड ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी

 दो वर्षीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम डीएलएड 2021 में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम बढ़ाकर 30 अगस्त कर दी गई है। पहले अंतिम तिथि 10 अगस्त थी। ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 11 अगस्त से बढ़ाकर 31 अगस्त कर दी गई है। अब अभ्यर्थी एक सितंबर तक पूर्ण आवेदन का प्रिंट ले सकते हैं। 

परिषदीय स्कूलों में परीक्षा लेकर परखी जाएगी शिक्षकों की दक्षता, परीक्षा के बाद मिलेगा प्रमाण पत्र

 गोरखपुर : परिषदीय स्कूलों के निष्ठा प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षकों की दक्षता आधारित मूल्यांकन परखने के लिए परीक्षा होगी। परीक्षा का उद्देश्य पूर्व में हो चुके प्रशिक्षण में शिक्षकों ने क्या सीखा और कितना सीखा इसकी

सीएम आज 2846 चयनित शिक्षकों को देंगे नियुक्ति पत्र

 लखनऊ : मिशन रोजगार के तहत उप्र लोकसेवा आयोग से चयनित प्रवक्ता व सहायक अध्यापकों को गुरुवार को मुख्यमंत्री नियुक्तिपत्र बांटेंगे। राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के विभिन्न विषयों में रिक्त सहायक अध्यापकों के 10,768 शिक्षक भर्ती में चयनित अध्यापकों को दो चरणों में आनलाइन माध्यम से नियुक्ति पत्र बांटे जा चुके हैं।

टीजीटी 2021: टीजीटी परीक्षा के विषयों की उत्तरमाला जारी

 प्रयागराज : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने सात एवं आठ अगस्त को प्रदेश भर में हुई प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) परीक्षा-2021 के विभिन्न विषयों की उत्तरमाला चयन बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। इसी के साथ आठ अगस्त को हुई वर्ष 2021 के सामाजिक विज्ञान, शारीरिक शिक्षा, उर्दू और संगीत विषय की टीजीटी परीक्षा की भी उत्तरमाला वेबसाइट पर जारी की गई है।

एलटी ग्रेड सहायक अध्यापक भर्ती 2018 में चयनित अभ्यर्थियों का परिणाम घोषित कर नियुक्ति देने का निर्देश

 प्रयागराज : इलाहाबाद हाई कोर्ट ने माध्यमिक विद्यालयों में एलटी ग्रेड सहायक अध्यापक भर्ती 2018 में चयनित अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम घोषित करने का निर्देश दिया है। हाई कोर्ट ने अंतरिम आदेश से इन अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल करने का आदेश दिया था। याचिका पर अंतिम निर्णय न होने के कारण आयोग ने परिणाम जारी नहीं किया था।

69000 शिक्षक भर्ती की मांग कर रहे अभ्‍यर्थी पानी की टंकी पर चढ़े, पद बढ़ाने की मांग पर अड़े

 शिक्षा विभाग में रिक्त सभी पदों की भर्ती किए जाने को लेकर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन बुधवार को भी जारी रहा। बुधवार को प्रदर्शन कम ड्रामा ज्यादा देखने को मिला। अभ्यर्थी एससीईआरटी कार्यालय स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गए और दौरान नौकरी की मांग करने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने अभ्यर्थियों को काफी समझाने का प्रयास किया, मगर उन्होंने किसी की एक न सुनी। सुबह 11 बजे शुरू हुआ प्रकरण दोपहर तक जारी रहा।

यूपी में एक सितंबर से खुलेंगे कक्षा 6 से 8 तक के स्कूल, CM योगी ने दिए ये निर्देश

 उत्तर प्रदेश में सभी बोर्डों के कक्षा 9 से 12 तक के माध्यमिक कालेज और डिग्री कालेज 16 अगस्त से खुलने जा रहे हैं। इस संबंध में पिछले दिनों गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को

प्रदेश में 6वीं से 8वीं तक के बच्चे हो जाएं तैयार, UP में 1 सितंबर से खुल सकते है बेसिक स्कूल, CM योगी ने दिए निर्देश

 लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण बना हुआ है. ऐसे में योगी सरकार ने 16 अगस्त से राज्य के स्कूलों को खोलने का फैसला किया है. सोमवार से सभी बोर्ड्स के कक्षा 9 से 12 तक के माध्यमिक और डिग्री कालेज खुल जाएंगे. इस संबंध में बीते दिनों गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है. वहीं, बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम-9 की बैठक में भी निर्देश जारी किए हैं.

ओबीसी समुदाय को बड़ा तोहफा, राज्यसभा से भी पारित हुआ आरक्षण बिल

 राज्यों को ओबीसी आरक्षण सूची तैयार करने का अधिकार देने वाले 127वें संविधान संशोधन विधेयक को राज्यसभा की मंजूरी मिल गई है। संसद के उच्च सदन में मौजूद सभी 186 सांसदों ने इस बिल का समर्थन किया।

बीईओ की लापरवाही से फंस गया शिक्षामित्रों का मानदेय

 कुशीनगर जिले के अधिकांश ब्लॉकों के बीईओ की मनमानी के चलते शिक्षामित्रों व अनुदेशकों का जुलाई माह का मानदेय फंसा हुआ है। जून महीने का मानदेय नहीं मिलने के कारण शिक्षामित्र व अनुदेशक पिछले दो माह से मानदेय के लिए कार्यालयों का चक्कर लगा रहे हैं। बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित 2464 परिषदीय स्कूलों में 2738 शिक्षामित्र व 234 अनुदेशक तैनात हैं।

यूपी बोर्ड:- गृह परीक्षा में 20 अंक के बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, वेबसाइट पर दसवीं व 12वीं के मॉडल पेपर किए जा रहे अपलोड

 माध्यमिक शिक्षा में कक्षा नौ से 12वीं तक पेपर पैटर्न जारी कर दिया गया है। अभी होम एग्जाम के लिए कक्षा नौ से 11वीं के मॉडल पेपर जारी किए गए हैं। फिलहाल वेबसाइट पर कक्षा नौ के मॉडल पेपर दिखाई दे रहे हैं। बाकी के मॉडल पेपर के सेक्शन दिए गए हैं। जो कुछ दिन बाद डाउनलोड हो सकेंगे। वहीं स्कूलों में कक्षा नौ व 11वीं में पेपर इसी पैटर्न के आधार पर बनाया जाएगा और अंक भी वेबसाइट पर अपलोड होंगे।

महंत राजू दास लड़ेंगे प्रदेश के शिक्षामित्रों की लड़ाई

 ग्रेटर नोएडा। अयोध्या के हनुमान गढ़ी के महंत राजूदास महाराज के सानिध्य में बनाये गए मंच राजूदास शिक्षामित्र उत्थान मंच के जनपद गौतम बुद्ध नगर के जिलाध्यक्ष मनीष नागर ने कहा है कि महंत राजू दास प्रदेश के शिक्षामित्रों की लड़ाई लड़ेंगे।

पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री से मिला शिक्षामित्रों का संगठन, 17 तारीख को उठेगा सदन में शिक्षामित्रों का मुद्दा

 बलिया- उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ द्वारा चलाए जा रहे आग्रह कार्यक्रम के तहत मंगलवार को जिला प्रभारी पंकज सिंह के नेतृत्व में प्रतिपक्ष के नेता रामगोविंद चौधरी को लैटर दिया गया. शिक्षा मित्रों ने अपना

प्रदेश के कारागारों में शिक्षकों को प्रतिनियुक्ति पर तैनात किए जाने के सम्बन्ध में आदेश

 प्रदेश के कारागारों में शिक्षकों को प्रतिनियुक्ति पर तैनात किए जाने के सम्बन्ध में आदेश

Wednesday 11 August 2021

यूपी: 97 हजार शिक्षक भर्ती पूरी कराने को अभ्‍यर्थियों का जोरदार प्रदर्शन, पानी की टंकी पर चढ़े

 न्‍यूज टुडे नेटवर्क। यूपी में शिक्षकों के 97 हजार पद भरे जाने को लेकर बुधवार को एक बार फिर सैकड़ों अभ्‍यर्थियों ने एससीईआरटी कार्यालय पर प्रदर्शन और नारेबाजी की। बुधवार को अभ्‍यर्थी हंगामा करते हुए पानी की टंकी पर जा चढ़े। मौके पर पहुंचे हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्‍हें समझाने की तमाम कोशिशें की लेकिन कोई कोशिश काम नहीं आयी।

Lucknow News: PET की परीक्षा तिथि में बदलाव, अब 24 अगस्त होगा एग्जाम

 Lucknow News: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) 2021 के परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव कर दिया है। अब यह परीक्षा 20 अगस्त के बजाए 24 अगस्त को आयोजित की जाएगी। बता दें, परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव 20 अगस्त को पड़ने वाले मोहर्रम के चलते हुआ है। इस परीक्षा के माध्यम से प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में समूह ग के पदों पर भर्ती की जाएगी। परीक्षा दो पालियों में कराई जाएगी, पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 से शाम 5 बजे के बीच आयोजित होगी। प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) के तहत अभ्यर्थियों को 2 घंटे की लिखित परीक्षा देनी होगी। इसमें प्रश्नों की संख्या 100 होगी, परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगी।

लखनऊ: नौकरी की मांग को लेकर टंकी पर चढ़े अभ्यर्थी, अखिलेश ने कहा- भाजपा सरकार में युवाओं की दुर्दशा

 लखनऊ, 11 अगस्त: उत्तर प्रदेश में 97000 पदों पर शिक्षक भर्ती को लेकर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा राज में युवक-युवतियों की

Sarkari Naukri, Sarkari Job Results 2021 Live Updates: रेलवे समेत इन विभागों में है सरकारी नौकरी, जल्‍द करें अप्‍लाई

 Latest Sarkari Naukri Vacancy Results 2021 News Updates: सरकारी नौकरी पाने के लिए मेहनत कर रहे युवाओं के लिए देशभर में निकली हर सरकारी नौकरी की जानकारी एक ही जगह उपलब्‍ध है. नौकरियों के अपडेट के साथ साथ प्रतियोगी परीक्षाओं के रिजल्‍ट, एडमिट कार्ड और आंसर की आदि जारी होने की सूचना भी आपको यहीं मिलेगी.

केंद्रीय कर्मचारियों को आठवीं दफा मिली यह रियायत, सरकार अब इस डेट तक क्‍लीयर कर देगी Bill

 नई दिल्‍ली। Covid mahamari की रोकथाम, इलाज और वैक्‍सीनेशन के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। हर स्‍तर पर राहत के उपाय हो रहे हैं। इसमें केंद्रीय कर्मचारियों के Covid से इलाज की व्‍यवस्‍था के प्रावधान भी शामिल हैं। सरकार ने इसमें आठवीं दफा रियायत दी है।

Lucknow News : 22 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी, scert ऑफिस के पीछे पानी की टंकी पर चढ़े

 Lucknow News : बेसिक शिक्षा में शिक्षकों के रिक्त पदों को भरे जाने की मांग को लेकर शिक्षक अभ्यर्थियों ने निशांतगंज स्थित scert कार्यालय पर जमकर हंगामा किया। अभ्यर्थी वहां स्थित एक पानी की टंकी पर चढ़ गए और नियुक्ति पत्र देने की मांग करने लगे। छात्रों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उन्हें उतारने की कोशिश की तो टंकी से कूद जाएंगे। जबतक उनकी मांग पूरी नहीं होती वो यहां से नहीं उतरेंगे।

अखिलेश यादव ने शिक्षक भर्ती मामले में योगी सरकार पर साधा निशाना

 लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अगले साल चुनाव होने वाले है.ऐसे में विपक्षी दल जनता के कोई भी मुद्दे को हाथ से निकलने नहीं देना चाहती है.इसलिए हर मुद्दे को विपक्ष बेबाक तरीके से योगी सरकार के खिलाफ आवाज उठा रहा है.ऐसे में

UP 69000 Teachers Recruitment: शिक्षक भर्ती की मांग कर रहे अभ्‍यर्थी पानी की टंकी पर चढ़े, पद बढ़ाने की मांग पर अड़े

 लखनऊ, जागरण संवाददाता। शिक्षा विभाग में रिक्त सभी पदों की भर्ती किए जाने को लेकर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन बुधवार को भी जारी रहा। बुधवार को प्रदर्शन कम ड्रामा ज्यादा देखने को मिला। अभ्यर्थी एससीईआरटी कार्यालय स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गए और दौरान नौकरी की मांग करने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने अभ्यर्थियों को काफी समझाने का प्रयास किया, मगर उन्होंने किसी की एक न सुनी। सुबह 11 बजे शुरू हुआ प्रकरण दोपहर तक जारी रहा।

लखनऊः कल दोपहर 12 बजे एलटी ग्रेड व प्रवक्ताओं को नियुक्ति पत्र देंगे सीएम योगी

 लखनऊः लोकसेवा आयोग द्वारा चयनित सहायक अध्यापकों व प्रवक्ताओं को कल यानी 12 अगस्त को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकभवन में नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। तीसरे चरण में 2667 एलटी ग्रेड व 179 प्रवक्ताओं को नियुक्ति पत्र दिया जायेगा।

न‍ियुक्‍ति के बाद भी 108 शिक्षकों को नहीं मिला स्कूल, स्कूल की जगह बीएसए कार्यालय में हाजिरी लगा रहे

 गोरखपुर, जागरण संवाददाता। बेसिक शिक्षा विभाग में 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया के तहत नवनियुक्त 108 शिक्षक नियुक्ति पत्र मिलने के बाद से स्कूल आवंटन की प्रतीक्षा कर रहे हैं। फिलहाल शिक्षक पिछले दो हफ्ते से बीएसए कार्यालय में हाजिरी लगाकर सुबह दस से सायं चार बजे तक उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं, फिर घर जा रहे हैं। अभी तक स्कूल आवंटन को लेकर शासन का कोई आदेश नहीं मिलने से नवनियुक्त शिक्षक परेशान हैं।

प्रारंभिक शिक्षा के मूल ढांचे में सुधार की जरूरत

 आज विभाग के पास प्राथमिक पाठशालाओं में बीएड, एमएड, एम. फिल व पीएचडी अध्यापक भी हैं, जिनके पास प्राथमिक कक्षाओं में पढ़ाने का अनुभव भी है। उन्हें जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों में नए अध्यापकों को तैयार करने के लिए नियुक्त किया जा सकता है। प्रत्येक पाठशाला में कक्षावार अध्यापक होने के साथ-साथ नर्सरी कक्षाओं के बच्चों के लिए नर्सरी अध्यापकों की नियुक्ति करनी चाहिए…

शिक्षा के अधिकार कानून की हकीकत

 शिक्षा किसी भी सभ्य समाज की मूलभूत आवश्यकता है। दूसरे शब्दों में हम कह सकते हैं कि शिक्षा से समाज को सभ्य बनाया जा सकता है। शिक्षा समाज के विकास, आर्थिक उन्नति और सार्वभौमिक सम्मान के लिए एक आवश्यक घटक है। हर नागरिक का यह मौलिक अधिकार होना चाहिए कि उसे जीने के अधिकार के रूप में शिक्षा का अधिकार भी हासिल हो।

स्कूली शिक्षा से जुड़ी सरकारी योजनाएं: माता-पिता के लिए आवश्यक जानकारी

 आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक परिवर्तन के लिए शिक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण है। इक्कीसवीं सदी में समाज के समग्र विकास के लिए एक ऐसी आबादी की आवश्यकता है जो अच्छी तरह से शिक्षित और कौशल, दृष्टिकोण और ज्ञान से सुसज्जित हो। न्यायपूर्ण और समतावादी समाज बनाने में, शिक्षा की प्रमुख भूमिका होती है।

भारत में शिक्षा का विकास

  किसी भी देश के आर्थिक विकास में शिक्षा एक बहुत महत्वपूर्ण कारक है। स्वतंत्रता के शुरुआती दिनों से भारत ने हमेशा हमारे देश में साक्षरता दर में सुधार लाने पर ध्यान केंद्रित किया है। आज भी सरकार भारत में प्राथमिक और उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई कार्यक्रम चलाती है।

विद्यालय शिक्षा को गुणात्मक बनाना

  चर्चा में क्यों?

केंद्रीय सरकार सर्वशिक्षा अभियान (एसएसए) तथा राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (आरएमएसए) की केंद्र द्वारा प्रायोजित योजनाओं के माध्यम से कई स्तरों पर अध्यापकों के नियमित सेवाकालीन प्रशिक्षण, नए भर्ती अध्यापकों के लिये प्रवेश प्रशिक्षण, आईसीटी कोम्पोनेंट पर प्रशिक्षण, विस्तृत शिक्षा, लैंगिक संवेदनशीलता, तथा किशोरावस्था शिक्षा सहित गुणवत्ता सुधार के लिये राज्यों तथा संघ शासित प्रदेशों की मदद करती है।

भारत में शिक्षा गुणवत्ता: चुनौतियाँ और समाधान

  देश में जब शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू हुआ तो 6 से 14 वर्ष के बच्चों के लिये यह मौलिक अधिकार बन गया। इसके अलावा शिक्षा क्षेत्र में सुधार लाने के लिये केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा विभिन्न योजनाएँ और कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसके बावजूद शिक्षा के क्षेत्र में चुनौतियों का अंबार लगा है तथा ऐसे उपायों की तलाश लगातार जारी रहती है, जिनसे इस क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन लाए जा सकें। मानव संसाधन के विकास का मूल शिक्षा है जो देश के सामाजिक-आर्थिक तंत्र के संतुलन में एक महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

आठ बर्खास्त शिक्षकों पर मेहरबान है महकमा:- बर्खास्तगी के साल भर बाद भी नहीं दर्ज हो सका केस, महानिदेशक स्कूली शिक्षा ने दिए ये आदेश

 सिद्धार्थनगर | 


बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी दस्तावेज के सहारे नौकरी करते पकड़े गए बर्खास्त 103 शिक्षकों में अब तक 95 लोगों पर मुकदमा दर्ज हो सका है। आठ शिक्षकों पर विभाग मेहरबान है। इन शिक्षकों के बर्खास्तगी को साल भर से अधिक का समय बीत रहा है बावजूद अब तक केस दर्ज नहीं हो सका है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने सख्ती के साथ केस दर्ज कराने का भी आदेश दिया है। बावजूद इसक अब तक केस दर्ज नहीं हुआ।

निलंबित कर्मी कर रहे विभागीय काम, बीएसए आफिस में चल रही कई जांच की पत्रावलियां निलंबित कर्मी कर सकते हैं प्रभावित

 सिद्धार्थनगर |


बीएसए कार्यालय में सारे नियम धराशाई में हैं। नियम विरुद्ध शिक्षक नियुक्ति, वेतन भुगतान व भ्रष्टाचार के मामले में निलंबित हुए पांच कर्मियों में तीन को बीएसए कार्यालय में ही संबद्ध कर विभागीय कार्य लिया जा रहा है। इन कर्मियों को बीआरसी एडी बेसिक कार्यालय अटैच करने की बजाए बीएसए कार्यालय में संबद्ध होने से जांच की कई पत्रावलियां प्रभावित होने की आशंका है। एक निलंबित कर्मी से जांच पत्रावली को लेकर कार्यालय में बहस भी हो चुकी है बावजूद जिम्मेदार आंख मूंद कर बैठे हैं।

जिले के 343 स्कूलों के शिक्षकों का वेतन रोका, 1 से 5 अगस्त के बीच तीन से कम मोहल्ला पाठशाला पर कार्रवाई

 बस्ती:- 

कोरोना संक्रमण के चलते बंद चल रहे परिषदीय स्कूलों के बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो, इसके लिए मोहल्ला पाठशाला की व्यवस्था बनाई गई है। डीएम सौम्या अग्रवाल के आदेश पर जिला स्तरीय टीमों का गठन कर मोहल्ला पाठशाला संचालन की जांच कराई गई। निरीक्षण रिपोर्ट में सामने आई व्यापक स्तर पर लापरवाही पर कड़ा रूख अख्तियार करते हुए डीएम ने बीएसए को कार्रवाई के आदेश दिया।

सत्यापन न होने से पुस्तक वितरण में देरी, बेसिक शिक्षा सचिव ने जताई नाराजगी

 उन्नाव। छात्रों को पढ़ाई के लिए मुफ्त दी जाने वाली किताबों के वितरण की गति जिले में धीमी चल रही है। बेसिक शिक्षा सचिव के मुताबिक अब तक पचास फीसदी किताबों का वितरण हो जाना चाहिए था, लेकिन सिर्फ 40 फीसदी किताबें ही ब्लॉक संसाधन केंद्रों तक पहुंच पाई हैं। बीआरसी में शत प्रतिशत किताबें पहुंचने के बाद वह स्कूलों में भेजी जाएंगी। उसके बाद छात्रों को दी जाएंगी पुस्तक वितरण की गति ऐसी ही रही तो छात्रों को एक माह बाद भी किताबें नहीं मिल पाएंगी।

अभिलेख सत्यापन के बाद भी वेतन नहीं, हाल ही में नियुक्ति पाए शिक्षक परेशान

 पाटन। परिषदीय स्कूलों में नव नियुक्त शिक्षकों के अभिलेखों का सत्यापन होने के बाद भी उनका वेतन व एरियर नहीं निकल पा रहा है। शिक्षकों का कहना है कि एरियर तो वेतन तक नहीं मिल रहा है। इससे शिक्षक परेशान हैं।

69 हजार शिक्षक भर्ती में 22 हजार पड़ जोड़ने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन, महिलाओं ने सड़क पर लेट कर किया प्रदर्शन

 लखनऊ। बेसिक शिक्षा में 69 हजार शिक्षक भर्ती में 22 हजार पद जोड़ने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने मंगलवार को फिर निदेशालय पर प्रदर्शन किया। यहां कोई सुनवाई न होने से नाराज अभ्यर्थियों ने विधानभवन के लिए कूच कर दिया।

मुख्यमंत्री कल देंगे सहायक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 12 अगस्त को लोकसेवा आयोग द्वारा चयनित सहायक अध्यापकों व प्रवक्ताओं को नियुक्ति पत्र देंगे। लोकभवन में इस तीसरे चरण 2667 एलटी ग्रेड व 179 प्रवक्ताओं को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा 10768 शिक्षक भर्ती में चयनित अध्यापकों को इससे पहले दो चरणों में ऑनलाइन माध्यम से नियुक्ति में से जा चुके हैं।

छूटे अभ्यर्थियों को मिलेगा शिक्षक बनने का एक मौका

 जारां, गोरखपुर : शासन ने 69 हजार "शिक्षक भर्ती में तीसरे चरण से छूटे अभ्यर्थियों के रिक्त पदों को भरने की एक बार फिर तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए शासन ने काउंसिलिंग की तिथि भी जारी कर दी है। जनपद में 14 पदों के लिए पुन: काउंसिलिंग 17-18 अगस्त को होगी। जिले में प्रथम चरण में 599 पद के सापेक्ष  541 सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया।

69000 भर्ती के नवनियुक्त को नहीं मिला स्कूल,केवल हाजिरी लगा रहे शिक्षक

 गोरखपुर : बेसिक शिक्षा विभाग में 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया के तहत नवनियुक्त 108 शिक्षक नियुक्ति पत्र मिलने के बाद से स्कूल आवंटन की प्रतीक्षा कर रहे हैं। फिलहाल शिक्षक पिछले दो हफ्ते से बीएसए

परिषदीय स्कूलों के पाठ्य पुस्तकों के बदले गए नाम, पाठ्यक्रम में नहीं हुआ कोई परिवर्तन

 प्रयागराज:- शासन ने परिषदीय स्कूलों में कक्षा दो से आठ तक की पाठ्य पुस्तकों के नाम बदल दिए हैं। अब बच्चे गणित में गिनतारा की जगह अंकों का जादू, अंक जगत, गणित ज्ञान तो हिंदी में कलरव की जगह किसलय,

टीजीटी की परीक्षा में पकड़े गए साल्वर केएल पटेल के करीबी के गेस्ट हाउस में रुके थे, कई जगह छापेमारी, एसटीएफ लगा रही दूसरे सदस्यों का पता

 प्रयागराज : प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) की परीक्षा में पकड़े गए साल्वर डा. केएल पटेल के एक करीबी के गेस्ट हाउस में ठहरे थे। गेस्ट हाउस सोरांव थाना क्षेत्र में स्थित है। उसके मालिक को बताया गया था कि वह अभ्यर्थी हैं। उनकी परीक्षा है और रुकने के लिए स्थान नहीं मिल रहा है। इसके बाद दो दिनों के लिए किराए पर गेस्ट हाउस के कमरे लिए गए थे।

68500 शिक्षक भर्ती के पुनर्मुल्यांकन में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के ऑनलाइन आवेदन के सम्बन्ध में विज्ञप्ति जारी

 68500 शिक्षक भर्ती के पुनर्मुल्यांकन में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के ऑनलाइन आवेदन के सम्बन्ध में विज्ञप्ति जारी

कस्तूरबा विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती की संसोधित विज्ञप्ति जारी: जौनपुर

 कस्तूरबा विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती की संसोधित विज्ञप्ति जारी: जौनपुर

69000 शिक्षक भर्ती की काउन्सलिंग में छूटे हुए अभ्यर्थियों की काउन्सलिंग के सम्बन्ध में विज्ञप्ति

 69000 शिक्षक भर्ती की काउन्सलिंग में छूटे हुए अभ्यर्थियों की काउन्सलिंग के सम्बन्ध में विज्ञप्ति

बीएसए को हाईकोर्ट ने आदेश पालन करने पर जारी किया अवमानना नोटिस

 प्रयागराज : इलाहाबाद हाई कोर्ट ने बेसिक शिक्षा अधिकारी अलीगढ़ सत्येंद्र कुमार ढाका को अवमानना नोटिस जारी किया है। इसके साथ उन्हें आदेश के पालन का एक और अवसर देकर अनुपालन रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने कहा कि आदेश का अनुपालन न होने पर कड़ी कार्रवाई की जा सकती है। मुमताज बेगम की

यूपीपीएससी ने तीन भर्तियों का जारी किया परिणाम

 प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने मंगलवार को तीन भर्तियों का परिणाम जारी कर प्रतियोगियों को राहत दी है। सीधी भर्ती के तहत अभ्यर्थियों से आवेदन लिया गया था। भर्ती पूरी करके सहायक सांख्यिकी

डीएलएड : 125303 अभ्यर्थियों ने भरा फॉर्म

 डीएलएड प्रशिक्षण 2021 के लिए सवा लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि बुधवार और भरे गए आवेदन का प्रिंट लेने की अंतिम तिथि गुरुवार तय की गई है।

दो वर्षीय डीएलएड में खाली रहेंगी एक लाख से ज्यादा सीटें

 प्रयागराज : दो वर्षीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम डिप्लोमा इन फिजिकल एजुकेशन (डीएलएड) में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों में क्रेज घट गया है। प्रदेश भर में कुल करीब 2,42,200 सीटों के लिए मंगलवार को अंतिम तिथि तक महज 1,25,303 आवेदन ही आए। इसके लिए 20 जुलाई से आवेदन लिए जा रहे थे। पिछले साल कोरोना महामारी के चलते प्रवेश नहीं लिए गए थे। उसके पहले भी दो साल स्थिति खराब ही रही थी, जिसके कारण सीटें भरी नहीं जा सकी थीं।

शादी का झांसा देकर शिक्षिका से दुष्कर्म, पांच लाख लेकर फरार

 लखनऊ : राजाजीपुरम की एक शिक्षिका ने उन्नाव के मोबिनअली पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और धोखे से एटीएम लेकर उसके खाते से पांच लाख रुपये निकालने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने मोबिनअली उसके पिता और फूफा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

सीबीएसई की कंपार्टमेंट और सुधार परीक्षाएं 25 से

 नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने मंगलवार को 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट और सुधार परीक्षाओं की तारीखें जारी कर दी। परीक्षाएं 25 अगस्त से 15 सितंबर के बीच आयोजित होंगी।

रक्षाबंधन पर बहनों को मुफ्त बस यात्रा का उपहार देगी योगी सरकार, जानिए कब से कब तक लागू रहेगी यह सुविधा

 उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार रक्षाबंधन के मौके पर बहनों को उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों में मुफ्त यात्रा का उपहार देने जा रही है। यह सुविधा 21 अगस्त की रात 12 बजे से 22 अगस्त की मध्य रात्रि 12 बजे तक निगम की सभी श्रेणी की बसों में मिलेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर परिवहन विभाग इसके आदेश जारी करने में जुट गया है।

हरियाली तीज के उपलक्ष्य में आज शिक्षिकाओं/ बालिकाओं का परिषदीय स्कूलों में रहेगा अवकाश

 हरियाली तीज के उपलक्ष्य में आज शिक्षिकाओं/ बालिकाओं का परिषदीय स्कूलों में रहेगा अवकाश

38 शिक्षक बीएलओ पर एफआईआर निरस्त कराने की मांग

 सोमवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधि मंडल कलक्ट्रेट स्थित डीएम कार्यालय में जिलाधिकारी से मिला। संघ ने डीएम से एसडीएम भोगांव द्वारा बीएलओ के विरुद्ध दर्ज कराई गई प्राथमिकी

अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों शिक्षणेत्तर कर्मचारियों(लिपिक संवर्ग) के पदों की सीधी भर्ती के माध्यम से भरे जाने के संबंध में

 अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों शिक्षणेत्तर कर्मचारियों(लिपिक संवर्ग) के पदों की सीधी भर्ती के माध्यम से भरे जाने के संबंध में:

Tuesday 10 August 2021

बेरोजगारी भत्ते के लिए युवा मंच ने किया आंदोलन का आवाहन

 लखनऊ: अगस्त क्रांति के मौके पर ईको गार्डन लखनऊ में धरना प्रदर्शन कर प्रदेश में 5 लाख रिक्त पदों को भरने, हर युवा को गरिमापूर्ण रोजगार की गारंटी और रोजगार न मिलने तक बेरोजगारी भत्ता के लिए प्रदेशव्यापी

इस राज्य में शिक्षकों के पदों पर निकली बंपर भर्ती, आवेदन करने का एक और अंतिम मौका

 स्कूल शिक्षा विभाग हरियाणा द्वारा हरियाणा के सरकारी विद्यालयों में PGT अध्यापकों के पदों पर निकली भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम दिनांक बढ़ा दी गई है। हरियाणा पीजीटी टीचर भर्ती के तहत राज्य के गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पोस्ट ग्रेजुएट टीचर की भर्ती की जानी है। इस भर्ती अभियान के जरिए हरियाणा के सरकारी विद्यालयों में रिक्त पड़े कुल 1170 पीजीटी पदों को भरा जाएगा।

Hardoi News: शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी मामले में कार्रवाई जारी, 2 और क्लर्क निलंबित

 हरदोई. उत्तर प्रदेश के हरदोई (Hardoi) में 3 वर्ष पहले शिक्षक भर्ती प्रक्रिया और अभिलेखों की वापसी में गड़बड़ी के मामले में शिक्षा विभाग के दो और लिपिकों को निलंबित (2 Clerk Suspended) कर दिया है. बता दें इससे पहले एक लिपिक पहले ही निलंबित हो चुका है. इस मामले की शिकायत लोकायुक्त से की गई थी, जिसकी जांच के बाद यह कार्रवाई महानिदेशक स्तर से की गई है.

TGT Exam Cheating Case: साल्वर गैंग सदस्‍यों पर लगेगा गैंगस्टर, अभियुक्‍तों की संपत्ति होगी कुर्क

 प्रयागराज, जागरण संवाददाता। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन आयोग की प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) की लिखित परीक्षा में पकड़े गए साल्वर गैंग पर शिकंजा कसेगा। पकड़े गए साल्‍वर गैंग के सरगना और उसके छह गुर्गों के खिलाफ गैंगस्टर लगेगा। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। गैंगस्टर एक्ट के तहत सभी आरोपितों की अवैध तरीके से अर्जित चल और अचल संपत्ति भी कुर्क की जाएगी। इसके लिए गैंग के सदस्यों की पूरी जानकारी खंगाली जा रही है।

शिक्षक भर्ती प्रक्रिया: भ्रष्टाचार मामले में 2 क्लर्क निलंबित

 हरदोई,नवसत्ता : उत्तर प्रदेश के हरदोई में 3 वर्ष पहले हुई शिक्षक भर्ती प्रक्रिया और अभिलेखों की वापसी में गड़बड़ी को लेकर शिक्षा विभाग के दो और लिपिकों को निलंबित कर दिया है। इससे पहले एक लिपिक पहले ही निलंबित हो चुका है। जिनमें बीएसए कार्यालय के वरिष्ठ सहायक ऋतुराज गौतम और वरिष्ठ सहायक विवेक श्रीवास्तव का नाम शामिल है।

एक समान काम की योग्यता और मानदेय अलग-अलग : ग्राम्य विकास का कंप्यूटर ऑपरेटर का मानदेय 11200 और पंचायत का 6000

 प्रदेश में एक ही काम के लिए दो तरह की योग्यता और मानदेय के आधार पर भर्ती की कार्यवाही शुरू की गई है। इससे भविष्य में कोर्ट-कचहरी का दौर शुरू हो सकता है। इस तरह की भर्ती प्रणाली से विभागों के भीतर तरह-तरह की चर्चा शुरू हो गई है। 

राज्य कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन:- महंगाई भत्ते के एरियर भुगतान सहित सात सूत्रीय मांगों के लिए भेजा ज्ञापन

 वाराणसी। महंगाई भत्ते के एरियर का भुगतान, खाली पदों पर नियुक्ति सहित अन्य मांगों को लेकर कर्मचारियों ने सोमवार को प्रदर्शन किया। प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री को भेजी गई ई मेल के माध्यम से कर्मचारियों ने जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की।

टीजीटी: सॉल्वर गैंग का भंडाफोड़, 14 गिरफ्तार

 टीजीटी परीक्षा में सॉल्वर गैंग का भंडाफोड़ करते हुए सोमवार को पुलिस ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया। इन आरोपियों में बिहार के बार, मुरादाबाद के तीन और संभल का एक युवक शामिल है। सभी को अलग अलग स्थान से गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से पुलिस ने 13.50 लाख रुपये का एडवांस चेक 33 हजार 680 रुपये नकद, दो लैपटॉप समेत कई फर्जी पहचानपत्र बरामद किए हैं। सोमवार को

सॉल्वर गैंग की महिला समेत 6 गिरफ्तार टीजीटी: दो लोगों की जगह एग्जाम देने के लिए 4 लाख में किया था सौदा

 अयोध्या। जिले में रविवार को आयोजित टीजीटी परीक्षा के दौरान नगर कोतवाली पुलिस ने सॉल्वर गैंग की महिला समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार इस गिरोह ने दो लोगों की जगह एग्जाम देने के लिए चार लाख रुपये में सौदा तय किया था। इनमें से एक आदर्श इंटर कॉलेज में परीक्षा देते समय पकड़ा गया

तबादले पर आए शिक्षकों को इसी माह होगा स्कूल आवंटन : सचिव

 परिषद सचिव प्रताप सिंह बघेल का कहना है कि तबादले पर आए शिक्षकों को इसी माह स्कूल आवंटित किया जाएगा। पहले कोरोना की दूसरी लहर व बाद में एनआइसी से तारीख न मिलने की वजह से देरी हुई है। 25 अगस्त से अंतर जिला तबादले पर आए शिक्षकों के बाद तीसरे चरण में चयनितों को स्कूल आवंटित होगा।

परिषदीय 11,564 शिक्षकों को नहीं मिल रहा स्कूल, बीएसए दफ्तर से संबद्ध: मुख्यमंत्री 6696 के चयनितों को दे चुके नियुक्तिपत्र, विद्यालय नहीं मिला

 बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में बच्चों को बुलाने की तैयारियां भले चल रही हैं लेकिन, उन्हें पढ़ाने वाले शिक्षकों को विद्यालय नहीं मिल रहा। ऐसा भी नहीं है कि जिलों में शिक्षकों के पद खाली नहीं हैं, बल्कि विद्यालय पाने की प्रतीक्षा सूची में शामिल 11,564 शिक्षक रिक्त पदों के सापेक्ष ही चयनित हुए हैं या दूसरे जिले से

एडेड माध्यमिक कालेजों में लिपिकों की सीधी भर्ती जल्द

 लखनऊ : प्रदेश के 4512 एडेड माध्यमिक कालेजों में लिपिकों की सीधी भर्ती जल्द शुरू होगी। दो साल बाद विभाग ने रिक्त पदों को भरने के लिए मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों से 15 दिन में रिपोर्ट मांगी है। कालेजों में चतुर्थ श्रेणी के पदों पर नियुक्ति आउटसोर्सिग के माध्यम से ही होगी। इसमें सेवाकाल में मृत शिक्षक या शिक्षणोतर कर्मचारी आश्रित की भर्ती पर आउटसोर्सिंग का नियम लागू नहीं होगा।

भर्तियों में सेंधमारी: जब तक भर्ती परीक्षाओं में सेंध लगाने वाले साल्वर गिरोहों की जड़ें पूरी तरह खत्म नहीं की जातीं, परीक्षाओं की शुचिता पर सवाल खड़े होते रहेंगे।

 प्रदेश की भर्ती परीक्षाओं पर साल्वर गिरोह किस तरह आंख गड़ाए बैठे होते हैं, प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक परीक्षा (टीजीटी) इसका उदाहरण है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने पहली बार इतने बड़े स्तर पर

सितंबर और अक्टूबर में एसएससी की महत्वपूर्ण परीक्षाएं, चार का कार्यक्रम जारी

 प्रयागराज : कोरोना के नियंत्रित होने पर भर्ती संस्थानों ने रुकी भर्तियों को जल्द पूरी करने की कवायद तेज कर दी है। इसके मद्देनजर कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने सितंबर व अक्टूबर महीने में चार महत्वपूर्ण परीक्षाएं

शिक्षकों ने मांगा तबादला:स्थानांतरण से पढ़ाई पर संकट के खतरे से विभाग सतर्क

 प्रयागराज : अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों के आनलाइन तबादले की प्रक्रिया में कुछ विद्यालयों से कई शिक्षकों द्वारा आवेदन करने से नया संकट खड़ा हो गया है। तबादला सूची जारी करने से कहीं संबंधित विद्यालयों में पढ़ाई प्रभावित न हो जाए, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा निदेशालय स्पष्ट होना चाहता है। ऐसे में अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक ने प्रदेश के मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों से संबंधित विद्यालयों के शिक्षकों की स्थिति के बारे में 10 अगस्त तक जानकारी मांगी है।

69000 शिक्षक भर्ती में 28-29 जून को काउंसिलिंग से छूटे अभ्यर्थियों की 17-18 अगस्त 2021 में काउंसिलिंग कराए जाने का आदेश जारी

 69000 शिक्षक भर्ती में 28-29 जून को काउंसिलिंग से छूटे अभ्यर्थियों की 17-18 अगस्त 2021 में काउंसिलिंग कराए जाने का आदेश जारी

आयोग कर्मी दिल्ली तलब: अधिकारी सीबीआइ मुख्यालय पर करेंगे पूछताछ, इन भर्तियों की भी हुई जांच

 प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की अपर निजी सचिव (एपीएस)-2010 की भर्ती में सीबीआइ को काफी खामियां मिली हैं। इसे लेकर परीक्षा से जुड़े छह अधिकारी व कर्मचारी दिल्ली स्थित सीबीआइ मुख्यालय

टीजीटी के साल्वर गैंग पर लगेगा गैंगस्टर

 प्रयागराज : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन आयोग की प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) की लिखित परीक्षा में पकड़े गए साल्वर गैंग के सरगना और उसके छह गुर्गों के खिलाफ अब गैंगस्टर लगेगा। स्पेशल टास्क फोर्स

नौकरियों में ओबीसी के रिक्त पद भरे सरकार: मायावती

 लखनऊ : बसपा अध्यक्ष मायावती ने सोमवार को संसद में पेश किए गए अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की पहचान करने संबंधी विधेयक का समर्थन किया है। मायावती ने ट्वीट किया ‘ओबीसी वर्ग बहुजन समाज का अभिन्न अंग है, जिसके हित और कल्याण के लिए बाबा साहेब डा. भीमराव आम्बेडकर ने संविधान में धारा 340 की व्यवस्था की व उस पर सही से अमल नहीं होने पर देश के प्रथम कानून मंत्री पद से इस्तीफा भी दे दिया था।

ओबीसी में शामिल हो सकती हैं 39 नई जातियां

 लखनऊ : अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) में जातियों को शामिल करने का अधिकार राज्यों को देने संबंधी संविधान संशोधन बिल सोमवार को लोकसभा में पेश होते ही उप्र में भी ओबीसी आरक्षण पर कवायद शुरू हो गई है। इसी के तहत प्रदेश में भी 39 नई जातियां ओबीसी में शामिल हो सकती हैं। उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग मंगलवार को पहली बैठक करने जा रहा है।

प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET ) दिनांक 20 अगस्त 2021 को सकुशल आयोजन कराए जाने के संबंध में आदेश जारी

 प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET ) दिनांक 20 अगस्त 2021 को सकुशल आयोजन कराए जाने के संबंध में आदेश जारी

चंदौली: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने किया खंड शिक्षा अधिकारियों का तबादला, पदस्थापन आदेश जारी

 चंदौली: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने किया खंड शिक्षा अधिकारियों का तबादला, पदस्थापन आदेश जारी

Monday 9 August 2021

KVS Shikshak bharti: केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षकों के 20 फीसदी पद खाली, इन स्कूलों में शिक्षकों के कुल 46884 पद हैं स्वीकृत

 देश-विदेश में स्थित 1248 केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षकों के कुल स्वीकृत पदों की तुलना में तकरीबन 20 प्रतिशत पद खाली हैं। यह जानकारी केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से सूचना का अधिकार (आरटीआई) अधिनियम 2005 के तहत दी गई है। 

Sarkari Naukari: शिक्षा विभाग में 22000 पदों पर भर्ती की घोषणा, जानें कब से भरे जाएंगे आवेदन

 नई दिल्ली. Sarkari Naukari: सरकारी नौकरी की तलाश करने वाले असम राज्य के अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है. राज्य सरकार की तरफ से शिक्षा विभाग में 22921 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा राज्य के शिक्षा विभाग में बोडो, गारो और हिंदी माध्यमों आदि में नियुक्तियों सहित ‘प्रमुख’ भर्ती अभियान शुरू करेंगे. यह फैसला बुधवार को कैबिनेट बैठक में लिया गया.

2595 पदों के यूपी पीजीटी शिक्षक भर्ती का एडमिट कार्ड जारी, यहां करें डाउनलोड

 उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (UPSESSB), प्रयागराज ने 17 अगस्त, 18 अगस्त को होने वाली पीजीटी (PGT) शिक्षक भर्ती 2021 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार, इस भर्ती परीक्षा के लिए बैठने वाले हैं, वे UPSESSB की आधिकारिक वेबसाइट pariksha.up.nic.in से अपना यूपी पीजीटी भर्ती 2021 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

असिस्टेंट प्रोफेसर्स के पदों पर कांट्रैक्चुअल भर्ती, शिक्षकों ने की आयोग से शिकायत

 नई दिल्ली। डॉ बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ओपन यूनिवर्सिटी ने द्वारा विभिन्न विभागों में एसोसिएट प्रोफेसर व असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों का विज्ञापन निकाला गया है। अभ्यर्थियों को आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त दी है। इसमें एसोसिएट प्रोफेसर के 7 और असिस्टेंट प्रोफेसर 17 पद दर्शाए गए हैं। हालांकि यह भर्ती कांट्रैक्चुअल है। कई शिक्षको ने डॉ बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ओपन यूनिवर्सिटी द्वारा कांट्रैक्चुअल आधार पर विभिन्न विभागों में भर्ती प्रक्रिया शुरू करने पर आपत्ति जताई है।

UPSESSB PGT Hall Tickets : यूपीएसईएसएसबी ने जारी किए पीजीटी परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र, ऐसे करें डाउनलोड

 उत्तर प्रदेश में शिक्षक भर्ती की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड, प्रयागराज ने स्नातकोत्तर शिक्षक (पीजीटी) परीक्षा के लिए हॉल टिकट जारी कर दिए हैं। परीक्षा 17 अगस्त और 18 अगस्त, 2021 के लिए निर्धारित है। जिन उम्मीदवारों ने यूपीएसईएसएसबी पीजीटी परीक्षा के लिए खुद को पंजीकृत किया था, वे अब आधिकारिक वेबसाइट से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। 

दो साल से टल रही यूपीटीईटी अक्तूबर में कराने की तैयारी

 उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) का आयोजन अक्तूबर में कराए जाने की तैयारी है। हालांकि, सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने इस परीक्षा के लिए 19 दिसंबर की तिथि प्रस्तावित की थी, लेकिन बेसिक शिक्षा मंत्री से निर्देश मिले हैं कि परीक्षा अक्तूबर में ही करा ली जाए। टीईटी को अब आजीवन मान्य कर दिया गया है। ऐसे में पहली बार नई व्यवस्था में टीईटी का आयोजन किया जाएगा।

नवनियुक्त अध्यापकों को स्कूल आवंटन न होने से परेशानी

 नवनियुक्त अध्यापकों को स्कूल का आवंटन न होने से अभी बेसिक शिक्षा कार्यालय में हाजिरी देनी पड़ रही है। शासन से अभी तक स्कूल आवंटन न होने से अध्यापकों को नजदीक और दूर के स्कूल पाने की आशंका सताए हुए हैं।

PGT शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी

 उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड UPSESSB प्रयागराज ने 17 और 18 अगस्त को होने वाली पीजीटी PGT शिक्षक भर्ती 2021 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार, इस भर्ती परीक्षा के लिए बैठने वाले हैं, वे UPSESSB की आधिकारिक वेबसाइट pariksha.up.nic.in से अपना यूपी पीजीटी भर्ती 2021 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

टीजीटी की 1095 अभ्यर्थियों ने छोड़ी परीक्षा

 मऊ में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की की ओर से आयोजित टीजीटी परीक्षा रविवार को दूसरे दिन कड़ी सुरक्षा के बीच जिले के आठ परीक्षा केंद्रों पर हुई। पहली पाली की परीक्षा में पंजीकृत 4024 परीक्षार्थियों में 3249 अभ्यर्थी शामिल हुए। जबकि दूसरी पाली में पंजीकृत 2892 से 2572 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। जबकि दोनों पालियों में कुल 1095 ने किन्हीं कारणोेेेेें से परीक्षा छोड़ दी।

1681 अभ्यर्थियों ने दी प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक भर्ती परीक्षा

 रामपुर। प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) भर्ती परीक्षा में दूसरे 1681 दिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 744 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करते हुए संपन्न कराई गई। कोई भी अभ्यर्थी अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए नहीं पकड़ा गया।

असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती परीक्षा में 36 प्रतिशत हुए शामिल

 संघ लोक सेवा आयोग की ओर से रविवार को सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स में असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती की परीक्षा कराई गई। सुबह 10 से 12 और दोपहर 2 से 5 बजे तक दो पालियों में आयोजित परीक्षा में तकरीबन 36 प्रतिशत अभ्यर्थी

टीजीटी भर्ती परीक्षा : युवती समेत बिहार के सॉल्वर गैंग के दस गिरफ्तार

 प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक परीक्षा 2021 में बिहार का सॉल्वर गैंग सक्रिय रहा। कई सॉल्वरों के दूसरों की जगह परीक्षा देने की बात सामने आई है। कीडगंज पुलिस ने रविवार को बिहार के सॉल्वर गैंग का खुलासा किया। एक युवती समेत 10 लोग फर्जीवाड़ा करने में पकड़े गए हैं। इनके पास से 10 ब्लूटूथ सिम कार्ड, 10 ईयर बड, 20 डिवाइस बैट्री, 13 अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र की कॉपी, 18300 रुपये मिले हैं। बिहार के सॉल्वर गैंग को सोरांव के एक युवक ने बुलाया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

UPSESSB TGT Exam: साक्षात्कार खत्म होने से चुनौतीपूर्ण हुई टीजीटी परीक्षा

 उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) भर्ती परीक्षा का आयोजन इस बार ज्यादा चुनौतीपूर्ण हो गया है। साक्षात्कार खत्म कर केवल लिखित परीक्षा के माध्यम से चयन की व्यवस्था होने से भर्ती परीक्षा में सेंध लगाने वाला गिरोह ज्यादा सक्रिय हो गया है। सॉल्वर गैंग से इस बार एसटीएफ को भी पसीना छुड़ा दिया।

TGT Exam: साल्वर गैंग में देहरादून का आडीटर भी शामिल, उसकी पत्‍नी दूसरे के स्‍थान पर देती है परीक्षा

 जागरण संवाददाता, प्रयागराज। प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक परीक्षा (टीजीटी) में पकड़े गए साल्वर गैंग में देहरादून स्थित एजी आफिस का आडीटर अमित वर्मा भी शामिल है। यही नहीं, उसकी पत्नी भी अलग-अलग प्रतियोगी परीक्षाओं में अभ्यर्थी से लाखों रुपये लेकर उनके नाम पर परीक्षा देती है। आडीटर मूलरूप से फतेहपुर का निवासी है। दोनों की तलाश चल रही है। शनिवार को स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने साल्वर गैंग के सरगना समेत नौ लोगों को प्रयागराज व कौशांबी से गिरफ्तार किया था।

सत्ता में आने पर जातीय जनगणना करायेंगे, असली केशव मौर्य तो हमारे पास है : अखिलेश

 लखनऊ - समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि उनकी सरकार के सत्ता में आने के बाद जातीय जनगणना करायी जायेगी।

UPTET 2020: जानें कब आयोजित होगी टीईटी 2020 की परीक्षा, यहां देखें लेटेस्ट अपडेट

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UP TET 2020) की परीक्षा अक्टूबर अंत क कराई जाएगी. इस संबंध में परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने 19 दिसंबर को परीक्षा कराने का प्रस्ताव शासन को भेजा था. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार शनिवार को अफसरों के साथ समीक्षा बैठक में बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने अक्टूबर अंत तक ही परीक्षा कराने के निर्देश दिए हैं. 

IIT Bombay Recruitment 2021: आईआईटी बॉम्बे में प्राइमरी टीचर्स और अन्य पदों की वैकेंसी, चेक करें डिटेल

 नई दिल्ली. IIT Bombay Recruitment 2021: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, IIT बॉम्बे ने भर्ती 2021 के तहत प्राथमिक शिक्षक और अन्य पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. जो उम्मीदवार पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे iitb.ac.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं. पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 27 अगस्त, 2021 है.

डीडीयू: शिक्षकों-कर्मचारियों ने सोशल मीडिया पर यूनिवर्सिटी के बारे में की बात तो होगा एक्‍शन

 दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (डीडीयू) के शिक्षकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए अलर्ट करने वाले खबर है। विवि प्रशासन ने शिक्षकों , अधिकारियों और कर्मचारियों के सोशल मीडिया पर विवि से जुड़े विचार व्यक्त करने पर रोक लगा दी है। विचारों को सोशल मीडिया पर व्यक्त करने से पूर्व विवि के मीडिया सेल की मंजूरी लेनी होगी। 

बेसिक शिक्षा के स्कूलों को खोलने की कवायद शुरू, विभाग ने सभी बीएसए से तलब की शिक्षकों व कर्मचारियों के वैक्सीनेशन को लेकर रिपोर्ट

 आगामी 16 अगस्त से राज्य विश्वविद्यालयों से लेकर माध्यमिक शिक्षा के विद्यालयों को खोलने के आदेश के बाद शासन स्तर पर बेसिक शिक्षा के स्कूलों को खोलने की कवायद में सरकार जुटी है। लेकिन सरकार की कोशिश स्कूल खोलने से पूर्व शिक्षकों व कर्मचारियों के शत प्रतिशत टीकाकरण की है। जिससे किसी भी प्रकार के

UPTET:- दो साल से टल रही यूपीटीईटी अक्तूबर में कराने की तैयारी

 उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) का आयोजन अक्तूबर में कराए जाने की तैयारी है। हालांकि, सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने इस परीक्षा के लिए 19 दिसंबर की तिथि प्रस्तावित की थी, लेकिन बेसिक शिक्षा मंत्री से निर्देश मिले हैं कि परीक्षा अक्तूबर में ही करा ली जाए। टीईटी को अब आजीवन मान्य कर दिया गया है। ऐसे में पहली बार नई व्यवस्था में टीईटी का आयोजन किया जाएगा।

फर्जी हस्ताक्षर मामले शिक्षक पर मुकदमा दर्ज कराएं बीईओ, यह है मामला

 मैनपुरी: फर्जी हस्ताक्षर से वेतन प्रमाण पत्र सत्यापन करने वाले सहायक शिक्षक की अब और परेशानी बढ़ेगी। बीएसए ने हाईकोर्ट के आदेश पर वेतन जारी करने के आदेश देते हुए बीईओ को सहायक शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।

टीजीटी-2021 परीक्षा:- डीआइओएस सहित प्रधानाचार्य निलंबित

 अंबेडकरनगर : टांडा के किसान इंटर कालेज में सुचिता भंग होने की अफवाहों के चलते शनिवार को प्रथम पाली की परीक्षा के बाधित होने में परीक्षा आयोजक जिला विद्यालय निरीक्षक उदय प्रकाश मिश्र, केंद्र पर तैनात

शिक्षा महकमे में इसी माह खाली होंगे निदेशक के चारों पद

 लखनऊ : बेसिक से लेकर माध्यमिक शिक्षा में सुधार के बड़े-बड़े दावे हो रहे हैं, जबकि दोनों विभाग में बड़े पदों पर नियमित अफसर तक नहीं हैं। 31 अगस्त को शिक्षा निदेशक के चारों पद खाली हो जाएंगे। यही हाल अपर शिक्षा निदेशक का भी है, गिने-चुने अफसर दफ्तरों में तैनात हैं, अधिकांश कार्यालयों में कार्यवाहकों की भरमार है। वजह, विभाग समय पर पदोन्नति नहीं कर रहा, साथ ही वरिष्ठता पर ‘बड़ों’ की ‘पसंद’ भारी पड़ रही है।

शिक्षक ने फर्जी आइडी बना पोस्ट की युवती की अश्लील फोटो

 लखनऊ : अजरुनगंज में कंप्यूटर शिक्षक ने युवती की फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर अश्लील फोटो पोस्ट कर दी। आरोपित शिक्षक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

टीजीटी परीक्षा में दूसरे दिन 52490 हजार अभ्यर्थियों ने छोड़ दी परीक्षा

 उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक 2021 (टीजीटी) भर्ती के लिए दूसरे दिन रविवार को पहली पाली में  हिंदी, गणित, कृषि, संगीत गायन विषय की परीक्षा हुई। जबकि दूसरी पाली में सामाजिक विषय, शारीरिक शिक्षा, उर्दू और संगीत वादन की परीक्षा हुई। दोनों पालियों में कुल 339917 अभ्यर्थियों पंजीकृत रहे। जिसमें से 287427 अभ्यर्थी परीक्षा शामिल हुए। कुल 52490 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।

सीएम योगी के निर्देश के बाद तैयार की जा रही है गाइडलाइन, तय होगा विद्यालय का समय

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद स्वास्थ्य विशेषज्ञों की टीम विद्यालय खोलने के समय को लेकर गाइडलाइन तैयार करने में जुट गई है। यह टीम तय करेगी कि कितने समय के लिए माध्यमिक और उच्च शिक्षण संस्थान खोला जाए। इस दौरान बरती जाने वाली सावधानी के संबंध में भी गाइडलाइन देगी।

बेसिक शिक्षकों का जिले के भीतर समायोजन, प्रोन्नति एवं चयन वेतनमान आदि प्रकरण पर बेसिक शिक्षा मंत्री ने शीघ्र निराकरण का दिया आश्वासन

 प्रतापगढ़। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को जिले के अंदर मनचाहे स्कूल में तैनाती का मौका मिल सकता है। बेसिक शिक्षा विभाग जिले के अंदर समायोजन करने की तैयारी कर रहा है। शिक्षक लंबे समय से इसकी मांग भी कर रहे हैं। सहमति बनी तो जल्द निर्देश जारी होगा।

अपर शिक्षा निदेशक महोदय द्वारा विद्यालयों से स्थानांतरण के संबंध में पुनःसूचनाएं मांगी गई है।

 अपर शिक्षा निदेशक महोदय द्वारा विद्यालयों से स्थानांतरण के संबंध में पुनःसूचनाएं मांगी गई है।

एक शिक्षिका की अपील:- अंतर्जनपदीय तबादले के अंतर्गत शिक्षिका जॉइनिंग व रिलीविंग न दिए जाने के संबंध में, देखें उनका प्रार्थना पत्र

 एक शिक्षिका की अपील:- अंतर्जनपदीय तबादले के अंतर्गत शिक्षिका जॉइनिंग व रिलीविंग न दिए जाने के संबंध में

सहायक अध्यापिका श्रीमती रागिनी सचान को तीन माह के अनधिकृत वेतन भुगतान सम्बन्धी आई.जी.आर.एस. शिकायत

 सहायक अध्यापिका श्रीमती रागिनी सचान को तीन माह के अनधिकृत वेतन भुगतान सम्बन्धी आई.जी.आर.एस. शिकायत 

शिक्षकों को स्थानांतरण का लाभ मिलेगा, जानिए इस पर क्या बोले बीएसए साहब

 बलरामपुर: अब परिषदीय विद्यालयों के अध्यापकों को अंतर्जनपदीय तबादले के बाद ब्लॉक स्तरीय तबादले का अवसर मिलेगा। करीब पांच साल बाद जिले के भीतर शिक्षकों को स्थानांतरण का लाभ मिलेगा जिसकी काफी समय से शिक्षकों को प्रतीक्षा थी ।

शिक्षामित्रों और अनुदेशकों को मिलेगा बकाया मानदेय

 आजमगढ़। जनपद के परिषदीय सरकारी स्कूलों में तैनात 2951 शिक्षामित्रों और 2746 अनुदेशकों के लिए शासन से 274.6 लाख रुपये का बजट मिल गया है शिक्षामित्र और अनुदेशक पिछले अनुदेशकों के मानदेय के लिए माह से मानदेय नहीं मिलने के कारण परेशान हैं। बेसिक शिक्षा विभाग ने भुगतान की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

शिक्षामित्रों को स्थायीकरण से कम कुछ भी स्वीकार नहीं: वीरेन्द्र ठोंकर

 आगरा स्थाईकरण की माँग को लेकर सरकार को वादा याद दिलाने के लिए वादा निभाओ शिक्षामित्र बचाओ अभियान के तहत नए सत्र की शुरुआत से ही विद्यालयों में उपस्थित होते हुए काली पट्टी बांधकर संस्कार का ध्यान आकर्षित करने के लिए शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे हैं जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपने से लेकर ट्वीटर अभियान के माध्यम से समय, समय पर अपनी पीड़ा से अवगत करा चुके हैं लेकिन सरकार पूरी तरह से संवेदनहीन बनी हुई है इसलिए शिक्षामित्रों का सब का बांध

शिक्षामित्रों की उपेक्षा किए जाने पर किया रोष प्रकट

 बिजनौर: शिक्षा मित्र शिक्षक संघ की प्रांतीय बैठक संगठन के प्रदेश कार्यालय में प्रांतीय अध्यक्ष अभय कुमार सिंह की अध्यक्षता एवं उबेद सिद्दीकी के संचालन में आयोजित की गई। बैठक में वक्ताओं के प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षामित्रों की अपेक्षा किए जाने पर रोष प्रकट किया गया।

बेसिक शिक्षकों की समायोजन की ऐसी नीति बनाएं जिसे चुनौती न दी जा सके : द्विवेदी

 लखनऊ। बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी ने परिषदीय

टीजीटी में साल्वर गैंग का भंडाफोड़, 14 दबोचे:- बेच रहे थे नकली पेपर, तीन गिरफ्तार

 लखनऊ : बीएड प्रवेश परीक्षा के बाद स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक परीक्षा (टीजीटी) में साल्वर गैंग का भंडाफोड़ किया है। शनिवार सुबह परीक्षा शुरू होने से पहले ही प्रयागराज में सरगना

टीजीटी सॉल्वर गिरोह : 22 अभ्यर्थियों को पास कराने का था ठेका, 2.64 करोड़ की डील

 टीजीटी परीक्षा के दौरान शिवकुटी में पकड़े गए सॉल्वर गिरोह के सदस्यों से पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पता चला है कि इस गिरोह ने 22 अभ्यर्थियों को पास कराने का ठेका लिया था जिसके लिए कुल 2.64 करोड़ की डील हुई थी। इन सभी अभ्यर्थियों के शैक्षिक प्रमाणपत्र गिरोह के कब्जे से बरामद हुए हैं। जिनमें से प्रत्येक से 12 से 15 लाख रुपये में परीक्षा पास कराने की बात तय हुई थी। इसके अलावा 65 हजार नगद के अलावा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस व कार समेत अन्य सामान बरामद किए गए हैं।

एपीएस-2010 के चयनित से सीबीआइ ने की घंटों पूछताछ, टीम के सदस्यों ने यूपीपीएससी में की दस्तावेजों की पड़ताल

 प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की 2012 से 2016 तक की भर्ती परीक्षाओं की जांच कर रही सीबीआइ की कार्रवाई अचानक तेज हो गई है। गो¨वदपुर सिंचाई विभाग कालोनी स्थित सीबीआइ के कैंप

चलती रही सीबीआइ जांच, फेल को पास बनाता रहा आयोग, एपीएस-2010 भर्ती में मिलीं ये गड़बड़ियां

 प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने भर्ती में गड़बड़ी की शिकायत होने के बावजूद अपर निजी सचिव (एपीएस)-2010 का परिणाम जारी कर दिया। इसके बाद सीबीआइ जांच शुरू हुई, लेकिन आयोग के कदम नहीं थमे। जांच के बीच ही चयनितों को नियुक्ति भी दे दी गई।

बीएड प्रवेश परीक्षा: साल्वर ऊषा भी होगी नामजद, घोषित की जाएगी वांटेड

 प्रयागराज : स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बीएड प्रवेश परीक्षा के दौरान शुक्रवार को हंडिया पोस्ट ग्रेजुएट कालेज से साल्वर दीक्षा उर्फ नेहा को पकड़ा था। साथ ही परीक्षा केंद्र के बाहर से गैंग के सरगना बालेंद्र सिंह

दो-दो लाख में बेच रहे थे टीजीटी का नकली पेपर, तीन गिरफ्तार

 प्रयागराज : प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक टीजीटी का नकली पेपर दो-दो लाख में बेचने के आरोप में शिवम सिंह, रंजीत उर्फ टिंकू व आलोक को गिरफ्तार किया है। सभी के खिलाफ कैंट थाने में मुकदमा लिखा गया है।

TGT के वायरल पेपर के संदर्भ में बोर्ड ने जारी किया स्पष्टीकरण, देखें प्रेस विज्ञप्ति

 TGT के वायरल पेपर के संदर्भ में बोर्ड ने जारी किया स्पष्टीकरण, देखें प्रेस विज्ञप्ति 

परिषदीय विद्यालयों की शिक्षक भर्ती में गड़बड़ी दो लिपिक निलंबित

 हरदोई : परिषदीय विद्यालयों की शिक्षक भर्ती में गड़बड़ी मामले में कार्रवाई जारी हैं। एक लिपिक को पूर्व में ही निलंबित किया जा चुका है। अब संयुक्त शिक्षा निदेशक ने दो और लिपिकों को निलंबित कर दिया है, जिसमें एक डीआईओएस कार्यालय में तैनात हैं, जबकि दूसरे की तैनाती बीएसए कार्यालय में है।

कानूनी अड़चन दूर कर शिक्षकों का जल्द करें समायोजन के निर्देश साथ ही मीटिंग में बेसिक शिक्षा मंत्री जी ने दिए यह निर्देश

 लखनऊ : जिले के अंदर प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों के तबादले की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। इसे लेकर जो भी कानूनी अड़चन है, उसे जल्द दूर किया जाएगा। शिक्षकों के समायोजन की प्रक्रिया जल्द पूरी की जाए। शनिवार को बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सतीश द्विवेदी ने विभागीय कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षकों की प्रोन्नति भी जल्द की जाए।

प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टी०जी०टी०) परीक्षा 2021 की परीक्षा में नकल कराने परीक्षा वाले गिरोह के सरगना सहित 07 सदस्य गिरफ्तार, देखें संबधित प्रेस नोट

 प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टी०जी०टी०) परीक्षा 2021 की परीक्षा में नकल कराने  परीक्षा  वाले गिरोह के सरगना सहित 07 सदस्य गिरफ्तार, देखें संबधित प्रेस नोट

विशेष सचिव बेसिक शिक्षा ने लखनऊ में दर्ज कराई FIR, युवती ने वीडियो काल कर बनाया था अश्लील वीडियो

 फेसबुक मैसेंजर पर वीडियो कॉल के जरिए विशेष सचिव बेसिक शिक्षा आरबी सिंह का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के मामले में हजरतगंज कोतवाली में एफआइआर दर्ज की गई है। आरबी सिंह ने पूजा नाम की युवती और ब्लैकमेल करने वाले तथाकथित पत्रकार नितिन कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है। साइबर क्राइम सेल प्रकरण की छानबीन कर रही है।

इस तारीख तक जारी हो सकता है CTET के लिए नया नोटिफिकेशन, जानिए किस नए पैटर्न पर होगी परीक्षा

 केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित की जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के लिए अभी तक नोटिफिकेशन तो नहीं जारी किया गया है लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक CBSE जल्द ही CTET 2021 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर सकता है। गौरतलब है कि CBSE द्वारा साल में दो बार

टीजीटी परीक्षा में 6 सॉल्वर गिरफ्तार, पेपर लीक होने का आरोप

 प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) की प्रतियोगी परीक्षा की पारदर्शिता पर जिले में ग्रहण लग गया। शुक्रवार को पहली पाली की परीक्षा में प्रश्नपत्र देरी से मिलने और पर्चा आउट करने के आरोप के साथ परीक्षार्थियों का पकड़ी भोजपुर के केन्द्र पर हंगामा किया और छह सौ अभ्यर्थियों ने परीक्षा का बहिष्कार किया। दूसरी ओर एसटीएफ ने जनपद के अलग अलग केन्द्रों से छह सॉल्वर को पकड़ा है।

सिद्धार्थनगर में मारपीट के मामले में दो शिक्षक निलंबित,शिक्षामित्र का रोका गया मानदेय

 सिद्धार्थनगर जिले के खुनियांव विकास खंड प्राथमिक विद्यालय अगरडीडीह की महिला शिक्षामित्र द्वारा प्रभारी प्रधानाध्यापक को चप्पल से पीटने से जुड़े प्रकरण में बीएसए राजेंद्र सिंह ने दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया। शिक्षामित्र का अग्रिम आदेश तक मानदेय बाधित कर दिया गया है। इंटरनेट मीडिया पर कई दिनों से वायरल हो रहे वीडियो से विभाग की हो रही किरकिरी को देखते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी ने यह कार्रवाई की है।

उपस्थिति के बावजूद भी गैरहाजिर करने पर शिक्षकों में नाराजगी

 कन्नौज: बीएसए ने निरीक्षण किया तो शिक्षक उपस्थिति मिले। अभिलेखों में उनकी उपस्थिति भी दर्ज कराई। इसके बाद बीएसए ने अनुपस्थित घोषित कर दिया। इससे शिक्षकों ने नाराजगी जताई।

जिले में औचक निरीक्षण में गैरहाजिर 46 शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों को नोटिस जारी

 अलीगढ़ः जुलाई में प्रेरणा पोर्टल के जरिये ऑनलाइन मॉनीटरिंग में अनुपस्थित बेसिक शिक्षा विभाग के 46 शिक्षकों, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों को बीएसए सतेंद्र कुमार ने कारण बताओ नोटिस दिया है।

सूबे की 50 हजार से अधिक महिला शिक्षामित्र पीएम व सीएम को भेजेंगी राखी, याद दिलाएंगी संकल्पपत्र का वादा

 प्रदेश भर में अब शिक्षामित्र राखी के धागे के सहारे हक की लड़ाई लड़ेंगे। आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन ने महिला शिक्षा मित्रों से अपील की है कि वे प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को राखी भेजकर शिक्षामित्रों के लिए संकल्प पत्र में किए गए वादे को याद दिलाएंगी।

Saturday 7 August 2021

UPTET Exam 2021: यूपी शिक्षक भर्ती के लिए ऐसे करें यूपीटेट की तैयारी, मिलेगी मदद

 हाइलाइट्स

  • यूपीटेट एग्जाम की तैयारी कैसे करें?
  • यूपीटेट की तैयारी करते समय जानें कौन-सी गलतियां न करें

UP Shikshak bharti: 69,000 शिक्षक भर्ती के बाद भी परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों के 72,712 पद खाली, UPTET और CTET पास कर रहे हैं आंदोलन

 बेसिक शिक्षा परिषद के 113289 प्राथमिक और 45625 उच्च प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापकों के 72,712 पद खाली हैं। पिछले तीन साल में 68500 और 69000 सहायक अध्यापक भर्ती के बाद स्थिति में थोड़ा सुधार हुआ है।

प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों के 63261 पद रिक्त हैं। जून 2021 में ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में 51,112 पद खाली थे जिसका हलफनामा सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में पिछले साल जून में ही लगा दिया था।

CTET-UPTET 2021: दोनों एग्जाम में हुए हैं बदलाव, जानें- क्या होगा फायदा

 CTET-UPTET 2021: CBSE की ओर से आयोजित की जाने वाली परीक्षा CTET और UPBEB द्वारा आयोजित होने वाली UPTET में सरकार ने बड़ा बदलाव किया है. इसके अनुसार अब इन परीक्षाओं में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट की वैल्यू लाइफटाइम के लिए मान्य होगी. जानिए इसका क्या फायदा मिलेगा. 

रिपोर्ट : शिक्षकों के 72 हजार से ज्यादा पद खाली, MLC बोले- सरकार फेल है, छात्रों के साथ अन्याय हो रहा है

 उत्तर प्रदेश में सरकारी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी किसी से छुपी नहीं है। बेसिक एजुकेशन डिपार्टमेंट के ताजा आंकड़ों में ये साफ देखा जा सकता है।

पूरे प्रदेश में 72 हजार से भी ज्यादा शिक्षकों की जगह खाली पड़ी हुई है।

रामपुर वालो, कहीं भारी न पड़ जाए ये लापरवाही

देश में कोरोना के केस फिर से बढ़ने शुरू हो गए हैं। यदि अभी भी नहीं सुधरे तो एक बार फिर संकट का सामना करना पड़ सकता है। बाजारों में बढ़ती लापरवाही कहीं न कहीं भारी पड़ सकती है। स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अफसर सतर्क कर रहे हैं कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क व सामाजिक दूरी का पालन जरूर करें साथ ही टीकाकरण भी जरूर कराएं।

460 केंद्रों पर टीजीटी की परीक्षा आज से

 सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) शिक्षकों की भर्ती के लिए परीक्षा 7 व 8 अगस्त को होगी। परीक्षा से ठीक पहले बड़ा संकट टल गया। मानव विकास सेवा संस्थान लखनऊ ने कोरोना संक्रमण का हवाला देते हुए लिखित परीक्षा निरस्त करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका की थी। सर्वोच्च न्यायालय ने गुरुवार को याचिका खारिज कर दी।

Sarkari Naukari: शिक्षा विभाग में 22000 पदों पर भर्ती की घोषणा, जानें कब से भरे जाएंगे आवेदन

नई दिल्ली. Sarkari Naukari: सरकारी नौकरी की तलाश करने वाले असम राज्य के अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है. राज्य सरकार की तरफ से शिक्षा विभाग में 22921 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा राज्य के शिक्षा विभाग में बोडो, गारो और हिंदी माध्यमों आदि में नियुक्तियों सहित ‘प्रमुख’ भर्ती अभियान शुरू करेंगे. यह फैसला बुधवार को कैबिनेट बैठक में लिया गया.

बेसिक स्कूलों में 103 अभ्यर्थियों को जल्द नियुक्ति का भरोसा

 प्रयागराज परिषदीय स्कूलों में वर्ष 2018 की 68,500 शिक्षक भर्ती में कोर्ट से राहत मिलने के बाद अलग से चयनित हुए 103 अभ्यर्थी नियुक्ति के लिए अभी तक इंतजार में हैं। नियुक्ति पाने की राह देख रहे अभ्यर्थियों ने पिछले दिनों

लाखों नौकरियां देने के योगी सरकार के दावे और प्रोपैगैंडा की जमीनी हकीकत

 राजेश सचान, संयोजक युवा मंच

हाल में प्रमुख समाचारों में योगी सरकार द्वारा दिये गए विज्ञापनों 4.5 लाख सरकारी नौकरी(नियमित) 4.5 साल के कार्यकाल में देने का दावा किया गया है। 4.5 लाख सरकारी नौकरी के इस दावे के चंद रोज पहले तक दिल्ली

मोहल्ला पाठशाला की छात्रा मिली कोरोना पॉजिटिव

 कुशीनगर :- विकास खंड कसया के पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिरसिया खोईया मे कक्षा 7 में पढ़ने वाली बालिका शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। सरकार द्वारा प्राथमिकता के आधार पर संचालित मोहल्ला पाठशाला में यह लड़की नियमित पढ़ाई करती थी। 

ग्राम पंचायतों में भर्ती प्रक्रिया शुरु होने के बाद गांवों में सरगर्मी बढ़ी, पैरवी के लिए जुट रहे आवेदक, डिग्री और डिल्लोमा वाले भी कर रहे हैं आवेदन

 गोण्डा| संवाददाता ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन 17 अगस्त तक जमा होंगे। पंचायत सहायक के लिए शैक्षिक योग्यता इंटर तक रखी गई है। हाईस्कूल व इंटर की मेरिट के आधार

CTET:- सीटेट में भी बैठी थी सॉल्वर दीक्षा, एसटीएफ को दिया था चकमा

 बीएड प्रवेश परीक्षा के दौरान पकड़े गए सॉल्वर गिरोह ने जनवरी में आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा(सीटेट)में भी सेंधमारी की थी। तब भी एसटीएफ ने भंडाफोड़ करते हुए सरगना समेत सात सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। खास बात यह है कि उस परीक्षा में भी दीक्षा सॉल्वर के रूप में बैठी थी और एसटीएफ को चकमा देकर निकल भागी थी।

राखी भेज संकल्प पूरा कराएंगी महिला शिक्षामित्र

 सिद्धार्थनगर। बढ़ती महंगाई में अपने कैरियर और अस्तित्व को लड़ाई लड़ रहे आदर्श शिक्षामित्र बेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र शाही ने प्रदेश के महिला शिक्षामित्रों से मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को राखी

चप्पल कांड में शिक्षक ने पहले ही जताई थी विवाद की आशंका, जांच समिति में ये शामिल

 इटबा। खुनियाव ब्लॉक में शिक्षक को महिला शिक्षामित्र ने चप्पल से पीटा था। इस घटना की वीडियो वायरल होने के बाद जांच में नए खुलासे हो रहे हैं। मारपीट की घटना तात्कालिक नहीं थी बल्कि इसको आशंका पहले ही जताई गई थी। बीईओ खुनियाब ने मामले को गंभीरता से लिया होता तो मारपीट से पहले ही विवाद शांत हो जाता। अब शिक्षक ने चेतावनी दी है कि निष्पक्ष जांच नहीं की गई तो आत्महत्या करने को मजबूर होंगे।

प्रधानाध्यापक को पीटने वाली शिक्षामित्र का मानदेय रोका सेवा समाप्ति का नोटिस भी:- पिटे प्रधानाध्यापक और वीडियो वायरल करने वाला सहायक अध्यापक निलंबित

 सिद्धार्थनगर। पिटाई का वीडियो वायरल होने के मामले में प्रभारी प्रधानाध्यापषक को मारने वाली महिला शिक्षामित्र का मानदेय रोककर सेवा समाप्ति का नोटिस थमा दिया गया है। मामले से जुड़े खुनियांव ब्लॉक के

परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों का जिले के अंदर समायोजन की तैयारी

 लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को जिले के अंदर मनचाहे स्कूल में तैनाती का मौका मिल सकता है। बेसिक शिक्षा विभाग जिले के अंदर समायोजन करने की तैयारी कर रहा है। शिक्षक लंबे समय से इसकी मांग भी कर रहे हैं। सहमति बनी तो जल्द निर्देश जारी होगा।

राजकीय शिक्षकों की प्रोन्नति के लिए चयन समिति की बैठक 17 को

 प्रयागराज : राजकीय शिक्षकों का एलटी ग्रेड से प्रवक्ता पद पर प्रोन्नति के लिए चयन समिति की बैठक 17 अगस्त को होगी। पहले यह 29 जुलाई को होनी थी। 

प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर आज टीजीटी परीक्षा

 प्रयागराज : प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) की दो दिवसीय परीक्षा शनिवार से शुरू हो रही है। दूसरे दिन की परीक्षा रविवार को होगी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के सभी 75 जिला मुख्यालयों पर परीक्षा केंद्र बनाए हैं। परीक्षा दो पालियों में होगी।

अपर निजी सचिव (एपीएस) भर्ती:- दस्तावेज खंगालने आयोग पहुंची सीबीआइ, विशेषाधिकार की आड़ में लिखी गई धांधली कथा

 प्रयागराज: वर्ष 2010 की अपर निजी सचिव (एपीएस) भर्ती मामले में मनमाने ढंग से फेल को पास कर चयन कराने पर अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से खासे नाराज हैं। इस मामले में जांच तेजी से किए जाने की मांग को लेकर प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति ने भी हाई कोर्ट में एक याचिका दाखिल कर रखी है। इसमें इसी माह में सुनवाई होनी है, जिसमें सीबीआइ भी अपना पक्ष रखेगी।

डीएलएड स्क्रुटनी का परिणाम वेबसाइट पर घोषित

 प्रयागराज : परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने डीएलएड (बीटीसी) 2015, डीएलएड 2018, डीएलएड प्रशिक्षण-2017 और 2019 के स्क्रुटनी के अलग-अलग सेमेस्टर का परिणाम शुक्रवार को वेबसाइट पर जारी कर दिया। 2015 एवं 2018 के अभ्यर्थी वेबसाइट http://btcexam.in/ पर और वर्ष 2017 एवं 2019  https://updeledinfo.in/ पर देख सकते हैं।

सीटी, एनटीटी व डीपीएड के लिए आवेदन 10 से

 प्रयागराज : सर्टिफिकेट टीचर प्रशिक्षण एवं नर्सरी टीचर ट्रेनिंग में केवल महिलाओं के लिए और डिप्लोमा इन फिजिकल एजुकेशन प्रशिक्षण के लिए 10 अगस्त से आवेदन मांगे हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव संजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि आनलाइन आवेदन आठ सितंबर को शाम छह बजे तक किए जा सकेंगे। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि नौ सितंबर है। 

बीएड प्रवेश परीक्षा: पकड़ी गई सॉल्वर, शिक्षक होने बाद भी चला रहा था गिरोह, रुपये लेने के बाद ही परीक्षा केंद्र में दाखिल होती थी दीक्षा, पेपर आउट होंगे की खबर वायरल

 बीएड प्रवेश परीक्षा: पकड़ी गई सॉल्वर, शिक्षक होने बाद भी चला रहा था गिरोह,  रुपये लेने के बाद ही परीक्षा केंद्र में दाखिल होती थी दीक्षा

महिला शिक्षामित्र द्वारा शिक्षक की जूते से की गई पिटाई मामले में हुई यह कार्रवाई, देखें

 महिला शिक्षामित्र द्वारा शिक्षक की जूते से की गई पिटाई मामले में हुई यह कार्रवाई, देखें

डीएलएड/ बीटीसी के इन वर्षों का रिजल्ट हुआ घोषित, देखै

 नोट


👉1. डी०एल०एड० (बी०टी०सी० ) - 2015 एवं डी0एल0एड0 2018 का परीक्षाफल दिनांक 06.08.2021 को घोषित किया गया है। वेबसाइट http://btcexam.in पर देखा जा सकता है।

डेढ़ साल से अटके DA एरियर का क्या होगा? सरकार ने दिया जवाब

 केंद्रीय कर्मचारियों को जून महीने में केंद्र की मोदी सरकार से कई सौगात मिली है। महंगाई भत्ते (Dearness allowance-DA) को 1 जुलाई से बढ़ा दिया गया और HRA (House rent Allowance) को रिवाइज किया गया। सरकार ने महंगाई भत्ते को जुलाई में 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी कर दिया गया हालांकि, मोदी सरकार ने बीते डेढ़ साल से फ्रीज किए DA को लेकर कुछ नहीं कहा। सरकार ने जून 2021 तक DA एरियर के लिए कहा कि वह फ्रीज किया गया था।

Friday 6 August 2021

केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षकों के 20% पद खाली, इन स्कूलों में शिक्षकों के कुल 46884 पद हैं स्वीकृत

 देश-विदेश में स्थित 1248 केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षकों के कुल स्वीकृत पदों की तुलना में तकरीबन 20 प्रतिशत पद खाली हैं। यह जानकारी केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से सूचना का अधिकार (आरटीआई) अधिनियम 2005 के तहत दी गई है।

शिक्षक भर्ती में पिछड़ा वर्ग को दिया जाए महत्व

 हरदोई। शिक्षक भर्ती में पिछड़ा वर्ग को महत्व देने सहित सात सूत्री मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पिछड़ा वर्ग विभाग के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंप कार्रवाई कराए जाने की मांग की।

बाढ से डूबा परिषदीय विद्यालय, तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल, जानिए खबर की सच्चाई

 उरई : जालौन जिले में यमुना और सिंध के विकराल रूप धारण करने के बाद 70 से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं। महेबा ब्लाक में बाढ़ के पानी से 25 से अधिक गांव घिरे हुए हैं। वहीं रामपुरा ब्लाक में करीब 22 गांव प्रभावित हैं। रामपुरा ब्लाक के बिलौड़ गांव में प्राथमिक विद्यालय पूरी तरह से डूब गया है।

कस्तूरबा विद्यालयों में निकलीं शिक्षक भर्ती, करें आवेदन , देखें विज्ञप्ति

 कस्तूरबा विद्यालयों में निकलीं शिक्षक भर्ती, करें आवेदन , देखें विज्ञप्ति

शिक्षक पिटाई प्रकरण: अनुपस्थित मिली चप्पल से हमला करने वाली महिला शिक्षामित्र, प्रधानाध्यापक को चप्पल से दौड़ा-दौड़ा मारने का मामला

 सिद्धार्थनगर : खुनियांव विकास खंड अंतर्गत अगर्दी डीह प्राथमिक विद्यालय में महिला शिक्षा मित्र द्वारा इंचार्ज प्रधानाध्यापक की चप्पल से पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद गुरुवार को प्रभारी खंड शिक्षाधिकारी कुंवर विक्रम पाण्डेय ने विद्यालय पर जाकर जांच की। प्रधानाध्यापक मनोज कुमार व सहायक अध्यापक तेज पाल से घटना के बारे में पूछताछ की। ग्रामीणों से भी मिलकर वस्तुस्थिति जानने का प्रयास किया गया।

शिक्षक के उत्पीड़न मामले में सरकार पर 50 हजार रुपये हर्जाना

 इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने आरआर इंटर कॉलेज संडीला जिला हरदोई में सहायक शिक्षक के पद पर नियुक्ति का दावा मामले में बार-बार निर्देश के बावजूद उचित आदेश न पारित करने पर नाराजगी जाहिर की है। इसे उक्त शिक्षक का उत्पीड़न करार देते हुए राज्य सरकार पर 50 हजार रुपये का हर्जाना लगाया है। न्यायमूर्ति अब्दुल मोईन ने यह फैसला व आदेश प्रमोद कुमार की सेवा संबंधी याचिका पर दिया। 

58,189 ग्राम पंचायतों में लागू होगा सिटीजन चार्टर:- इस तरह लागू होंगी सुविधाएं

 गांवों का विकास कराने के साथ ही ग्राम पंचायतें जनसुविधाओं के प्रति भी जवाबदेह होंगी। सरकार सभी 58,189 ग्राम पंचायतों में सिटीजन चार्टर लागू करने जा रही है, इसमें संबंधित सुविधा का समयबद्ध निस्तारण हो सकेगा। शासन ने माडल सिटीजन चार्टर जारी कर दिया है। ग्राम पंचायतों को इसमें कुछ सुविधाओं का चयन करके 15 अगस्त तक लागू करना होगा।

शिक्षक को जीते-जी नहीं मिला न्याय, मरने के बाद बताया निर्दोष

 खुद को सही साबित करने के लिए विमल आफिस-आफिस दौड़ता रहा। अफसरों की मनुहार करता रहा। किसी के पैर पकड़े, तो किसी के सामने मिन्नतें कीं। सभी ओर से उसे ‘फर्जी डिग्री वाला’ ही बता दिया गया। नौकरी पर खतरा और सार्वजनिक रूप से शर्मसार होने की वजह से उसने चारपाई पकड़ ली। कुछ दिन बाद ही उसकी मृत्यु हो गई। पति की ‘लड़ाई’ को जब विधवा सीमा कुमारी ने आगे बढ़ाया, तो कुलाधिपति के स्तर से जांच कराई गई। पता चला, विमल निदरेष है। उसकी डिग्री असली है।

देना चाहते हैं यूपी बोर्ड की परीक्षा तो 31 तक बताइए

 प्रयागराज : यूपी बोर्ड ने कोरोना महामारी के चलते इस साल बिना परीक्षा कराए ही हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परिणाम घोषित कर दिया है। परिणाम घोषित किए जाने के साथ ही अंकों को लेकर छात्र-छात्रओं की ओर से

वैक्सीन लेना स्वैच्छिक है अनिवार्य नही,बिना वैक्सीन किसी का वेतन रोका नही जा सकता है।, पढें यह RTI

 वैक्सीन लेना स्वैच्छिक है अनिवार्य नही,बिना वैक्सीन किसी का वेतन रोका नही जा सकता है।

महिला शिक्षामित्र ने शिक्षक को जमकर पीटा, पढें विस्तृत व देखें यह वीडियो

 महिला शिक्षा मित्र ने शिक्षक को पीटा, वीडियो वायरल होने पर बीइओ को सौंपी जांच, बीएसए ने बताया मामले की जांच की जा रही

भारत के इन 3 प्रदेशों में शिक्षकों की है सबसे ज्यादा कमी, जानें सभी राज्यों में बच्चों पर नियुक्त शिक्षकों की संख्या

 किसी भी देश का भविष्य इस बात पर ज्यादा निर्भर करता है कि वहां कि शिक्षा व्यवस्था कितनी बेहतर है. बेहतर शिक्षा व्यवस्था की सबसे जरूरी और अहम जरूरत छात्र और शिक्षक के बीच का अनुपात है. इस अनुपात से यह तय किया जाता है कि एक शिक्षक पर कितने बच्चों को पढ़ाने की जिम्मेदारी है. इसी अनुपात को लेकर संसद के निचले सदन यानी लोकसभा में सांसद भगवंत मान ने एक सवाल किया. उन्होंने सरकार से पूछा कि राज्यों में छात्रों और शिक्षकों का अनुपात (Student–teacher ratio) क्या है और अगर ये बदतर स्थिति में है तो इसे सुधारने के लिए कौन से प्रयास किए जा रहे हैं?

10 हजार शिक्षकों का रोका गया वेतन, वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट न देने पर रोका गया वेतन

 Agra:- 10 हजार शिक्षकों का रोका गया वेतन,  वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट न देने पर रोका गया वेतन

प्रदेश के कारागारों में प्रधानाध्यापक एवं सहायक अध्यापक के रिक्त पदों पर परिषदीय शिक्षकों को प्रतिनियुक्ति पर तैनात किये जाने के सम्बन्ध में।

 प्रदेश के कारागारों में प्रधानाध्यापक एवं सहायक अध्यापक के रिक्त पदों पर परिषदीय शिक्षकों को प्रतिनियुक्ति पर तैनात किये जाने के सम्बन्ध में।

बैंक डूबने पर पांच लाख तक सुरक्षित करने वाला बिल राज्यसभा में मंजूर

 राज्यसभा ने निक्षेप बीमा और प्रत्यय गारंटी निगम (डीआईसीजीसी) अधिनियम, 1961 में संशोधन का प्रावधान करने वाले एक संशोधन विधेयक को भी मंजूरी दी। इसमें संकट ग्रस्त बैंक पर लेन- देन की पाबंदी लगने की स्थिति में

बेसिक शिक्षा विभाग: एक सितंबर से परिषदीय स्कूल खोलने की तैयारी , सीएम योगी ने दिए स्कूल तैयार करने के निर्देश

 प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद के कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों को एक सितंबर से खोला जा सकता है। बेसिक शिक्षा विभाग 15 अगस्त से खुल रहे माध्यमिक विद्यालयों में कोरोना संक्रमण की स्थिति का आंकलन करने के बाद एक सिंतबर से स्कूल खोलने का निर्णय कर सकता है।

प्रदेश की 58,189 ग्राम पंचायतों में सिटीजन चार्टर, भ्रष्टाचार पर लगाम

 प्रदेश की 58,189 ग्राम पंचायतों में सिटीजन चार्टर लागू होने जा रहा है, इसकी घोषणा पंचायतें 15 अगस्त तक करेंगी। इससे पहले ‘मेरी पंचायत, मेरा अधिकार-जनसेवाएं हमारे द्वार’ अभियान शुरू हो चुका है। सिटीजन

बीएड प्रवेश परीक्षा में 450 ने किए एक से अधिक आवेदन

 लखनऊ : छह अगस्त 2021 को होने जा रही बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021-23 के लिए आवेदन करने वालों में से 450 ऐसे अभ्यर्थियों को चिह्न्ति किया गया है, जिन्होंने दो या तीन आवेदन पत्र भरे हैं।

124 प्रवक्ताओं की भर्ती परीक्षा की तैयारी शुरू

 प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने प्रवक्ता राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कालेज (प्रा.) परीक्षा-2021 की तैयारियां शुरू कर दी है। आयोग ने भर्ती परीक्षा की तारीख 26 सितंबर तय कर दी है। आयोग ने भर्ती के तहत

मेरठ में सहायक अध्यापक के तबादले को पद है अथवा नहीं

 प्रयागराज: हाई कोर्ट ने बेसिक शिक्षा परिषद तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी मेरठ से पूछा है कि तबादला नीति के तहत अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के लिए मेरठ में सहायक अध्यापक का कोई पद खाली है अथवा नहीं। कोर्ट ने तीन हफ्ते

कैबिनेट का फैसला: स्कूली शिक्षा भरेगी नई उड़ान, सभी सरकारी स्कूलों में प्ले स्कूल की तर्ज पर बाल वाटिका की स्थापना, जानिए योजना की अहम बातें

 नई दिल्ली: राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के अनुरूप स्कूली शिक्षा को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने और उसके बुनियादी ढांचे को मजबूती देने के लिए केंद्र सरकार ने बुधवार को कई अहम फैसले किए। इसके तहत अगले

परिषदीय स्कूलों में सहायक अध्यापक का पद रिक्त होने की जानकारी तलब, यह है मामला

 इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बेसिक शिक्षा परिषद व बेसिक शिक्षा अधिकारी मेरठ से पूछा है कि क्या तबादला नीति के तहत अंतर्जनपदीय स्थानान्तरण के लिए मेरठ में सहायक अध्यापक का कोई पद खाली है या नहीं। कोर्ट ने तीन हफ्ते का अंतिम अवसर देते हुए जवाब मांगा है। यह आदेश न्यायमूर्ति पंकज भाटिया ने बुलंदशहर की सहायक अध्यापिका  बबिता की याचिका पर दिया है।

TGT-PGT शिक्षक भर्ती परीक्षा में इसबार ओएमआर शीट पर अभ्यर्थी लगाएंगे अंगूठे का निशान

 माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड अब आगामी टीजीटी और पीजीटी की परीक्षाओं को शुचिता पूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए एक नई कवायद की है। चयन बोर्ड बोर्ड अब ओएमआर शीट पर अभ्यर्थियों के अंगूठे का निशान

इविवि: असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए होगी लिखित परीक्षा

 इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए पहली बार लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। हालांकि यह परीक्षा क्वालीफाइंग होगी और इसके बाद आवेदनों की स्क्रीनिंग के आधार पर इंटरव्यू के

सीबीएसई: 16 से 15 सिंतबर तक होगी इंप्रूवमेंट परीक्षा, बोर्ड नहीं लेगा परीक्षा शुल्क

 बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद अब सीबीएसई कक्षा 10 और 12 के छात्रों के लिए 16 अगस्त से 15 सितंबर के मध्य इंप्रूवमेंट और कंपार्टमेंट परीक्षा आयोजित करेगा। 2021 रिजल्ट के छात्रों से परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा। रिजल्ट से असंतुष्ट छात्र इसमें सम्मिलित हो सकते है। छात्र स्कूलों से इस संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। बोर्ड ने स्कूलों को सर्कुलर भेज दिया है, जिसमें विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई है। जल्द ही परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी।

कांग्रेस राज में ही शिक्षकों- कर्मचारियों के हित सुरक्षित- कांग्रेस नेता का बयान

 लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस शिक्षक प्रकोष्ठ की बैठक प्रभारी कोठारी ने कहा कि हम उत्तर प्रदेश में संकल्पित होकर आए हैं। कि सभी शिक्षकों को इस संगठन के बैनर तले जोड़गे। शिक्षकों की छोटी-बडी हर लड़ाई में कांग्रेस अग्रणी भूमिका में होगी. कांग्रेस राज में ही शिक्षकों और कर्मचारियों के हित सुरक्षित हैं। 

Wednesday 4 August 2021

अध्यापिका ने शिक्षकों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया, कहा- अध्यापक उसके साथ करते हैं अश्लील हरकतें

 तुलसीपुर सदर शिक्षा क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय खैरा की अध्यापिका ने विद्यालय के ही कुछ शिक्षकों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। अध्यापिका ने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी व मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है। उसका स्थानांतरण किसी अन्य स्कूल में करने की मांग की है।

खुशखबरी: जल्द होगा सरकारी कर्मचारियों को 11 प्रतिशत बढ़े डीए का भुगतान, वित्त विभाग ने मुख्यमंत्री को भेजा प्रस्ताव

 शासन ने कर्मचारियों व पेंशनरों को 11 फीसदी महंगाई भत्ता (डीए) व महंगाई राहत (डीआर) जोड़कर जुलाई से देने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंजूरी के लिए भेज दिया है। वहां से मंजूरी के बाद भुगतान शुरू हो जाएगा। करीब 28 लाख कर्मचारी व पेंशनर बढ़े डीए व डीआर के भुगतान का इंतजार कर रहे हैं।

दूसरे के नाम पर नौकरी कर रहा बेसिक शिक्षक बर्खास्त

 बस्ती: दूसरे के नाम और प्रमाण पत्र पर बेसिक शिक्षा विभाग में नौकरी कर रहे एक और शिक्षक की सेवा समाप्त कर दी गई है। बर्खास्त किया गया फर्जी शिक्षक अनिल कुमार यादव दुबौलिया ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय माझा में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत था। असली अनिल कुमार यादव गोरखपुर जिले के कैंपियरगंज ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय धर्मपुर में कार्यरत हैं। बस्ती में दूसरे के नाम और प्रमाण पत्र पर नौकरी कर अब तक सात फर्जी शिक्षक बर्खास्त किए जा चुके हैं।

69000 शिक्षक भर्ती में ओबीसी और एससी की अनदेखी निस्तारण सात दिन में

 लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक विद्यालयों में 69,000 शिक्षक भर्ती पूरी हो चुकी है, वहीं प्रतियोगी चयन में ओबीसी व एससी अभ्यर्थियों की अनदेखी का आरोप लगा रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को खुद पहल करके प्रतियोगियों को बुलाकर समस्या सुनी थी। सीएम के निर्देश पर मंगलवार को प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा दीपक कुमार प्रतियोगियों से मिले और उनकी समस्या सुनीं। प्रमुख सचिव ने कहा है कि एक सप्ताह में प्रकरण का निस्तारण कर देंगे।

बेसिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव का अश्लील वीडियो वायरल

 लखनऊ : इंटरनेट मीडिया पर वायरल आपत्तिजनक आडियो व वीडियो क्लिप प्रदेश में कई अधिकारियों की मुश्किलें बढ़ा चुकी हैं। आइपीएस से लेकर अन्य सेवा के अधिकारियों की खूब किरकिरी भी हुई है। इस फेहरिस्त में अब बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात सचिवालय सेवा के अधिकारी आरवी सिंह का नाम भी जुड़ गया है। वीडियो वायरल होने के बाद मंगलवार को इस मामले को लेकर शिक्षा विभाग से लेकर अन्य महकमों में चर्चाएं शुरू हो गईं। साइबर क्राइम सेल, लखनऊ मामले की जांच कर रही है।

बेसिक शिक्षा विभाग: शिक्षा सत्र बदलाव से मिले सत्र लाभ के बकाया भुगतान का निर्देश

 प्रयागराज: हाई कोर्ट ने सीनियर बेसिक स्कूल टिकर, जालौन के सेवानिवृत्त सहायक अध्यापक को शिक्षा सत्र में बदलाव से मिले सत्र लाभ के बकाया वेतन भुगतान का निर्देश दिया है। कोर्ट ने कहा है कि याची 30 जून 2015 से

सरकार बताए परीक्षा में सफल याची का चयन क्यों नहीं

 प्रयागराज: हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा है कि राज्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में अनुदेशक पद पर सफल याची को अंतिम चयन सूची में शामिल क्यों नहीं किया गया। कोर्ट ने 24 अगस्त तक सरकार से जानकारी मांगी है। यह आदेश न्यायमूíत यशवंत वर्मा ने प्रयागराज के कुमार किशोर की याचिका पर दिया है।

डीएलएड से अभ्यर्थियों का मोहभंग, सीटें भरना मुश्किल

  प्रयागराज : दो वर्षीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम डीएलएड में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों के आवेदन करने की रफ्तार बेहद धीमी है। 20 जुलाई से आवेदन लिए जा रहे हैं और अब तक मुश्किल से 50 हजार का आकड़ा पार हो सका है। प्रदेश में करीब 2,40,200 सीटों के लिए 10 अगस्त तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।

सीबीएसई 10वीं में 99% से ज्यादा उत्तीर्ण, एप से डाउनलोड करें प्रमाणपत्र

 केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने मंगलवार को 10वीं के परिणाम घोषित कर दिए। बिना परीक्षाओं के केवल आंतरिक परीक्षाओं के आधार पर ही छात्रों ने बेहतर अंक प्राप्त किए हैं। परीक्षा के लिए इस साल 21 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया था। 20 लाख से अधिक छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। उत्तीर्ण प्रतिशत 99.04 रहा। वहीं, बीते साल उत्तीर्ण प्रतिशत 91.46 था। बीते साल की तरह इस साल भी त्रिवेंद्रम जोन टाप पर रहा। त्रिवेंद्रम जोन का पास फीसद 99.99 रहा। दूसरे स्थान पर बेंगलुरू और तीसरे पर चेन्नई रहा।

महत्वपूर्ण निर्णय:- ओबीसी की पहचान का राज्यों को फिर दिया जाएगा अधिकार

 नई दिल्ली: अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के आरक्षण पर राज्यों को मिले अधिकार बहाल होंगे। केंद्र सरकार ने इसके लिए संसद का रास्ता चुना है। इसे लेकर बुधवार को कैबिनेट में विधेयक को लाने की तैयारी है। वहां से मंजूरी के बाद इसे संसद के चल रहे मानसून सत्र में पेश किया जाएगा। इस विधेयक को संसद के दोनों सदनों से अगले एक-दो दिनों में पारित कराने की योजना है।

शिक्षामित्र संघ ने सभी टेट उत्तीर्ण/नॉन टेट शिक्षामित्र साथियों की समस्याओं से अवगत कराते हुए, महानिदेशक महोदय को सौंपा सम्बंधित मांगपत्र

 ```साथियों आज दिनाँक 03/08/2021 को शिक्षा निदेशालय निशातगंज लखनऊ में हाल ही में``` *महानिदेशक स्कूल शिक्षा,राज्य परियोजना निदेशक सुश्री अनामिका सिंह जी* ```से आज शाम 5 बजे मुलाकात कर उन्हें महानिदेशक पद पर नियुक्त होने की बधाई दी, तथा अपने सभी टेट उत्तीर्ण/नॉन टेट शिक्षामित्र साथियों की समस्याओं से अवगत कराते हुए, सम्बंधित मांगपत्र सौंपा।```

केंद्रीय विद्यालयों में एडमिशन को लेकर बड़ा फैसला, सांसदों के अलावा बाकी सिफारिशी कोटा खत्म

 नई दिल्ली

केंद्रीय विद्यालयों में अब सांसदों के 10 कोटे के इतर किसी नेता या मंत्री की सिफारिश पर बच्चों के एडमिशन नहीं हो पाएंगे। केंद्र सरकार ने केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षा मंत्रालय का कोटा खत्म करने का फैसला किया है। सूत्रों के मुताबिक, अब सिर्फ सांसदों के पास ही अपने क्षेत्र में 10 एडमिशन कराने का अधिकार बचा है।

UP B.Ed: बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के तीन केंद्रों में बदलाव, यहां देखें नए सेंटर्स की लिस्‍ट

 प्रदेश भर में 6 अगस्त को होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2021-22 के अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक खबर है। लखनऊ विश्‍वविद्यायल प्रशासन ने किन्ही कारणों से कुछ जनपदों के परीक्षा केंद्रों में बदलाव किया है।

मुजफ्फरनगर :- औचक निरीक्षण में अनुपस्थित शिक्षकों व शिक्षामित्रों पर हुई कार्यवाही

 मुजफ्फरनगर :- औचक निरीक्षण में अनुपस्थित शिक्षकों व शिक्षामित्रों पर हुई कार्यवाही

प्राथमिक शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी करने वाले प्रतियोगी छात्रों ने विधानसभा सहित भाजपा कार्यालय का किया घेराव

 प्राथमिक शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी करने वाले प्रतियोगी छात्रों ने विधानसभा सहित भाजपा कार्यालय का किया घेराव

शिक्षामित्रों को संविदा वर्ष में 11 आकस्मिक अवकाश प्रदान किए जाने के सम्बन्ध में राज्य परियोजना निदेशक का आदेश

 शिक्षामित्रों को संविदा वर्ष में 11 आकस्मिक अवकाश प्रदान किए जाने के सम्बन्ध में राज्य परियोजना निदेशक का आदेश

सपा सरकार में शिक्षा मित्र होंगे सहायक अध्यापक ➡शिक्षक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. बी पांडेय का एलान, कीं यह अन्य घोषणाएं

 #Banda


➡सपा सरकार में शिक्षा मित्र होंगे सहायक अध्यापक

07 एवं 08 अगस्त, 2021 को प्रस्तावित टी०जी०टी० (T.G.T.) परीक्षा में परिषदीय शिक्षकों की ड्यूटी के संबंध में आदेश हुआ जारी, देखें

 07 एवं 08 अगस्त, 2021 को प्रस्तावित टी०जी०टी० (T.G.T.) परीक्षा में परिषदीय शिक्षकों की ड्यूटी के संबंध में आदेश हुआ जारी, देखें

Tuesday 3 August 2021

Lucknow news: 97000 नई शिक्षक भर्ती मामला... अभ्यर्थियों ने किया बीजेपी कार्यालय का घेराव, पुलिस से हुई झड़प

 आशीष मिश्रा, लखनऊ

लखनऊ में सोमवार को बीजेपी कार्यालय के बाहर 97000 नई शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। डीएलएड, बीटीसी, टीईटी पास अभ्यर्थियों ने नई शिक्षक भर्ती को जल्द से जल्द शुरू करने और भर्ती को लेकर विज्ञापन जारी करने की मांग को लेकर बीजेपी कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान अभ्यर्थियों और पुलिस कर्मियों के बीच जमकर नोकझोंक हुई।

लखनऊ में नई शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों का प्रदर्शन

 लखनऊ, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय पहुंचे 97000 नई शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन भाजपा कार्यालय का घेराव करने जा रहा अभ्यर्थियों की हुई पुलिस से तीखी नोकझोंक 97,000 नई शिक्षक

97 हजार नई भर्ती के विज्ञापन जारी करने की मांग

 महोबा। बेरोजगार अभ्यर्थियों ने प्राथमिक शिक्षक की 97 हजार भर्तियों के विज्ञापन जारी कराने के लिए सूबे के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन विधायक प्रतिनिधि रोहित शर्मा को सौंपा। अभ्यर्थियों ने जल्द विज्ञापन जारी करवाने की मांग की है।

न्यायिक और पुलिस की नौकरी छोड़कर बन गए शिक्षक

 परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत अधिक काम होने का भले ही दावा करते हो, परन्तु शिक्षक बनने का क्रेज अभी कम नहीं हुआ है। 69 हजार भर्ती में रिक्त पदों पर 140 अभ्यर्थियों पर नजर डालें तो किसी ने शिक्षक बनने के लिए पुलिस की नौकरी छोड़ी तो दो ने न्याय विभाग को अलविदा कह दिया।

UP 69000 Teacher Recruitment: इलाहाबाद HC में आज सुनवाई, गलत प्रश्नों पर अभ्यर्थी दाखिल करेंगे हलफनामा

 UP Teacher Recruitment: यूपी के प्राइमरी स्कूलों में 69 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती के विवाद में इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज एक बार फिर सुनवाई होनी है. आज होने वाली सुनवाई में याचिका दाखिल करने वाले अभ्यर्थियों को भर्ती परीक्षा में गलत या पाठ्यक्रम से बाहर पूछे गए सवालों का ब्योरा हलफनामे के साथ दाखिल करना है. अभ्यर्थियों द्वारा दाखिल किए गए हलफनामे के आधार पर ही अदालत आगे सुनवाई करेगी. 

इन 3 राज्यों में टीचर्स की सबसे ज्यादा कमी, जानें सभी स्टेट्स में बच्चों पर शिक्षकों की संख्या

 किसी भी देश का भविष्य इस बात पर ज्यादा निर्भर करता है कि वहां कि शिक्षा व्यवस्था कितनी बेहतर है. बेहतर शिक्षा व्यवस्था की सबसे जरूरी और अहम जरूरत छात्र और शिक्षक के बीच का अनुपात है. इस अनुपात से यह

UP : शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों पर कार्रवाई को लेकर योगी सरकार पर बरसे अखिलेश, कही ये बात

 लखनऊ, 03 अगस्त: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्राइमरी शिक्षक भर्ती को लेकर यूपी की योगी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने भर्ती को लेकर सरकार के दावे पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार

योगी के दावे पर अखिलेश का पलटवार, बोले-4 लाख नौकरियों का दावा झूठा, 4 लाख लाठियां बरसाने की बात सच है

 भाजपा शासित उत्तर प्रदेश में बीते कई दिनों से युवाओं ने योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है।

बताया जा रहा है कि अब प्राथमिक स्कूलों में खाली पदों पर नियुक्तियों की मांग कर रहे छात्रों ने भाजपा कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया है।

CBSE Board 10th Result 2021: 10वीं बोर्ड का रिजल्ट हुआ घोषित, यहां से डाउनलोड करें मार्कशीट

 CBSE Board 10th Result 2021 : सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं के परिणाम घोषित हो चुका है.छात्र आधिकारिक वेबसाइट https://www.cbse.gov.in/ पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. 

यूपी सरकार ने बनाए शिक्षकों की छुट्टी के नए मानक, इन आठ कारणों पर लीव नहीं

 योगी सरकार ने शिक्षकों की छुट्टी ( leave ) के लिए नए मानक तय कर दिए हैं. अब शिक्षकों को अवकाश लेने के लिए सुबह आठ बजे तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा. अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें छुट्टी नहीं मिल सकेगी।

प्रबंधकों ने रोका गुरुजी की घर वापसी का रास्ता, अनुमोदन न मिलने के कारण तबादले से हो गए वंचित

 यह दो मामले तो सिर्फ उदाहरण मात्र हैं। सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों एवं प्रधानाचार्यों के पारदर्शी तबादले की सरकार की मंशा स्कूलों के प्रबंधकों को रास नहीं आई। यही कारण है कि पहली बार ऑनलाइन आवेदन करने वाले आधे से अधिक शिक्षकों की घर वापसी का सपना टूट गया। प्रबंधकों ने सरकारी आदेश को दरकिनार करते हुए आवेदन अनुमोदित करना तो दूर शिक्षकों का शोषण शुरू कर दिया।

शिक्षक भर्ती: अभ्यर्थियों की सीएम से वार्ता, मिला आश्वासन

 लखनऊ। 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती में आरक्षण की गड़बड़ी का आरोप लगाकर आंदोलन कर रहे ओबीसी तथा एससी अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से वार्ता की।

68500 शिक्षक साथियों के संदर्भ में महत्वपूर्ण पोस्ट: टीम पैनल के सभी अधिवक्ताओं से वार्ता उपरांत।। किसी ने कुछ सुना, किसी ने कुछ कहा, निष्कर्ष यह निकला कि

 प्रिय 68500 शिक्षक साथियों को नमस्कार🙏

कर्मचारियों को 11 प्रतिशत बढ़े के डीए के भुगतान को मंजूरी जल्द

 लखनऊ। शासन ने कर्मचारियों व पेंशनरों को 11 फीसदी महंगाई भत्ता (डीए) व महंगाई राहत (डीआर) जोड़कर जुलाई से देने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंजूरी के लिए भेज दिया है। मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद भुगतान शुरू हो जाएगा। प्रदेश के करीब 28 लाख कर्मचारी व पेंशनर बढ़े डीए व डीआर के भुगतान का इंतजार कर रहे हैं।

e-RUPI: पीएम मोदी ने किया लॉन्च, बोले- डिजिटल भुगतान में जुड़ेगा नया आयाम, जानें इसके बारे में सबकुछ

 e-RUPI डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म है, जिसे पूरी तरह से कैशलेस व कॉन्टेक्टलेस यानी संपर्करहित बनाया गया है। यह डिजिटल प्लेटफॉर्म सुनिश्चित करेगा कि लेनदेन पूरा होने के बाद ही सेवा प्रदाता को भुगतान किया जाए। आइए जानते हैं ई-रुपी क्या है, यह काम कैसे करेगा और इसका इस्तेमाल कहां हो सकता है। बहरहाल इससे पहले जानते हैं इस अवसर पर प्रधानमंत्री के संबोधन की प्रमुख बातें...

प्रतियोगियों ने घेरा भाजपा कार्यालय, प्राथमिक स्कूलों में 97 हजार पदों की नई भर्ती घोषित करने की मांग

 लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 97 हजार पदों की नई भर्ती घोषित करने के लिए प्रतियोगियों ने सोमवार को भाजपा कार्यालय का घेराव किया। पुलिस ने सभी को जबरन बस में बैठा लिया।

Sultanpur:- आगनबाड़ी कार्यकत्री / मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/ सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन की तारीख बढ़ी

 Sultanpur:- आगनबाड़ी कार्यकत्री / मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/ सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन की तारीख बढ़ी

ग्राम सचिवालयों में पंचायत सहायक भर्ती के लिए आवेदन शुरू

 लखनऊ : प्रदेश के सभी ग्राम सचिवालयों में पंचायत सहायकों की भर्ती के लिए आवेदन सोमवार से शुरू हो गए हैं। अभ्यर्थी आवेदन 17 अगस्त तक कर सकते हैं। 18 से 23 अगस्त तक डीपीआरओ व ब्लाक कार्यालय में मिले आवेदन संबंधित ग्राम पंचायत को उपलब्ध कराए जाएंगे। ग्राम पंचायत में मिले आवेदनपत्रों की मेरिट लिस्ट बनेगी, प्रशासनिक समिति के अनुमोदन के बाद जिला स्तरीय समिति को भेजी जाएगी।

बीएड व टीजीटी और पीजीटी परीक्षा में अनियमितता पर तत्काल करें कार्रवाई

 लखनऊ : संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड व चयन बोर्ड की टीजीटी-पीजीटी 2021 को लेकर सरकार बेहद गंभीर है। लिखित परीक्षा के दौरान अनियमितता होने पर तत्काल कार्रवाई होगी। उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने सोमवार को योजना भवन में वीडियो कान्फ्रेंसिंग से तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि हर हाल में परीक्षाएं शांतिपूर्ण, नकलविहीन व पारदर्शी होनी चाहिए।

मुख्यमंत्री ने सुनी 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों की समस्या,निस्तारण के दिए निर्देश

 लखनऊ : परिषदीय विद्यालयों की 69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण की अनदेखी का आरोप लगाने वाले अभ्यर्थी सोमवार को उस समय हैरान रह गए, जब उन्हें यकायक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुला लिया। सीएम ने उनकी समस्या सुनी, मांग पत्र लिया और निस्तारण का भरोसा दिया।

TGT- प्रवेश पत्र न मिलने पर अभ्यर्थी पहुंचे चयन बोर्ड

 प्रयागराज : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड सात और आठ अगस्त को टीजीटी परीक्षा की तैयारी में है तो कई अभ्यर्थी प्रवेश डाउनलोड न होने को लेकर परेशान हैं। कई छात्र सोमवार को चयन बोर्ड कार्यालय पहुंचे और प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड करने की मांग की। उपसचिव के अनुसार दुबारा विज्ञापन निकालने पर पहले

TGT-PGT:- कालेज आवंटन को प्रदर्शन करेंगे अभ्यर्थी

 प्रयागराज : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड में इन दिनों हलचल तेज है। चयन बोर्ड प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) व प्रवक्ता संवर्ग (पीजीटी) की परीक्षा की तैयारी में व्यस्त है तो चयनित अभ्यर्थी कालेज आवंटन की मांग कर रहे हैं। टीजीटी की परीक्षा सात एवं आठ अगस्त को है तो पीजीटी की परीक्षा 17-18 अगस्त को प्रस्तावित है।

यूपी बोर्ड के रिजल्ट पर पहले दिन हजार से ज्यादा शिकायतें

 प्रयागराज : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने हाई स्कूल और इंटर का परिणाम घोषित करने के बाद असंतुष्ट छात्र-छात्रओं से अंकों में त्रुटि व अन्य समस्या के लिए उनसे शिकायतें मांगी हैं। इसके लिए यूपी

माध्यमिक स्कूलों में 16 से पढ़ाई, वहीँ परिषदीय स्कूलों में पढ़ाई शुरू करने की तारीख अभी तय नहीं

 लखनऊ: कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप थमते ही योगी सरकार ने स्कूल-कालेजों में पढ़ाई शुरू कराने का फैसला कर लिया है। कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए कक्षा की पचास फीसद क्षमता के साथ 15

ग्राम सचिवालयों में पंचायत सहायक भर्ती के लिए आवेदन शुरू, जानें- पूरी डिटेल

 उत्तर प्रदेश पंचायती राज विभाग ने राज्य में 10वीं और 12वीं पास महिला और पुरुष अभ्यर्थियों के लिए ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक/एकाउंटेंट कम डाटा इंट्री आपरेटर 58189 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है।

अब सभी अनाथों का सहारा बनेगी योगी सरकार, मिलेंगे ढाई हजार प्रति माह; 12वीं के आगे पढ़ाई में भी मदद

 उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार कोरोना के अलावा अन्य कारणों से भी अनाथ होने वाले बच्चों का सहारा बनेगी। इसके लिए सोमवार को कैबिनेट ने उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के अंतर्गत

दबंग प्रभारी प्रधानाध्यापक ने शिक्षामित्र को दौड़ाकर सरिया से पीटा

 रायबरेली: यूपी के रायबरेली जनपद से एक ऐसा चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसको सुनकर हर कोई हैरान हैं

बेसिक शिक्षा में विभागीय नियमों को दरकिनार कर अध्यापकों को दिए गए पसंदीदा विद्यालय

 मऊ। बेसिक शिक्षा विभाग में विद्यालयों पर अध्यापकों की संबद्धता का प्रावधान नहीं है लेकिन इसके बावजूद एक खंड शिक्षा अधिकारी ने दो ब्लाकों में अपने कार्यकाल के दौरान कई अध्यापकों को उनकी सुविधा के अनुसार मनपसंद विद्यालयों पर संबद्ध कर दिया। एक ही विद्यालय से तीन तीन अध्यापकों को दूसरे विद्यालयों में संबद्ध कर दिया गया। इससे कई विद्यालयों पर अध्यापकों की कमी हो गई और विद्यालयीय कार्य प्रभावित हुए।

ज्ञापन:- परिषदीय शिक्षक एवं शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका मूल एवं E-सेवा पुस्तिका,मानव सम्पदा की जिम्मेदारी संविदाकर्मियों से विमुक्त कर परिषदीय कर्मचारियों को हस्तगत करने के सबन्ध में.....

 परिषदीय शिक्षक एवं शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका मूल एवं E-सेवा पुस्तिका,मानव सम्पदा की जिम्मेदारी संविदाकर्मियों से विमुक्त कर परिषदीय कर्मचारियों को हस्तगत करने के सबन्ध में.....